/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन Raibareli
डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव यूफोरिया का आयोजन किया गया।

 वैदिक परंपरा के अनुसार हवन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख मनप्रीत सिंह छाबड़ा रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में तरुणा छाबड़ा अध्यक्षा प्रियदर्शिनी क्लब एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में 

राजेश कुमार महाप्रबंधक परिचालन एन टी पी सी, स्नेहा त्रिपाठी प्रबंधक मानव संसाधन, एव बालकृष्ण प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रहे।

 प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।डी ए वी के छात्रों ने गणेश वंदना की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए दयानंद सरस्वती की संपूर्ण जीवन चरित्र को दयानंद कथा के द्वारा प्रस्तुत किया गया राजस्थानी मिट्टी की महक को लिए हुए कालबेलिया डांस प्रस्तुत किया।

 इसके पश्चात मोबाइल के दुष्परिणामों को प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने माइम एक्ट प्रस्तुत किया तत्पश्चात पुराने और नए गानों का फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। अगली प्रस्तुति में हमारी संस्कृति और संस्कार विषय पर एक रामायण नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा म्यूजिकल योग की अद्भुत प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने खूब सराहा।

सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को दिखाते हुए एक अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया गया फिर भारत के भिन्न-भिन्न प्रदेशों की झलकियां को लेते हुए अतुल्य भारत कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। पंजाब की मिट्टी की महक को लिए हुए कक्षा 11 के छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर भांगड़ा नृत्य हुआ। नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों ने एक बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

सुर संगम के माध्यम से सूफी संगीत को पेश करके जैसे वहां बैठे हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार से विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के मार्ग पर चल रहा है।

 मुख्य अतिथि ने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही । इस अवसर पर लता सिंह प्रधानाचार्या डी ए वी कोरवा अमेठी एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

पत्रकार वीरेंद्र सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रायबरेली। पत्रकारों के बीच में ताऊ जी के नाम से मशहूर रहे वीरेंद्र सिंह की स्मृति में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रायबरेली क्लब में किया गया। रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार, समाजसेवी, शिक्षाविद्, राजनेता ने पहुंचकर स्वगीर्य वीरेंद्र सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया।

प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनको याद करते हुए कहा कि उनकी सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वीरेंद्र सिंह का कोई सानिध्य नहीं था। मेरी तरफ से परिवार को जो भी आवश्यकता होगी वह करने का प्रयास करूंगा।

राणा बेनी माधव स्मारक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वीरेंद्र जी का जैसा नेचर था, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षाविद डाॅ शशिकांत शर्मा ने कहा कि परिवार के साथ हम हैं और आगे भी रहेंगे। समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके कामों को देखते हुए कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा कि वीरेंद्र सिंह का जाना हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनका स्वभाव और नेचर बहुत ही अच्छा था। जितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि खबरों का इंट्रो बनाना और उसको लिखने की कला बहुत ही बेहतर थी। शिव प्रसाद ने कहा कि दादा की खबरों की पकड़ और तथ्य हम लोगों के लिए रिसचर् का पेपर रहता था। उनकी खबर पूरी तथ्यों के साथ में लिखी जाती है।

शिक्षक श्याम सुंदर पाण्डेय ने कहा कि दादा की खबरों को लेकर सजगता और उनका सूत्र बहुत ही मजबूत रहता था। पत्रकार अनुज अवस्थी ने उनके साथ किए गए कामों को याद करते हुए कैफी आजमी का षेर पढ़ा यूं तो सदा दहर में रहने आता नहीं कोई, जैसे आप गए हो वैसे भी जाता नहीं कोई... करते हुए उनको याद किया। कायर्क्रम का संचालन हरीषानन्द मिश्र ने किया।

स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, राजपाल सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीके शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, सभासद एसपी सिंह, सुनील श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह तनेजा, बलजीत सिंह मोंगा, रोहित मिश्रा, अखिल श्रीवास्तव, हीरालाल कनौजिया, पिंकू शुक्ला, बृजेंद्र शरण गांधी, विजय रस्तोगी, अनिल मिश्रा, पूनम तिवारी, एडवोकेट नागेंद्र सिंह, ओम सिंह, राजेश शुक्ला, बब्लू त्रिवेदी, उपेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, शशांक पटेल, उमेश सिंह, रजनीश सिंह, उमेश प्रताप सिंह, गोविंद चैहान, राजीव षाडंगी, आदित्य बाजपेई, रामजी श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, बृजेश कुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार, नीलम यादव, बबलू सिंह, धीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्रा, संदीप पाण्डेय, अभय सिंह, सुशील सिंह आदि उपस्थित रहे।

*मीनू के विपरीत खाना बनाने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल*

रायबरेली।शिवगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवा में गुटबंदी के चलते शिक्षकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।गुरुवार दोपहर उस समय विद्यालय में हड़कंप मच गया जब 112 पुलिस पहुंच गई l

अनुदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तारा वर्मा पर मीनू के विपरीत रोटी दाल की जगह दाल चावल बनवाने का आरोप लगाया कहा बच्चों को दाल चावल खिला दिया और खुद के लिए स्पेशल सब्जी रोटी बनवा ली।बच्चों के विरोध पर रोटियां फिकवा दिया।

आरोप लगाया कि रसोईया रीता यादव से प्रअ ने साठ गांठ कर अपने लिए रोटी बनवाई और विरोध पर रसोईया रोटियां फेंक दी और अपने पति को बुलाकर बच्चों को गालियां दिलवाई।वहीं इंचार्ज प्रअ तारा वर्मा ने फोन पर बताया कि गैस लीकेज के कारण गुरुवार को रोटी दाल की जगह दाल चावल बना था l

160 बच्चों के सापेक्ष उपस्थित 100 बच्चों ने खाना खा लिया था l फिर रसोइयों ने रोटी भी बना ली जिसका वीडियो अनुदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बनाकर वायरल कर दिया और बच्चों को बहका दिया।विद्यालय पहुंचे रसोइया रीता यादव के पति बृजेश ने अपनी पत्नी को डाट रहा था कि अनुदेशक ने उस पर बच्चों को गालियां देने का आरोप लगाकर भगा दिया और 112 पुलिस बुला ली l

उन्होंने अनुदेशक पर करीब आठ माह से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया कहा इसकी शिकायत डीएम से करेंगी।मौके पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची।

*एमडीएम राशन चोरी के मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई*

रायबरेली। जिले में शिक्षा महकमे के ज़िम्मेदार सूबे के सीएम व तेज तर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की किरकिरी कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के बाहर से लगभग एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर कई वीडियो जमकर वायरल हुई जिनमें एक प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय से अपनी निजी स्कूटी से एमडीएम का राशन घर ले जा रहे थे।

ग्रामीणों ने गुरु जी को पकड़ कर हंगामा करते हुए राशन चोरी जैसे गम्भीर आरोप लगाये तो आरोपी शिक्षक ने माफी मांगनी शुरू कर दी।आरोपी शिक्षक द्वारा माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा महकमे की जमकर किरकिरी हुई। इतनी किरकिरी के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी का ढुलमुल रवैया भी सामने आया।

अपनी कार्यशैली के कारण अक्सर विवादों में रहजे वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी ने इस मामले में भी विभाग की किरकिरी कराई, छुट्टी स्वीकृत करने का एप बन्द होने के बावजूद आरोपी शिक्षक को छुट्टी पर भेज दिया गया, बीईओ के इस रवैये से विभाग की किरकिरी हो रही है।

ग्रामीणों ने कार्यवाही न होने पर आलाधिकारियों से शिकायत की बात कही है। मामले के बाबत जब बीईओ के के त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक छुट्टी से वापस आ गए हैं, जांच रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र की उच्चाधिकारियों को अग्रेषित की जाएगी, मामला गम्भीर है, कार्यवाही की जाएगी।

*बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोका*

रायबरेली।लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक के निरीक्षण के दौरान भी नदारद रहने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोक दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जारी आदेश में बताया कि उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रोहनिया के सहायक अध्यापक अमरजीत कुमार भारती खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित रहे और कोई भी सूचना भी नही दी।

बीएसए में उनका दिसम्बर माह का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

*महिला शिक्षक संगठन को सरकार से मिली मान्यता*

रायबरेली।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारणी का प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को बीएसए और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। महिला संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी से शिष्टाचार भेट किया क्योंकि महिला शिक्षक संघ को सरकार (शासन) द्वारा बहुत ही कम समय लगभग दो वर्ष में ही मान्यता प्रदान की गई है। जिसके उपलक्ष्य में कार्यालय के समस्त अनुभाग,पटल में मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया गया एवम् खुशियां व्यक्त की गई।

जिलाध्यक्ष सरिता नागेंद्र ने समक्ष महिला शिक्षिकाओं को संगठन के प्रति समर्पित होकर जनपद के समस्त ब्लॉकों में कार्यकारिणी गठित कर संगठन की मजबूती हेतु सभी को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर संगठन की महामंत्री अंजू यादव, अर्चना मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक वर्मा , मंडल महामंत्री नीतू वर्मा, अनिता प्रियदर्शी, मधु सिंह, मालती मौर्या, आरती विश्वकर्मा, सारिका मौर्या, सरिता यादव, डाक्टर बीना मिश्रा, प्रीति वर्मा, वंदना भारती आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

चोरों के खिलाफ एक्शन में दिखी भदोखर पुलिस

रायबरेली।भदोखर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।ये दिन में घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। उनके पास से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और हथियार बरामद किए गए। आरोपियों ने सात घटनाएं करना स्वीकार किया है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भदोखर,गुरुबख्शगंज व सरेनी क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की कई घटनाएं हुईं।

रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया।भदोखर पुलिस व एसओजी की टीम ने भदोखर क्षेत्र के बेहटापुल के पास से आरोपी तानसेन अनिल व उमेश कुमार निवासी गुमदापुर मजरे भीरा गोविंदपुर लालगंज को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 16 हजार रुपए नगद,एक इन्वर्टर,13 मोबाइल,एक नथुनी,चार पायल,एक हाफ पेटी,चार कलाई घड़ी,दो दीवार घड़ी,एक तमंचा, एक कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने भदोखर व गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्रों में तीन-तीन चोरियां की थी।वहीं सरेनी में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था।आरोपी दिन में बंद घरों की रेकी करके रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।एसपी ने बताया कि आरोपी तानसेन पर अलग-अलग थानों में कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।वहीं आरोपी अनिल पर सात व उमेश पर कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं।

चोरों को पकड़ने में भदोखर थानेदार शिवाकांत पांडे,एसओजी प्रभारी संजय सिंह,सर्विलांस प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह,एसएसआई दयानंद तिवारी,एसआई करुणा शंकर तिवारी,एसआई कपिल चौहान सहित कुल 21 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जिले में यूपी बोर्ड के 108 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी

रायबरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी है।इसके साथ ही परीक्षा की हलचल तेज हो गई है। बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई जाएंंगी। इस बार 70793 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

जिला कमेटी की ओर से प्रस्तावित 108 बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 27 दिसंबर को जारी हो गई है। इस बार जिले में 108 केंद्रों पर परीक्षा होगी। अभी भी इनमे कुछ परीक्षा केंद्र काटने से विद्यालय संचालक परेशान हैं।

परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं। घोषित स्कीम में प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होंगी। 22 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी।

वहीं इंटर के सैन्य विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली और हिंदी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। नौ मार्च को परीक्षाएं समाप्त हाेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

जिले की स्थिति

परीक्षा केंद्र -108

70793 - कुल परीक्षार्थी

30710 - इंटर के परीक्षार्थी

40083 - हाईस्कूल के परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा 2023 पर एक नजर

परीक्षा केंद्र- 118

हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 41,833

इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 32,052

कुल परीक्षार्थी -73935

इस वर्ष घटे परीक्षार्थी-3142

घटे परीक्षा केंद्र-10

जिला विद्यालय का फोन रहा स्विच ऑफ

जिले में परीक्षा की हो रही तैयारियों के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो सकी। उनका फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा था।

विभागीय बाबू नही उठा रहे फोन

कई वर्षो से परीक्षा विभाग में डटे बाबू भी उदासीन हो गए हैं। परीक्षा विभाग देख रहे बाबू जयेंदु मिश्र से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा।

बन्द कमरे में ताश खेलने का वीडियो वायरल

डलमऊ,रायबरेली।बन्द कमरे में ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म, मेटा, एक्स व तमाम व्हाट्सप ग्रुप में रविवार सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन युवक ताश के पत्ते खेलते नजर आ रहे हैं। बन्द कमरे में बनाये गए वीडियो के स्थान की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में एक युवक उसी कमरे से मोबाइल गुम हो जाने की बात कहता हुआ सुनाई दे रहा है, तो दूसरा युवक उसके प्रतिउत्तर में मोबाइल खो जाने और अफसोस जताया रहा है।हालांकि कई प्लेटफार्म पर इसको डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि बन्द कमरे के अंदर कुछ युवक ताश खेल रहे थे, युवकों की शिनाख्त कर मामले में जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत,पत्रकारों में शोक की लहर

रायबरेली।भदोखर थाना क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर लगे गिट्टी के ढेर पर बाइक फिसलने से बाइक सवार पत्रकार की मौत हो गई । रविवार दोपहर बाइक सवार पत्रकार वीरेंद्र सिंह अपने गांव पितम्बरपुर से दूलागंज से वापस आ रहे थे।

परमानपुर गांव के निकट पहुंचते ही हाईवे पर गिट्टी का छोटा सा ढेर लगा हुआ था। जिससे बाइक बगल में पहुंचते ही बाइक फिसल गई। इतने मे वह गिर गए। बाइक सवार के गिरते ही स्थानीय व राहगीरों ने पत्रकार को उठाने का प्रयास किया,लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी नाजुक हालत को देखते हुए लोगो ने परिजनो को सूचना दी।

सूचना पर पहुचे परिजन व स्थानीय लोगो ने आनन फानन गंभीर रूप से घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचया। जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगो की माने तो पीएनसी द्वारा की गई लापरवाही से एक पत्रकार की जान चली गई।स्थानीय लोगो ने बताया की पीएनसी द्वारा खंभा जाम करने के लिए सीमेंट में मिक्स कर गिट्टी का छोटा ढेर हाईवे पर न लगा होता तो यह हादसा न होता।

हादसा होने के बाद स्थानीय लोगो मे पीएनसी के खिलाफ काफी रोष व्याप्त रहा। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।