जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, यह होगा बैठक का विषय
पटना – जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक होने जा रही है। 11:30 दिन में सबसे पहले राष्ट्रीयकार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्ताव लाए जाएंगे और उसे प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी मिलेगी।
संभावना इस बात की है कि इस प्रस्ताव में इस देश के वर्तमान स्थिति पर भी प्रस्ताव पास किया जाएगा. इस बैठक में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक तौर पर तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे और तीनों प्रस्ताव पर चर्चा के बादउसे पास किया जाएगा.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो जाने के बाद 3:00 दिन में राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक पर सभी लोगों की नजर है इसलिए कि जो अटकलें हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा की पेशकश कर सकते हैं.
हालांकि पूरे मामले में ललन सिंह और के सी त्यागी ने पूरे मामले को कल ही खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल ही पार्टी पदाधिकारी से कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइए.
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 29 2023, 13:49