/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद Nawada
झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

अकबरपुर थाना अंतर्गत एक झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था जिसका अपघटन(गलना) होना शुरू हो चुका था।SDPO रजौली एवं SHO अकबरपुर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं मामले को गंभीरता से लिया।

घटनास्थल से बरामद माचिस एवं बीड़ी पर अंकित जगह को आधार मान पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि यह घटना मेले में काम कर रहे एक मजदूर की है,जिसकी करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी।

मेला मालिक तथा प्रबंधक ने पुलिस से बचने के लिए इसके शव को झाड़ी में छिपा दिया था।चौकस नजर एवं त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए एसडीपीओ रजौली तथा थानाध्यक्ष अकबरपुर ने इस घटना का 24 घंटे के अंदर सफलपूर्वक उद्भेदन किया।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

भोला बिगहा प्रीमियर लीग शॉट बाउंड्री नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट मे रेपुरा की टीम बनी विजेता

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के ग्राम भोला बिगहा में भोला बिगहा प्रीमियर लीग शॉट बाउंड्री नाईट मैच क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रेपुरा की टीम विजेता और सरतकीया की टीम उप विजेता रही। 

आयोजक राहुल और टिंकू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32टीम भाग लिया था। मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिला अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष उदय यादव और जिला राजद महिला अध्यक्ष रेणु सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने अपने संबोधन में दोनों टीमों को अच्छी खेल खेलने के लिए हौसला अफजाई किए और बधाई दिए साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए लगन और मेहनत से हर क्षेत्र में संघर्ष करने की बाते कहीं।

कैथीर के लोगों के आग्रह पर खेल मैदान भी बनाने की बात कही। 

मौके पर उपस्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष हिसुआ दोना के पूर्व मुखिया रामानुज प्रसाद, वार्ड सदस्य जाहिद अकरम,वार्ड पार्षद उदय बाला, आयोजन में सहयोग करने वाले रणविजय कुमार (शिक्षक) सुबोध राणा,कपिल चौहान, शैलेश स्क्सेना, सुरेश चौहान, अमित रंजन, सतेंद्र यादव, अयोध्या प्रसाद, इंद्रदेव यादव , रामानंद सिपाही,संजीत, संदीप, जंगबहादुर, बिहारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

24 घंटे के अंदर 17 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 17 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि 27 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 07, हत्या के प्रयास में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 09, कुल 17 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 46 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 50 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03, ट्रैक्टर 02, भट्टी विनष्ट 01, महुआ घोल विनष्ट 10 लीटर एवं तसला 02 बरामद किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

अज्ञात अधेड़ का शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में पथ किनारे अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। 

सूचना मिलने पर पहुंची मिर्जापुर टीओपी पुलिस ने शव बरामद कर पहचान का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को शीतगृह में रखा जायेगा। 

बताया जाता है कि सुबह स्थानीय लोगों की नजर पथ किनारे शव पर पड़ते ही सूचना स्थानीय टीओपी पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया। समझा जाता है कि हत्या कहीं और कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। 

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होने की संभावना है। यह हाल तब है जब अपराध व अपराधी पर काबू पाने के लिए नगर में छह टीओपी की स्थापना की गयी है। बावजूद शव के बरामद होने से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों को पुलिस का भय है ही नहीं। पांच दिनों के अंदर महिला समेत छह की हत्या इसके ज्वलंत उदाहरण हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

मौसी के घर आये युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव मे मौसी के घर आये युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक मौसी के घर छठी पूजन समारोह में आया था। 

शव बरामद होने की सूचना के बाद ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

बताया जाता है कि बलिया गांव के सुरेश चौधरी के घर छठी पूजन को ले संबंधियों को आमंत्रित किया गया था। मृतक 36 वर्षीय गया जिला फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के करियारपुर गांव के विनेश्वर चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी मौसी के घर आया था। सुबह बलिया गांव के पथ किनारे शव पर नजर पड़ते ही गांव में सनसनी फैल गयी। 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

मौके पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने विस्तृत जांच आरंभ की है। 

हत्या के बाद शव को वाहन से कई बार कुचले जाने के कारण शव क्षत विक्षत पाया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नगर में बालू माफियाओं द्वारा की गयी गोलीबारी से मची अफरातफरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठी उंगलियां

