*कृषि भवन अहिमाने मिलेट्स यानी 'श्री अन्न' के प्रति जागरूकता को बढ़ावा*
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र कृषि भवन अहिमाने में यूपी मिलेट्स विकास रेसीपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि मोटे अनाज के प्रति किसानों एवं आम जनमानस को जागरुक किया गया।
दरअसल मिलेट्स कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन अहिमाने मिलेट्स यानी 'श्री अन्न' के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत न केवल मिलेट्स से बनने वाली रेसिपीज को बढ़ावा दिया जाएगा,बल्कि उनके बारे में जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
प्रदर्शनी में शामिल किसानो ने स्टाल लगाये और अपने अपने योजनाओं को प्रदर्शित किया तो कुछ किसानों ने मोटे अनाज से तैयार किए गए व्यंजन को मुफ्त में खिलाया और साथ ही मोटे अनाज के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारें मे भी जानकारी दी। मिलेट्स कार्यक्रम में स्टाल पर अच्छा व्यंजन तैयार करने वालों को आज शनिवार को पुरस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम में महिलाओ और किसानों द्वारा स्टाल पर बनाए गए व्यंजन में बाजरा की कचौड़ी,बाजरा की जलेबी, ज्वार का लडडू,कुट्टू के आंटा की पकौड़ी, सांवा की खीर,रामदाना की टिक्की, सांवा के चावल की इडली व खीर,रागी का कबाब,कुट्टटू के हलुआ का स्वाद लिया गया। रागी का विस्किट,ब्रेड, बाजरा-ज्वार की नमकीन भी खरीदारी लोगों ने किया। इस योजना के अंतर्गत अब तक मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए गए है,मगर अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे प्रदेश वृहद स्तर पर आमजन द्वारा प्रयोग में लाए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया है।
मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के चलते सभी जिलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बल्कि इसे छात्रों के करिकुलम में भी शामिल किया जा रहा है,हालांकि उससे पहले शिक्षकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। भारत विश्व में मिलेट्स एक्सपोर्ट्स के लिहाज से दूसरे पायदान पर है और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि भारत को आगामी वर्षों में 'नंबर वन' मिलेट्स एक्सपोर्टर कंट्री' के रूप में जाना जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा प्रदेश भऱ में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का व्यापक अभियान चलाया गया है,मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए मेले लगाए जाएंगे। उनमें मुख्य तौर पर स्कूली छात्र- छात्राओं,अभिभावकों और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा।
अंत में जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने सभी अधिकारियों,पत्रकार बन्धुओं और किसान भाईयों एवं बहनों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशालय,कृषि भवन लखनऊ/टीएफओ अयोध्या मण्डल,उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ जेबी सिंह,कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया,डॉ अतुल सिंह वैज्ञानिक, किसान और कृषि विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद।

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र कृषि भवन अहिमाने में यूपी मिलेट्स विकास रेसीपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि मोटे अनाज के प्रति किसानों एवं आम जनमानस को जागरुक किया गया।
दरअसल मिलेट्स कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन अहिमाने मिलेट्स यानी 'श्री अन्न' के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत न केवल मिलेट्स से बनने वाली रेसिपीज को बढ़ावा दिया जाएगा,बल्कि उनके बारे में जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
प्रदर्शनी में शामिल किसानो ने स्टाल लगाये और अपने अपने योजनाओं को प्रदर्शित किया तो कुछ किसानों ने मोटे अनाज से तैयार किए गए व्यंजन को मुफ्त में खिलाया और साथ ही मोटे अनाज के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारें मे भी जानकारी दी। मिलेट्स कार्यक्रम में स्टाल पर अच्छा व्यंजन तैयार करने वालों को आज शनिवार को पुरस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम में महिलाओ और किसानों द्वारा स्टाल पर बनाए गए व्यंजन में बाजरा की कचौड़ी,बाजरा की जलेबी, ज्वार का लडडू,कुट्टू के आंटा की पकौड़ी, सांवा की खीर,रामदाना की टिक्की, सांवा के चावल की इडली व खीर,रागी का कबाब,कुट्टटू के हलुआ का स्वाद लिया गया। रागी का विस्किट,ब्रेड, बाजरा-ज्वार की नमकीन भी खरीदारी लोगों ने किया। इस योजना के अंतर्गत अब तक मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए गए है,मगर अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे प्रदेश वृहद स्तर पर आमजन द्वारा प्रयोग में लाए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया है।
मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के चलते सभी जिलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बल्कि इसे छात्रों के करिकुलम में भी शामिल किया जा रहा है,हालांकि उससे पहले शिक्षकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। भारत विश्व में मिलेट्स एक्सपोर्ट्स के लिहाज से दूसरे पायदान पर है और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि भारत को आगामी वर्षों में 'नंबर वन' मिलेट्स एक्सपोर्टर कंट्री' के रूप में जाना जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा प्रदेश भऱ में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का व्यापक अभियान चलाया गया है,मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए मेले लगाए जाएंगे। उनमें मुख्य तौर पर स्कूली छात्र- छात्राओं,अभिभावकों और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा।
अंत में जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने सभी अधिकारियों,पत्रकार बन्धुओं और किसान भाईयों एवं बहनों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशालय,कृषि भवन लखनऊ/टीएफओ अयोध्या मण्डल,उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ जेबी सिंह,कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया,डॉ अतुल सिंह वैज्ञानिक, किसान और कृषि विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद।

सुल्तानपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ को लेकर
असमंजस में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी। दोनों संगठन के एक ही नाम और एक ही संगठन के पते से असमंजस में
बीएसए ने जारी किया पत्र।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि शासन ने केवल मान्यता प्राप्त संगठन के अभ्यावेदनों पर विचार करने और उन्ही के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के लिए दिया है निर्देश।
ऐसे में वैध और अवैध पंजीकृत संगठन की पुष्टि हुए बिना अग्रेतर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं वहीं बीएसए का पत्र जारी होते ही दोनो ही संगठन मुखर हो चले हैं।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि आज जब एक ही मंच से शिक्षकों की प्रताड़ना को लेकर दोनो संगठन आवाज उठा रहे हैं तो ऐसे में बीएसए की मंशा है कि दोनो संगठन फिर से अलग हो जाएं।
दरअसल 27 दिसम्बर को सुल्तानपुर में दोनो ही शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने अपने- अपने संगठन के पैड पर एडीएम प्रशासन को शिक्षकों के गतिमान पदोन्नति प्रकिया के संदर्भ में ज्ञापन दिया था और जब यह दोनो ज्ञापन बीएसए दीपिका चतुर्वेदी को प्राप्त हुए तो दोनो संगठनों के पैड तो अलग अलग थे लेकिन दोनो ही संगठन के पैड पर प्रिंट संगठन का नाम और पता एक ही था।
इसको देखते ही बीएसए ने संगठनों के वैध और अवैध के संदर्भ में तत्काल पत्र जारी कर अपनी असमंजता व्यक्त की तब से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
*50 हजार कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या,वाहनों की व्यवस्था हुई सुनिश्चित*
जिला प्रभारी मीना चौबे व जिलाध्यक्ष डां आरए.वर्मा ने बताया कि जनपद से 50 हजार कार्यकर्ताओं को अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री की जनसभा में ले जाने के लिए सैकड़ों बसों व एक हजार चार पहिया वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं।
प्रत्येक वाहनों पर वाहन प्रमुख भी नियुक्त किए गए हैं।आगे बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,बस स्टेशन के लोकार्पण के साथ 18 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
कार्यकर्ताओं को रैली में जाते समय कोई दिक्कत न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।इसौली विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए लंच पैकेट व पानी की व्यवस्था सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित अन्य चार विधानसभाओं में लंच पैकेट व पानी की व्यवस्था विधायकों व ब्लॉक प्रमुखों के माध्यम से सुनिश्चित की गई है।
