*बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया*
![]()
मनकापुर(गोंडा)। बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल युवक का इलाज दिल्ली में हो रहा है।घायल युवक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मनकापुर क्षेत्र के ग्राम के अमवा गांव के रहने वाले उमेश कुमार पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते रविवार के देर शांयकाल भतीजा धनीराम मसकनवा से अपने घर वापस आ रहा था कि उसी दौरान अमवा अशरफाबाद जंगल में मसकनवा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक द्वारा बाइक चालक को साइड़ मार देने से सड़क पर गिर कर भतीजा गम्भीर रुप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पास के लोग ने मोबाइलप़र दिया।सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर घायल आवस्था में सीएचसी लाया जहां गभ्मीर रुप घायल का प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल के डाक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर डाक्टर ने आरएमएल अस्पताल देहली रेफर कर दिया।जहां पर इलाज चल रहा है।पुलिस ने मिले तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है।
वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि घायल युवक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


नवाबगंज(गोण्डा)।पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ का एक नया मामला प्रकाश में आया है। खनन के इस मामले जहां राजस्व विभाग कारवाई और पुलिस द्वारा खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकडने की बात कह रहा हैं वहीं पुलिस कुछ और ही बता रही है।
Dec 28 2023, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k