*प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कुंभ और माघ मेला की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश*
प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। पुलिस लाइंस स्थित मैदान पर बने हेलीपैड पर करीब साढ़े तीन बजे योगी का हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद वह संगम नोज पर पहुंचे और विधि विधान से गंगा का पूजन किया। इसके बाद वह अक्षय वट पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन भी कर सकते हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। इस दौरान योगी ने कुंभ की तैयारियों के साथ माघ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम योगी माघ मेले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।इसके पूर्व हेलीकॉप्टर से उतरने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर उमेशचंद गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, सतुआ बाबा आदि ने स्वागत किया। सीएम योगी ने संगम तट मां गंगा गा पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कुंभ- 2025 और माघ मेला 2024 के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सीएम योगी ने संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। सीएम योगी के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रहामाननीय मुख्यमंत्री योगी ने किला घाट, दशाश्वमेघ घाट के निर्माण कार्य एवं अक्षयवट, पातालपुरी व सरस्वती कूप कॉरिडोर आदि के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव के अलावा लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित सभी विधायक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। सुबेदारगंज से लेकर संगम तक चप्पे-चप्पे पर जवान मुस्तैद किए जाएंगे। मुख्यमंत्री माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे, ऐसे में पुलिस विभाग देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आरएएफ व पीएसी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। दोनों बलों को मिलाकर 20 कंपनियों को लगाया जाएगा। इसके अलावा 50 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को भी मुस्तैद किया जाएगा। इंस्पेक्टर, दरोगा, मुख्य आरक्षी व आरक्षी मिलाकर करीब 1500 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के थानों की फोर्स भी वीआईपी ड्यूटी में लगाई गई है।
वीआईपी आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने मंगलवार शाम पुलिस लाइन में मातहतों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उधर मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व फ्लीट रिहर्सल भी हुआ। ब्रीफिंग में डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, डीसीपी प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य अफसर, कर्मचारी मौजूद रहे।
संगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री को संगम तट पर मां गंगा का विधि विधान से पूजन तीर्थ पुरोहितो ने कराया। आचार्य दीपू शास्त्री की देखरेख में पूजन किया गया। पं राजेंद्र पालीवाल, राजेश तिवारी, संतोष भारद्वाज, अमरनाथ तिवारी सहित 11 तीर्थ पुरोहित मौजूद थे। पूजन के बाद मुख्यमंत्री को प्रसाद देते समय तीर्थ पुरोहित राजेंद्र पालीवाल ने मांग किया कि संगम क्षेत्र में किसी भी उचित स्थान पर तीर्थराज प्रयागराज की एक विशाल प्रतिमा कराई जाए, जो सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में समस्त श्रद्धालुओं को दश?न मिल सके। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा समय आने दे सब होगा।
Dec 28 2023, 15:07