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यकर्ता सवेरे 8 बजे शक्तिकेंद्रों व ग्राम पंचायतों से वाहनों द्वारा अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे।कूरेभार के आगे जमौली बार्डर पर जनसभा के संयोजक आनंद द्विवेदी, सुनील वर्मा,विधानसभा के संयोजक व सहसंयोजक सहित एक दर्जन कार्यकर्ता वाहन प्रमुखों से मिलकर व्यवस्था आदि सुनिश्चित कर वाहनों को अयोध्या धाम की ओर रवाना करेंगे।
सुलतानपुर 29 दिसम्बर/कृषि भवन अहिमाने में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 दिवसीय जनपद स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023-24 उ0प्र0 पुनरोद्धार (राज्य सेक्टर) योजनान्तर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख दूबेपुर अखिल प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया तथा उनके द्वारा मेलों में लगी स्टॉलों का अवलोकन भी किया गया।
उन्होंने मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशालय (बाढ़ोयो0),कृषि भवन लखनऊ/टीएफओ अयोध्या,मण्डल अयोध्या,उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह,वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 जे0बी0 सिंह, कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया,डॉ0 अतुल सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सहित विकास खण्डों से 300 किसान एवं विभाग के 100 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अंत में जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं, किसान भाईयों एवं बहनों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया।
*अयोध्या की बेटी आकांक्षा ने अमेरिका में शुरू किया स्टार्टअप*
*अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई के बाद विश्व की प्रतिष्ठित कंपनियों में की नौकरी*
*अयोध्या जिले के पूरे मेदई सिंह की निवासी है आकांक्षा सिंह*
*आकांक्षा ने बैकड्रॉप (Backdrop) Startup से अमेरिका में भी बनाई पहचान*
*विश्व प्रसिद्ध Forbes मीडिया कंपनी ने Forbes 30 Under 30 में शामिल किया आकांक्षा का नाम*
उत्तर प्रदेश अयोध्या जिले की बेटियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि हौसला और हिम्मत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है,और यदि सच्ची लगन और परिश्रम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। इंटरनेशनल शहर की ओर अग्रसर भगवान श्रीराम की नगरी रामनगर अयोध्या जिले की तहसील सोहावल के छोटे से गांव पूरे मेडई सिंह में आकांक्षा सिंह ने इंटरनेट,बिजली के अभाव में भी सफलता हासिल कर विश्व शक्ति अमेरिका में अपना परचम लहराया है।
*यूपी की रहने वाली है आकांक्षा,कम संसाधनों से शुरू की प्रारम्भिक शिक्षा* बेटी आकांक्षा सिंह की शिक्षा अयोध्या जिले के एक कस्बे में स्थित साकेत शिक्षा निकेतन रानी बाज़ार व गुरुनानक अकादमी में हुई है। इसके बाद ही माता पिता के साथ पर राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में दाखिला हुआ।
आकांक्षा सिंह बताती है कि गाँव के जीवन से शहर के स्कूल में स्थानांतरित होना शुरू में कठिन था,लेकिन मैंने चुनौतियों पर विजय प्राप्त की और शीर्ष छात्रों में से एक बनकर उभरी। उन्होंने ने स्कूल में कैप्टन बनने के साथ साथ लगातार पुरस्कार अर्जित भी किया।जिनमें ऑल राउंडर ऑफ द ईयर,बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर,मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट 96.6% अंक हासिल किया और 1 2वी में लखनऊ यूपी में उच्चतम रैंकिंग हासिल करते हुए 94% फीसदी अंक हासिल किया।
*शून्य से शिखर तक चुनौती भरा रहा अमेरिका पहुंचने का आकांक्षा का सफर* आकांक्षा ने बताया कि गुरु नानक अकादमी ने मुझे गाँव के बाहर का जीवन दिखाने में मदद की,लेकिन जब तक मैं लखनऊ और दिल्ली में अपने चचेरे भाइयों से नहीं मिली थी,तब तक मुझे शिक्षा,जीवन की गुणवत्ता और हमारे घर में संसाधनों की कमी में अंतर का एहसास नहीं हुआ। इन्ही चुनौतियों से प्रेरित होकर, मैंने अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह व माता स्वर्गीय ऊषा सिंह के अथक प्रयासों को देखते हुए प्रयास करने से हार नही मानी। अंततः कई वर्षों सँघर्ष के बाद मुझे अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी मे दाखिला मिल गया।
