गिरिडीह:डीलर एसोसिएशन करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल
गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखंड
की बैठक गुरूवार को जामतारा पंचायत के
करिहारी में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चन्देश्वर महतो
की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल ने कहा कि पूरे राज्य के
पीडीएस दुकानदार पहली जनवरी से राशन उठाव बंद
करने जा रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार,सभी ने हमारी लगातार अवहेलना कर रही है।
कहा कि पत्र के माध्यम से लगातार सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया।आज देश की 5 लाख 38 हजार पीडीएस दुकानदार अपने फटेहाल में जी रहे हैं और भूखमरी के कगार पर हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नये नियम लागू करके हमसब को परेशान कर रही है,वर्तमान में 1 रुपए का जो कमीशन मिल रही है वह चार चार महीने तक कमीशन नहीं दी जाती है।इसलिए जब तक भारत सरकार और राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान राशन वितरण बंद
रहेगा साथ ही 16 जनवरी 2024 को देश के 5 लाख
38 हजार पीडीएस दुकानदार दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे।
जिन मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदार बैठक किये उसमें प्रति क्विंटल अनाज में 300 रूपया कमीशन देने या 30000 हजार रूपए वेतन देने,वहीं
अनुकम्पा के नियमों को पुर्व की भांति लागू करने,
कोरोना काल में बांटे गए पीएमजीकेवाई का 10 से 13 माह का बकाया कमीशन का भुगतान शीघ्र करने,कोरोना काल में डीलरों से खरीदे गये जूट बोरा का भुगतान करने,ईपोश मशीन को टु जी के जगह 5 जी
करने,प्रशासन द्वारा डीलरों का शोषण करना बंद करने
आदि शामिल है।
इस बैठक में डीलर एसोसिएशन के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो उपाध्यक्ष नारायण मंडल व केदार प्रसाद बरनवाल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर राणा मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जायसवाल,महेश रजक,अब्दुल गफ्फार,नीलकंठ रजक,सायरा बानो, यशोदा देवी,लिलो दास,हीरामणि नायक,हुलास प्रसाद महतो,कोकीलचंद महतो,उपेंद्र प्रसाद महतो,रेखा देवी, रवीन्द्र अग्रवाल,अमृत रविदास,बालेश्वर किस्कू,मुख्तार अहमद,भुवनेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे।
Dec 30 2023, 14:52