*एमडीएम राशन चोरी के मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई*
रायबरेली। जिले में शिक्षा महकमे के ज़िम्मेदार सूबे के सीएम व तेज तर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की किरकिरी कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के बाहर से लगभग एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर कई वीडियो जमकर वायरल हुई जिनमें एक प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय से अपनी निजी स्कूटी से एमडीएम का राशन घर ले जा रहे थे।
ग्रामीणों ने गुरु जी को पकड़ कर हंगामा करते हुए राशन चोरी जैसे गम्भीर आरोप लगाये तो आरोपी शिक्षक ने माफी मांगनी शुरू कर दी।आरोपी शिक्षक द्वारा माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा महकमे की जमकर किरकिरी हुई। इतनी किरकिरी के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी का ढुलमुल रवैया भी सामने आया।
अपनी कार्यशैली के कारण अक्सर विवादों में रहजे वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी ने इस मामले में भी विभाग की किरकिरी कराई, छुट्टी स्वीकृत करने का एप बन्द होने के बावजूद आरोपी शिक्षक को छुट्टी पर भेज दिया गया, बीईओ के इस रवैये से विभाग की किरकिरी हो रही है।
ग्रामीणों ने कार्यवाही न होने पर आलाधिकारियों से शिकायत की बात कही है। मामले के बाबत जब बीईओ के के त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक छुट्टी से वापस आ गए हैं, जांच रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र की उच्चाधिकारियों को अग्रेषित की जाएगी, मामला गम्भीर है, कार्यवाही की जाएगी।
Dec 28 2023, 20:07