*

नवादा : नगर के बुधौल बस स्टैंड के पास बालू माफियाओं द्वारा की गयी गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गयी। गोलीबारी की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हांलाकि स्ट्रीट बज्ज इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो झूठ नहीं बोलता। 

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस के कार्यकलापों की पोल खुल गईं है। आये दिन हत्या, लूटपाट, बालू- दारू की तस्करी, वाहन चोरी, झपट्टा मार गिरोह के कारनामे से जिलावासी परेशान हैं ही? अब एक नयी घटना के सामने आने के बाद लोग बहुत ही चिंता में हैं। 

नगर के जमुआंवां बालू घाट पर गोलीबारी की घटना के बाद नयी घटना से बालू ठेकेदारों के लिए एक नयी मुसिबत सामने आ खड़ा हुआ है। ऐसे में कहीं दोनों पक्ष आमने सामने हुआ तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। बावजूद पुलिस की चुप्पी लोगों के समझ से बाहर की बात है। 

जिले में बढ़ते अपराध व अपराधियों के काले कारनामों से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं अपराधियों की मिलीभगत पुलिस के साथ है। बरना चौबीस घंटे गश्त का दावा करने वाली पुलिस आखिर है कहां।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिया जायेगा उपकरण : जिलाधिकारी

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी। वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित/सेरेब्रल पाल्सी/लकवाग्रस्त हैं, को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा।

     

उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/ वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है ।जिससे की ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स /कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।

   

सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को नवादा को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

  

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शहीद व शहादत के अपमान पर भड़के राष्ट्र भक्तों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंचे दारोगा हुए कोपभाजन के शिकार

नवादा :- जम्मू कश्मीर में शहीद चंदन की चिता की आग अभी ठंडी हुई भी नहीं कि एक नया विवाद सामने आ खड़ा हो गया। विवाद भी उनके पैतृक प्रखंड मुख्यालय में। वारिसलीगंज वाय पास मेंने उनके नाम से नामांकित चंदन चौक के पास लगाये गये उनके फोटो व नाम को असामाजिक तत्वों ने मिटा डाला। सारा खेल 26 दिसम्बर की रात हुआ। जाहिर है ऐसे में असंतोष होना ही था। सो सुबह असमाजिक तत्वों की करतूत पर नजर पड़ते ही राष्ट्र भक्त भड़क गये तथा चौक को जाम कर दिया। 

समर्थकों की भारी भीड़ को समझाने पहुंचे दारोगा को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। आक्रोशितों द्वारा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जा रही है। आश्चर्य तो यह कि पास से चोरी की बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता रहा और पुलिस मूकदर्शक तमाशा देखती रही। राष्ट्र भक्तों की एक ही मांग है चौक का नाम चंदन चौक हो तथा कुकृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। 

प्रशासनिक पदाधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने में लगे हैं।शांतिपूर्ण जाम कहीं उग्र न हो जाय इसके लिये अतिरिक्त प्रयास किया जा रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

पंचायत उप निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा मतदान – डीएम

नवादा - पंचायत उप निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम पंचायत मुखिया का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। दिनांक 28.12.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक अकबरपुर एवं रोह में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है†।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से आज नगर भवन के सभागार में पंचायत उप निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान से 24 घंटा पहले अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण करेंगे। सभी दंडाधिकारी समन्वय करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। रोह प्रखंड के सिउर पंचायत में मुखिया पद के लिए 19 मतदान केन्द्र और अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत में सरपंच के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मी एमडीएम के माध्यम से नास्ता, खाना आदि प्राप्त करेंगे।

उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को सतर्क होकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देष दिये। मतदान केन्द्रों पर कमजोर व्यक्तियों को पहुंचने से रोकने वाले पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी मतदान केन्द्रों पर करायी जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील किये हैं कि निर्भय होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। सुरक्षा के लिए जिला प्रषासन के द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायें और अपने परिवार के आयें और मतदान करें।

आज बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा अनुमंडल सरकारी नवादा सदर रजौली, डीसीएलआर,वरीय उपसमाहर्ता, डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी और दंडाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 25 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 02, हत्या के प्रयास में 11, साईबर क्राईम में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 10, कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 68 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं अपहृता 03 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट