/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओ ने बांटी लड्डू saraikela
चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओ ने बांटी लड्डू


सरायकेला : झारखंड मे हेमंत सोरेन सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरे होने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन लीज मामले के याचीका खारीज होने पर ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओ ने चावलिवासा बडामटांड में लड्डू बांट कर खुशी मनाया।

इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष समर भुईया, अजीत सिंह मुंडा, ज्ञान रंजन हेंब्रम, निपेन महतो, रविंद्र नाथ मुखर्जी, करम हेंब्रम, शंभू भुईया, झनटु प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।

विधायक सविता सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा के सात सड़को के सुदृढ़ीकरण कार्य का मिली प्रशासनिक स्वीकृति

सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ प्रखंड के चार सड़क तमारी से आतारग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेपाटांड से कुंदरीलोंग भाया बुदालोंग तक पथ का सुदृढ़ीकरण, झाड़ूआ मोड़ से आदरडीह भाया हाड़ात पथ का सुदृढ़ीकरण, रुगड़ी बाजार से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू हेरेमुली से चानो तक पथ का सुदृढ़ीकरण, तिरुलडीह चौड़ा पथ से सपारुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण व चांडिल प्रखंड के चांडिल मैन रोड मुखिया होटल से दियाडीह भाया बोराबिन्दा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

वही विभिन्न सड़कों का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से विधायक सविता महतो ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है। वही सात सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का स्वीकृति मिलने पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता ने विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त किया है। उक्त बात की जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी।

सरायकेला : खरसावां में विधायक ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन


सरायकेला : सरायकेला - खरसावां प्रखंड सभागार में गुरूवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनूलाल मिश्रा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी के द्वारा सामूहिक किया गया।

इस दौरान बताया गया कि सरायकेला खरसावां जिले के दस लैम्प्सों में धान अधिप्राप्ति का केंद्र खोला जाएगा। वही आज खरसावां, राजनगर के जामबनी और चांडिल में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया। मौके पर श्री दशरथ गागराई ने कहा कि इस संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि प्राप्त होगी एवं किसानों के विकास के लिए झारखंड हेमंत सरकार संकल्पित है जिससे सुखाड से निपटने और किसानों की हालत सुधारने पर सरकार कार्य कर रही है। किसानों की उन्नति के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किया जब तक राज्य की आधी आबादी से अधिक किसानों का विकास नहीं होगा,तब तक राज्य की प्रगति अधूरी है।

उन्होने कहा कि किसान के आए मे वृद्धि हेतु सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे मे अति सवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है।श्री गागराई ने कहा कि किसान और लेम्पस के लोग आपसी तालमेल और सरकारी गाइडलाइन के तहत धान की खरीदारी करे। किसानों से धान की कटौती नही करे। किसान अपना धान केन्द्र पर बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करे। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों को धान बिक्री करने के लिए निबंधन करना आवश्यक है।

जिन किसानों ने अब तक अपना निबंधन नहीं करवाया है वे अविलंब निबंधन करवा लें। वही खरसावां के बडाबाम्बों में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का निर्देश दिया। जबकि श्री जामुदा ने कहा कि जैसे ही धान की खरीद पूरी हो जाएगी और सारी औपचारिकताएं खत्म होने के बाद धान की कीमत किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी और फसल बेचने के दो सप्ताह के अंदर किसानों को धान की कीमत प्राप्त हो जाएगी।

जिले में 3 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य-डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनूलाल मिश्रा ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला में 3 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है।

ईसके लिए जिले के दस लैम्प्सों में धान अधिप्राप्ति का केंद्र खोला जाएगा। आज खरसावां, राजनगर के जामबनी और चांडिल में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया। उन्होने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। ऐसे में किसान को 2300 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य मिलेगा। किसानों को प्रति क्विंटल धान का मूल्य 2183 रूपये मिलेगा।

साथ में 117 रूपये का बोनस सरकार देगा। जिसे मिलाकर किसान को 2300 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य मिलेगा। धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान बेचने के एक सप्ताह के अंदर 50 फीसदी और दुसरे सप्ताह में 50 फीसदी धान का मुल्य का भुगतान होगा। ई-वेरिफिकेशन के बाद ही धान बेच सकेगे किसान

इस बार ई-वेरिफिकेशन के बाद ही किसान अपना धान बेच सकेगे। इसके लिए उन्हे आधार से जुडे ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाना होगा।

पहली बार हो रही इस कवायद का मकसद यह है कि कोई फर्जी किसान धान नहीं बेच सके। इस बार ढाई सौ रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2300 रुपये की दर से धान का समर्थन मूल्य राज्य सरकार ने तय किया है। पिछली बार किसानों को मात्र 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर ही मिली था।ये थै मौजूद खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीएसओ झुनूलाल मिश्रा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, डीसीओ अशोक तिवारी, बीसीओ निर्मल लकड़ा, एमओ शंकर साव, सुरेन्द्र प्रसाद, अजय सामड, मंजू बोदरा, जितवाहन मंडल, कविता पांडे, गोवर्धन राउत, बलभ्रद महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला:कांग्रेस ने मनाया 139 वां स्थापना दिवस, कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार बोले, भाजपा राम मन्दिर और भगवान श्रीराम का बजारीकरण बंद करे।

सरायकेला: -खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर कांग्रेस जनों को मिशन 2024 के तहत कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों लोकसभा सीट समेत झारखंड के 14 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर टास्क दिया गया.

स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत पार्टी के ध्वज को फहरा किया गया, इस मौके पर सरायकेला-खरसावां जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की, लोकसभा चुनाव से पूर्व आधे- अधूरे स्वरूप में ही राम मंदिर का उद्घाटन कर भाजपा प्रभु श्री राम का राजनीतिकरण , बाजारीकरण कर रही है, इसे बंद करना चाहिए.

इन्होंने कहा कि भाजपा के मन में राजनीतिक लोभ नहीं है तो लोकसभा चुनाव बाद भी मंदिर का उद्घाटन हो सकता था, इन्होंने कहा कि भगवान श्री राम में कांग्रेस जनों की गहरी आस्था है इनकी शुभकामना है कि जल्द भव्य तरीके से मंदिर का उद्घाटन हो. पार्टी के कार्य व इतिहास को दोहराते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस की देन है, इन्होंने कहा कि देश में आज सूचना- क्रांति कांग्रेस राजनेताओं के बदौलत है, कहा कि 50 हज़ार से अधिक प्राथमिक स्कूल, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान की नींव कांग्रेस सरकार में रखी गई जो आज मिसाल है.

2024 में कांग्रेस की होगी सरकार

स्थापना दिवस समारोह को कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री की होंगे, वक्ताओं ने कहा की कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को दोहराने का वक्त आ गया है, आज युवा ,किसान, मजदूर दोबारा कांग्रेस के नीति सिद्धांत को अपनाते हुए आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी, कार्यक्रम में में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश नारायण चौबे, उपेंद्र शर्मा, दिवाकर झा, समरेंद्र नाथ तिवारी, परमात्मा मिश्रा, सुरेश धारी, शिव दयाल शर्मा, होनी सिंह मुंडा, राजाराम महतो, प्रदीप बारीक, राजू रजक, महिला जिलाध्यक्ष बैजयंती बारी, अवधेश सिंह, बब्बन खान, गम्भीर सिंह, श्रीराम ठाकुर, राहुल यादव, प्रमोद सिंह, रूही दास, अखिलेश तिवारी, विजय सिंह उर्फ लोहा सिंह, ओम प्रकाश, विशु हेम्ब्रम, लालबाबू सिंहदेव, मीरा तिवारी, खिरोद सरदार, राज मंगल ठाकुर, रामाशंकर पांडेय, सविता साहू, मिसर बांसरियर, रानी कलुण्डिया, संगीता प्रधान, मंजू सिंह, सोनी प्रवीण, खुशबू कुमारी, जोस्ना कर्मकार, रीना सिंह आदि शामिल थे।

थ्रोबॉल की राष्ट्रीय सब जूनियर एवम सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ, देश के 24 प्रांतों के खिलाड़ी कर रहे हिस्सा


सरायकेला : झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ एवम चांडिल पॉलीटेक्निक के संयुक्त तत्वाधान में डैम कॉलोनी ग्राउंड में 29वीं सब जूनियर & 46वीं सीनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह समाजसेवी श्री हरेलाल महतो ने किया। प्रतियोगिता के लिए पहुंचे खिलाड़ी चांडिल डैम के मनमोहक वादियों एवम चांडिल डैम का दृश्य देख खिलाड़ी अभिभूत दिखे। हरेलाल महतो जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों एवम युवाओं में थ्रोबॉल खेल के प्रति आकर्षण देख हृदय प्रफुलित है। प्रतियोगिता में आए हजारों राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को देख क्षेत्र में भी खेल और खिलाड़ियों की नई पौध तैयार होगी। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के लिए प्रचलित इस क्षेत्र में में थ्रोबॉल खेल नया आकर्षण लेकर आ रहा है। रंग बिरंगे पोशाकों में अपने राज्यों के भाषा और संस्कृति हो सहेजे प्रतिभागी खिलाड़ी भारत के अनेकता में एकता को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन एवम खेल भावना के साथ खेलने और प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वाहन किया।

प्रतियोगिता में हरियाणा, मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, पुदुचेरी,उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान की टीमों हिस्सा ले रही हैं।

निजी सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम वेतन को लेकर उप श्रमायुक्त को पुरेंद्र ने सौंपा ज्ञापन


सरायकेला : निजी सिक्योरिटी गार्ड को मिलने वाले वेतन को लेकर बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल वेतन की सघन जांच करके न्यूनतम मजदूरी बैंक खाते के माध्यम से मिलना सुनिश्चित किए जाने एवं निजी सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन देने वाले एजेंसी तथा नियोक्ता पर श्रम विभाग के नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव राजद सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उप श्रमायुक्त कोल्हान राकेश प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

 प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे शिक्षाविद एस डी प्रसाद, ओमप्रकाश भगत, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, युवा राजद प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार झा शामिल थेl

सरायकेला : सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उपायुक्त ने किया वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक


सरायकेला : आगामी 29 दिसंबर 2023 को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिले के लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा क्रमवार योजनाओं के तहत लाभुकों के चयन सभी प्रखंडों से लाभुकों की आवागमन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के आवागमन हेतु वाहनों की उपलब्धता, प्रत्येक वाहनों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा लाभुकों के सहूलियत के मद्देनजर सभी बसों में फर्स्ट-एड-किट,नास्ता -पानी आदी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्धारित समयावधी में लाभुकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित वापस घर तक छोड़ने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।

उपस्थिति-: बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार , SDO सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह , SDO चांडिल, DTO, DSO, DEO, सिविल सर्जन समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :कार्मिक विभाग के सचिव ,उपायुक्त और विधायक सविता महतो पहुंचे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में, सुनी जनता की समस्या

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के तुता पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का अंतिम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो,विधायक सविता महतो,उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला,एसडीएम गिरजा शंकर महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

वहीं सचिव ,विधायक , उपायुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी ने स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सचिव श्री टोप्पो ने स्टालों में जमा कर रहे आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।अपने संबोधन में विधायक सविता महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया। 

इस दौरान सचिव विधायक व उपस्थित पदाधिकारियों ने बुजुर्ग महिलाओं के बीच कंबल,ट्राई साइकिल, सखी मंडलों व फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक सहित कई परिसम्पतियों का भी वितरण किया। वहीं सचिव प्रवीण टोप्पो ने पंचायत के उपस्थित लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि आबुआ आवास का आवेदन जरूर करें और इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर बस्तु स्थिति से अवगत हुए।

 उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग काफी उत्साहित देखा गया। उन्होंने कहा कि लोग अच्छे खासे आवेदन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर शत प्रतिशत कारवाई होगा और क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम से अधिक योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाया गया था जहां कुल 2366 आवेदन आया तथा 675 आवेदन का निष्पादन किया गया।

 जहां पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण,जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। आज पंचायतों में आयोजित सरकार आपके द्वार का अंतिम कार्यक्रम है। जिसमें पैंशन,आय ,आवासीय,जाति आवेदनों पर कारवाई किया गया। जिसमें बचे आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा । इस अवसर पर एलआरडीसी विकास कुमार राय,बीडीओ किकु महतो, सीओ दीपक कुमार,प्रमुख गुरूपद मार्डी, उपप्रमुख दीपक कुमार साव,विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो,मुखिया संगीता देवी आदि काफी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज जिले के सात प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन


जिले में आयोजित शिविर में कुल 11,800 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त, जिनमे 4080 से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आज सात प्रखंड तथा एक नगर निकाय क्षेत्र में "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड, खरसावां प्रखंड के बड़ाआमद, राजनगर प्रखंड के एदल, गम्हरिया प्रखंड के रपचा, कुचाई प्रखंड के रोलाहतु, ईचागढ़ प्रखंड के तुता , नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 34, 35, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 08 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 21 में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए गए।

 साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया। आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 11,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 4080 से अधिक मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया। 

सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए। वहीं स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।

जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की संख्या निम्न प्रकार है-

▪️ सरायकेला (मुंडाटांड) आवेदन- 2446 निष्पादन- 1275

▪️ खरसावां (बड़ाआमदा) आवेदन- 1365, निष्पादन- 636

▪️ कुचाई (रोलाहतु) आवेदन- 1223 निष्पादन- 569

▪️ राजनगर (विजाडीह) आवेदन- 1550 निष्पादन- 636

▪️ गम्हरिया (रापचा) आवेदन- 1353 निष्पादन- 180

▪️ ईचागढ़ (तुता) आवेदन- 2366 निष्पादन- 675

▪️ नीमडीह (हेवेन) आवेदन- 1061 निष्पादन- 337

▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 08) आवेदन- 212 निष्पादन- 131

▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 21) आवेदन- 254 निष्पादन- 00

नेताजी क्लब मुरुगडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


 

झारखंड के खिलाड़ी देश विदेश में अपने प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं : हरेलाल महतो 

सरायकेला :- नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुरुगडीह में नेताजी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीएसएस मुरकुम ने लोकल टाईगर फुटबॉल टीम को ट्राईबेकर से पराजित कर विजेता बना। विजेता टीम को मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने नगद एक लाख 70 हजार रूपए पुरस्कार दिया। 

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले लोकल टाईगर टीम को नगद एक लाख 30 हजार रूपए, तृतीय स्थान नेताजी क्लब मुरुगडीह को नगद 60 हजार व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले रोहित स्पोर्टिंग को नगद 60 हजार रूपए पुरस्कार दिया गया। 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने खिलाड़ी एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी देश विदेश में अपने प्रतिभा का जलवा बिखेर कर राज्य और देश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार के असहयोग व उदासीनता के कारण सैकड़ों खिलाड़ी गुमनाम के अंधकार में खोने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रकार से सहायता करती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब के अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार व सचिव परशुराम गोराई, दुर्योधन गोप, सुलोचना प्रमाणिक, भाजपा नेत्री सारथी महतो, अन्नपूर्णा देवी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी महतो, प्रशांत महतो आदि उपस्थित थे।