28 दिसंबर 2030 को खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती सुमन यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआईओएस श्री जटाशंकर यादव ने फीता काटकर एवं वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस कर खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती पल्लवी सिंह एवं श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, कबड्डी, रेस (दौड़ )बंधक दौड, नींबू चम्मच दौड़ ,मेढक दौड़ ,जिसमें वॉलीबॉल में रेड हाउस विजय रहा जिसकी कैप्टन समृद्धि चतुर्वेदी थी। कबड्डी में ब्लू हाउस विजय रहा।इसकी कैप्टन जैनब बानो थी।
नींबू चम्मच रेस में जूनियर वर्ग में प्रथम सगुन सोनकर, द्वितीय भूमि गुप्ता, तृतीय स्थान वैभवी, पैर बंधक रेस प्रथम स्थान बुशरा खान, दूसरा स्थान छाया पाल , तृतीय स्थान आयुषी पांडे । मेंढक रेस प्रथम कविता और भूमि , द्वितीय स्थान वैभवी, अल्फिया , तृतीय स्थान aadaya तिवारी और बुशरा खान और रेस में प्रथम कीर्ति मौर्य , द्वितीय स्थान साजिया बानो तृतीय स्थान पर रिया अग्रहरि ।सीनियर वर्ग में 200 मीटर रेस में प्रथम वंशिका द्वितीय स्थान जीनत बानो , तृतीय स्थान श्रद्धा यादव । कूद में प्रथम आंचल तिवारी ,सेकंड आंचल गुप्ता , तृतीय स्थान निक्की /श्रुति पांडे बांधक रेस में आंचल तिवारी और श्रुति पांडे प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान रिया अग्रहरि तृतीय स्थान साक्षी मौर्य। 29 /12 /2030 को वॉलीबॉल एवं कबड्डी टीम के कप्तान को खिलाड़ी सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया । उपयुक्त सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सुल्तानपुर,जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह को कर्मयोगी उपाधि से सम्मानित किया है। नगर पालिका पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह को जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विजय प्रताप सिंह व उनके संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर रहने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया।
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर फूड सेफ्टी, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग,टेक्नोलॉजी इनफारमेशन विभाग समय सीमा के अन्दर तथा आबकारी विभाग के 01 प्रकरण समय सीमा के बाद पोर्टल पर लंबित होने के सम्बन्ध में आबकारी अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 28 लाख की रिकवरी बाकी है,जिसके कारण अदेयता प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को निरस्त करने की कार्यवाही किये जाने तथा पोर्टल की मानीटरिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पीएमईजीपी0 एवं ओ0डी0ओ0पी0 में जनपद में आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंकों में लक्ष्य से तीन गुना आवेदन पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक स्वीकृत/वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। शेष बैंक स्तर से लंबित है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को प्रेषित पत्रावलियों की स्वीकृत/वितरण कार्यवाही बैंक स्तर से करायें, जिससे लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। जनपद में 21 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिये तैयार 140 इकाई रेडी है।
36 इकाईयों द्वारा पोर्टल पर भूमि की आवश्यकता प्रदर्शित की गयी, जिसमें 36 इकाईयों को भूमि का विकल्प दे दिया गया है। निजी उद्यानिक पार्कों के विकास की योजना लागू की गयी है, जिसमें 10 एकड़ से 50 एकड़ तक प्रस्ताव/आवेदन भूमि के स्वामित्व के कागज एवं आगणन सहित जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुलतानपुर को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मिनी औद्योगिक आस्थान बुढ़ाना कादीपुर में 1 से 35 प्लाट रिक्त है, जिसका क्षेत्रफल 3680.85 वर्गमीटर है भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 650 आवेदन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि औद्योगित संगठनों एवं उद्यमियों से अधिक से अधिक आवेदन कराने हेतु अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0आई0डी0ए0 अयोध्या, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग संखवार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर विकास भवन पहुंचे प्रतिभागी छात्र-छात्राएं। बॉक्सिंग दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 नन्हे मुन्ने बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी ने मेडल पहनकर किया सम्मानित। हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने और विश्व पटल पर भारत का परचम लहराने का बच्चों ने लिया संकल्प।
Dec 30 2023, 12:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
87.0k