/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोका* Raibareli
*बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोका*

रायबरेली।लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक के निरीक्षण के दौरान भी नदारद रहने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोक दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने जारी आदेश में बताया कि उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रोहनिया के सहायक अध्यापक अमरजीत कुमार भारती खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित रहे और कोई भी सूचना भी नही दी।

बीएसए में उनका दिसम्बर माह का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

*महिला शिक्षक संगठन को सरकार से मिली मान्यता*

रायबरेली।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारणी का प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को बीएसए और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। महिला संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी से शिष्टाचार भेट किया क्योंकि महिला शिक्षक संघ को सरकार (शासन) द्वारा बहुत ही कम समय लगभग दो वर्ष में ही मान्यता प्रदान की गई है। जिसके उपलक्ष्य में कार्यालय के समस्त अनुभाग,पटल में मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया गया एवम् खुशियां व्यक्त की गई।

जिलाध्यक्ष सरिता नागेंद्र ने समक्ष महिला शिक्षिकाओं को संगठन के प्रति समर्पित होकर जनपद के समस्त ब्लॉकों में कार्यकारिणी गठित कर संगठन की मजबूती हेतु सभी को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर संगठन की महामंत्री अंजू यादव, अर्चना मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक वर्मा , मंडल महामंत्री नीतू वर्मा, अनिता प्रियदर्शी, मधु सिंह, मालती मौर्या, आरती विश्वकर्मा, सारिका मौर्या, सरिता यादव, डाक्टर बीना मिश्रा, प्रीति वर्मा, वंदना भारती आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

चोरों के खिलाफ एक्शन में दिखी भदोखर पुलिस

रायबरेली।भदोखर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।ये दिन में घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। उनके पास से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और हथियार बरामद किए गए। आरोपियों ने सात घटनाएं करना स्वीकार किया है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भदोखर,गुरुबख्शगंज व सरेनी क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की कई घटनाएं हुईं।

रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया।भदोखर पुलिस व एसओजी की टीम ने भदोखर क्षेत्र के बेहटापुल के पास से आरोपी तानसेन अनिल व उमेश कुमार निवासी गुमदापुर मजरे भीरा गोविंदपुर लालगंज को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 16 हजार रुपए नगद,एक इन्वर्टर,13 मोबाइल,एक नथुनी,चार पायल,एक हाफ पेटी,चार कलाई घड़ी,दो दीवार घड़ी,एक तमंचा, एक कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने भदोखर व गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्रों में तीन-तीन चोरियां की थी।वहीं सरेनी में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था।आरोपी दिन में बंद घरों की रेकी करके रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।एसपी ने बताया कि आरोपी तानसेन पर अलग-अलग थानों में कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।वहीं आरोपी अनिल पर सात व उमेश पर कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं।

चोरों को पकड़ने में भदोखर थानेदार शिवाकांत पांडे,एसओजी प्रभारी संजय सिंह,सर्विलांस प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह,एसएसआई दयानंद तिवारी,एसआई करुणा शंकर तिवारी,एसआई कपिल चौहान सहित कुल 21 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जिले में यूपी बोर्ड के 108 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी

रायबरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी है।इसके साथ ही परीक्षा की हलचल तेज हो गई है। बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई जाएंंगी। इस बार 70793 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

जिला कमेटी की ओर से प्रस्तावित 108 बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 27 दिसंबर को जारी हो गई है। इस बार जिले में 108 केंद्रों पर परीक्षा होगी। अभी भी इनमे कुछ परीक्षा केंद्र काटने से विद्यालय संचालक परेशान हैं।

परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं। घोषित स्कीम में प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होंगी। 22 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी।

वहीं इंटर के सैन्य विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली और हिंदी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। नौ मार्च को परीक्षाएं समाप्त हाेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

जिले की स्थिति

परीक्षा केंद्र -108

70793 - कुल परीक्षार्थी

30710 - इंटर के परीक्षार्थी

40083 - हाईस्कूल के परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा 2023 पर एक नजर

परीक्षा केंद्र- 118

हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 41,833

इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 32,052

कुल परीक्षार्थी -73935

इस वर्ष घटे परीक्षार्थी-3142

घटे परीक्षा केंद्र-10

जिला विद्यालय का फोन रहा स्विच ऑफ

जिले में परीक्षा की हो रही तैयारियों के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो सकी। उनका फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा था।

विभागीय बाबू नही उठा रहे फोन

कई वर्षो से परीक्षा विभाग में डटे बाबू भी उदासीन हो गए हैं। परीक्षा विभाग देख रहे बाबू जयेंदु मिश्र से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा।

