जदयू जिस रुप में चल रही है ऐसे ही चलती रही तो जल्द बर्बाद हो जायेगी : उपेन्द्र कुशवाहा
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान समाने आया है। उन्होंने बिहार की सियासत मे चल रहे उलट-फेर को लेकर कहा है कि राजनीत मे कौन कितना दिन से किसके साथ है इसका बहुत मतलब नहीं होता है। इसलिए या कहना की कोई 37 साल से है कोई 39 साल से है कोई 38 साल से है इससे क्या फ्रक पड़ता है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में जो पॉलीटिकल सिचुएशन का डिमांड है उसके आधार पर राजनीति चलती है इसे यह कहना कि कोई कितना दिन से है इससे कोई मतलब नहीं होता। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर परिस्थिति में जनता दल यूनाइटेड को बर्बाद ही होना है। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व नीतीश कुमार अपने हाथ में ले लेते हैं तो पार्टी कुछ दिन ज्यादा सरवाइव कर जाएगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस रूप से पार्टी चल रही है इस रूप में चलती रही तो पार्टी जल्दी बर्बाद हो जाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ललन सिंह के रहते हुए उनके नेतृत्व मे पार्टी की ओर से जो एक्शन हुआ है उससे पार्टी का नुकसान ही हुआ है। महागठबंधन के साथ जाकर के तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे बिहार को सौंप देने की बात यह जो पार्टी की रणनीति थी वही रणनीति पर पार्टी अभी तक चल रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह जदयू के कम और आरजेडी के ज्यादा है।
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 29 2023, 13:56