बन्द कमरे में ताश खेलने का वीडियो वायरल

डलमऊ,रायबरेली।बन्द कमरे में ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म, मेटा, एक्स व तमाम व्हाट्सप ग्रुप में रविवार सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन युवक ताश के पत्ते खेलते नजर आ रहे हैं। बन्द कमरे में बनाये गए वीडियो के स्थान की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में एक युवक उसी कमरे से मोबाइल गुम हो जाने की बात कहता हुआ सुनाई दे रहा है, तो दूसरा युवक उसके प्रतिउत्तर में मोबाइल खो जाने और अफसोस जताया रहा है।हालांकि कई प्लेटफार्म पर इसको डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि बन्द कमरे के अंदर कुछ युवक ताश खेल रहे थे, युवकों की शिनाख्त कर मामले में जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत,पत्रकारों में शोक की लहर

रायबरेली।भदोखर थाना क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर लगे गिट्टी के ढेर पर बाइक फिसलने से बाइक सवार पत्रकार की मौत हो गई । रविवार दोपहर बाइक सवार पत्रकार वीरेंद्र सिंह अपने गांव पितम्बरपुर से दूलागंज से वापस आ रहे थे।

परमानपुर गांव के निकट पहुंचते ही हाईवे पर गिट्टी का छोटा सा ढेर लगा हुआ था। जिससे बाइक बगल में पहुंचते ही बाइक फिसल गई। इतने मे वह गिर गए। बाइक सवार के गिरते ही स्थानीय व राहगीरों ने पत्रकार को उठाने का प्रयास किया,लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी नाजुक हालत को देखते हुए लोगो ने परिजनो को सूचना दी।

सूचना पर पहुचे परिजन व स्थानीय लोगो ने आनन फानन गंभीर रूप से घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचया। जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगो की माने तो पीएनसी द्वारा की गई लापरवाही से एक पत्रकार की जान चली गई।स्थानीय लोगो ने बताया की पीएनसी द्वारा खंभा जाम करने के लिए सीमेंट में मिक्स कर गिट्टी का छोटा ढेर हाईवे पर न लगा होता तो यह हादसा न होता।

हादसा होने के बाद स्थानीय लोगो मे पीएनसी के खिलाफ काफी रोष व्याप्त रहा। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

गंगा एक्सप्रेस वे के डंफर ने तोड़ा बिजली का खम्भा, थुलरई गांव की हजारों की आबादी अंधेरे में, ग्रामीणों में आक्रोश

रायबरेली। दीनशाह गौरा क्षेत्र में निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में लगी खनन मशीनरी ने एक बार फिर एक खम्भा तोड़कर हजारों की आबादी को अंधेरे में कर दिया है। दीनशाह गौरा क्षेत्र के थुलरई गांव में हो रहे खनन में खनन मानकों को दरकिनार कर बिजली के खंभे से सटाकर खनन कर दिया गया।ग्रामीणों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे के खनन में लगी कार्यदायी संस्था ने खनन मानकों को ताक पर रख दिया है।

सबसे ज्यादा मनमानी डंफरो द्वारा अनियंत्रित तरीके से चलाने में हो रही है। खनन में खम्भे से सटाकर खनन होने के कारण लगा स्टे टूट गया। जिसके बाद बिजली का खम्भा बीच से टूट गया और हजारों की आबादी 36 घण्टे से भी अधिक समय से अंधेरे में रहने के मजबूर है।विगत दो सप्ताह पूर्व भी इसी कार्यदायी संस्था के डम्फर द्वारा एक और खम्भा तोड़ दिया था।बिजली विभाग ने उधर आपूर्ति बहाल कराई ही थी। एक कि और खंभा टूटने से पुन: थुलरई गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नही कराई जा सकी है।

क्या बोले जिम्मेदार

अवर अभियंता गदागंज नीतीश दुबे ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा खम्भा तोड़ने का मामला संज्ञान में आया है।नया खम्भा ले जाकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र आपूर्ति बहाल कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

खनन मानकों को दरकिनार करने के मामले में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था द्वारा खनन मानकों को दरकिनार करने का मामला संज्ञान में आया है।शासन की मंशा के अनुरूप खनन नियमो का पालन न करने वालो पर सख्ती कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानाध्यापक को एमडीएम का राशन घर ले जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल

रायबरेली। मासूमो को दोपहर के भोजन में दिए जाने वाले खाने का राशन एक प्रधानाध्यापक द्वारा घर ले जाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डलमऊ विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के आये दिन नए नए कारनामे हो रहे हैं मगर खण्ड शिक्षा अधिकारी की ढुलमुल नीति के चलते दोषियों पर कार्यवाही न होने से लगातार विभाग की किरकिरी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय में रखे हुए एमडीएम के राशन की बोरी को चोरी छिपे प्रधानाध्यापक द्वारा ले जाया जा रहा था, ग्रामीणों ने बोरी को ले जा रहे प्रधानाध्यापक को पकड़ा और मौके पर ग्राम प्रधान एवं पुलिस को सूचना दी है। विकासखंड डलमऊ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरुखा के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आने वाले एमडीएम के राशन की बोरी चोरी छुपे ले जाए जा रही थी।यह मामला विगत कई दिनों से चल रहा था जिस पर ग्रामीणों की नजर थी शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश बाजपेई अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल पर एमडीएम के राशन की बोरी रखकर जैसे ही निकले ग्रामीण उनके पीछे लग गए और कुछ ही दूरी पर जाकर उन्हें जबरन रोक लिया।

ग्रामीणों द्वारा शोर एवं विरोध किए जाने पर प्रधानाध्यापक ग्रामीणों के हाथ पर जोड़ने लगे और माफी मांगने लगे ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन चोरी छिपे स्कूल से राशन की बोरी ले जायी जाती है हालांकि प्रधानाध्यापक के द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगे जाने का भी वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन ग्रामीण इससे सहमत नहीं हुए ग्राम प्रधान तेरूखा उमेश मौर्य ने भी मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के के त्रिपाठी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह से से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

साहब ! कब दूर होंगे इस सड़क के गढ्ढे,मरम्मत पैचिंग में मची लूट से लोगों में आक्रोश

रायबरेली।सलोन - मुराईबाग जैसे दो अहम तहसीलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में शुरू कराया गया मरम्मत का कार्य बीच मे ही बन्द हो जाने से लोगों में आक्रोश है वहीं तहसील क्षेत्र में पैचिंग वर्ग में भारी अनियमितता होने से भी लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

प्रदेश भर में सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का आदेश डलमऊ तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए शायद नही भेजा गया है, मुराईबाग सलोन मुख्यमार्ग के गढ्ढे शायद इसकी कहानी बता रहे हैं। मुराईबाग कस्बे से शुरू हुई मरम्मत कंधरपुर पहुचते ही बन्द हो गयी। स्थानीय लोगों में इस बात से। आक्रोश व्याप्त है।

तहसील क्षेत्र के कुरौली दमा निवासी युवा समाजसेवी सचिन शुक्ला ने कहा कि आये दिन मुराईबाग सलोन मार्ग पर आना जाना पड़ता है मगर गढ्ढो की वजह से परेशानी होती है, इतना ही नहीं कुरौली दमा सम्पर्क मार्ग की पैचिंग भी मानक विहीन होने से तुरंत ही उखड़ गई है।

भरसना निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि पैचिंग में अनियमितता बरतकर जिम्मेदार सीएम योगी व शासन की मंशानुरूप कार्य न करके क्षवि धूमिल करने में लगे हुए हैं।

धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्य मार्गों को गढ्ढामुक्त रखना चाहिए जिससे की हादसों में कमी आए।

नीलमणि अवस्थी ने कहा कि मुराईबाग से पड़रिया तिराहा के बीच गढ्ढे होने की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल होता है। तहसील क्षेत्र में पैचिंग रिपेयरिंग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही न करना भी चिंता का सबब है। बीते दिनों मुराईबाग से शुरू हुआ मरम्मत कार्य महज कंधरपुर में आकर समाप्त हो गया, इससे भी लोगों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य को कंधरपुर से आगे गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की मांग की है। इस संबंध में एक्सइन से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो सकी।

आचार्य जी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए अगले वर्ष होगा अखिल भारतीय आयोजन:विनोद शुक्ल

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के 85वें निर्वाण दिवस पर गुरुवार को राही विकासखंड मुख्यालय स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। हिंदी प्रेमियों ने 'आचार्य जी अमर रहें' के जयकारे भी लगाए। श्रद्धा सुमन के दौरान आचार्य जी के स्मृति संरक्षण अभियान को नए मुकाम पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

  

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि आचार्य जी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के क्रम में अगले वर्ष अखिल भारतीय आयोजन होगा। उन्होंने आचार्य के कृतित्व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने आचार्य द्विवेदी के भाषा और साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। समाजसेवी राजेश वर्मा ने उनकी सामाजिक सेवाओं को याद किया।

  

 इस अवसर पर ग्रामीण बैंक कर्मचारी कल्याण परिषद के संरक्षक विनोद शुक्ला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, सुधीर द्विवेदी, राकेश मोहन मिश्रा, राजेश द्विवेदी, कृष्ण मनोहर मिश्र, घनश्याम मिश्र, अमित सिंह, अभिषेक द्विवेदी, नीलेश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय आदि मौजूद रहे।