/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश Ayodhya
अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 30 दिसंबर 2023 के अयोध्या आगमन के दृष्टिगत विगत 21 दिसंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी संबंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।

मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी मुख्यालय से बाहर नही जायेगा।* उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विन्दुवार ड्यूटी यथा सभा स्थल पर, एयरपोर्ट गेट से एन0एच0-27 होते हुए लता मंगेशकर चैक तक तथा लता मंगेशकर चैक से रेलवे स्टेशन तक, लगाकर संबंधित के दायित्व निर्धारित किए गए हैं ।

उसी प्रकार सभी संबंधित विभाग यथा नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सूचना, पर्यटन, संस्कृति सहित अन्य विभाग अपने अधिकारियोंध्कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए ड्यूटी लगाई जाए तथा प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अयोध्या को भव्य दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि लखनऊ अयोध्या बाईपास को सौन्दर्यीकृत किये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो को अच्छी गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन रामपथ , भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ व धर्मपथ के शेष बचे सौंदर्यीकरण एवम पथ निर्माण के कार्यो को अधिक से अधिक मैनपावर लगाकार कई शिफ्टों में गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए पूर्ण किया जाय। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सूचना, पर्यटन, संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों को अपने अपने दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सुशील कुमार बने सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष

अयोध्या।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सोहावल तहसील उप शाखा का चुनाव संपन्न,जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की नेतृत्व में पूर्ण हुआ चुनाव, सुशील कुमार बनाए गए।

तहसील अध्यक्ष, दीपक कुमार होंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसाराम यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तरुण कुमार मिश्रा मंत्री, चंद्रभान सिंह उप मंत्री, आकाश सिंह कोषाध्यक्ष व प्राची मिश्रा बनाई गई ऑडिटर, सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने नगर निगम को दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अयोध्या के विभिन्न पथों यथा रामपथ भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ सहित नगर के अन्य प्रमुख मार्गो के किनारे स्ट्रीट लाइट के पोलों, दीवालों सहित अन्य स्थानों पर कोई भी व्यक्ति या संस्था अवैध रूप से यदि प्रचार सामाग्री चिपकाई या कोई होर्डिग्स आदि स्थापित करायी जाती है तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय तथा उसे तत्काल हटवाते हुये सम्बंधित संस्था के विरूद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाय ।

उसे हटाने में जो भी व्यय आता है उसकी वसूली सम्बंधित से की जाय। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से इसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।

*अयोध्या में रामलला को समर्पित की गई घड़ी*

अयोध्या।भगवान राम लला को समर्पित की गई वर्ल्ड क्लॉक, लखनऊ के सब्जी विक्रेता ने 5 साल के कड़ी मेहनत पर बनाई है वर्ल्ड क्लॉक,एक साथ नौ देशों का बताती है समय,भारत सरकार से पेटेंट कराने के बाद रामलला को किया गया।

समर्पित, रामलला के मंदिर में अयोध्या जंक्शन और हनुमानगढ़ी को समर्पित किया वर्ल्ड क्लॉक, वर्ल्ड क्लॉक बनाने वाले सब्जी व्यवसायी पहुंचे अयोध्या,राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से किया मुलाकात, वर्ल्ड क्लॉक किया रामलला को समर्पित, वर्ल्ड क्लॉक बनाने वाले अनिल कुमार साहू लखनऊ में बेचते हैं सब्जी,वर्ल्ड क्लॉक राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव को किया समर्पित, भारत, मेक्सिको जापान, दुबई टोक्यो,मैक्सिको सिटी,वाशिंगटन का बता रही है समय।

*केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का अयोध्या में हुआ आगमन ,प्रधानमंत्री को बताया हनुमान भक्त*

अयोध्या।अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का राम को नकारने वाले विपक्ष के नेताओं को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण पर कहा कि राम सबके राम को जिन्होंने नकारा राम उन्हें कैसे याद करेंगे।राम को नकारने वालों और राम भक्तो पर गोली चलाने वालों को प्रश्चित करना होगा । उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राम भक्त हनुमान बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्त हनुमान के रूप में राम मंदिर का शुभारंभ और साथ ही साथ 50 हजार करोड़ की योजना का करेंगे । उन्होने कहा कि अयोध्या में 30 दिसंबर को विमान का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो होगा ।

*स्व. प्रभात सिंह की पुण्यतिथि 5 जनवरी 24 पर विभिन्न आयोजन ,15000 कंबल व मेघावियों को साइकिल वितरण का प्रारूप तैयार*

अयोध्या।प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय प्रभात सिंह के पुण्यतिथि आगामी 5 जनवरी 2024 को स्वर्गीय प्रभात सिंह के पुत्रों ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम मडना में किया है।

शिवेंद्र सिंह ने अपने आवास ग्राम मडना में प्रेस वार्ता में बताया कि पुण्यतिथि पर गरीबों असहाय व दिव्यांगों को 15000 कंबल व हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा 2023 में गांव में प्रथम आने वाले 54 गांव के मेघावियों को साइकिल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मेघावियों को आगे आने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की चंदवली सिंह इंटर कॉलेज सिरसिंडा में आगामी 30 दिसंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इसके नोडल अधिकारी अविचल सिंह व अंकुर सिंह को बनाया गया है।

शिवेंद्र सिंह ने कहा कि मेघावियों को साइकिल देने के चयन के लिए अमर सिंह, वैभव गौड़, नीरज तिवारी को अधिकृत किया है। मेधावी फोन इन फोन नंबरों 8299057552, 6386162017,6 393300950 पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके लिए 2 फरवरी 2024 तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण के लिए लाभार्थियों के बारे में विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की राय ली जा रही है। वार्ता में शिवेंद्र सिंह के साथ दीपेंद्र सिंह, अंकुर सिंह, वैभव गौड, अमर सिंह, नीरज तिवारी के साथ अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।

*उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का हुआ अयोध्या आगमन*

अयोध्या।अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का आगमन होने पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का भव्य स्वागत किया । बताया जाता है कि उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 30 दिसंबर तक अयोध्या में कैंप करेंगे और चलाएंगे स्वच्छता अभियान । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यह मेरे जैसे कार्यकर्ता राम भक्तों के लिए कारसेवक के लिए गर्व की बात है कि हम लोग अपने जीवन काल में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम लला 500 साल बाद अपने जन्म स्थान पर बिराजमान होंगे, एक राम भक्त के रूप में एक राष्ट्रभक्त के रूप में देश और दुनिया के राम भक्तों की ओर से मुख्य यजमान के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं, उस क्षण का वर्णन करना नामुमकिन है, जिसके लिए मेरे कितने पूर्वज बलिदानी हो गए कितने राम भक्त कार सेवको को गोलियों से भून दिया गया, कितने लोगों को जेल भेजा गया कितने लोगों पर लाठियां बरसाई गई ।

उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण सब अपनी आंखों से देख पाएंगे, भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगवाई में 23 सितंबर 1990 को सोमनाथ से अयोध्या की जो यात्रा निकली थी उसके सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, सोमनाथ से चली इस यात्रा को समस्तीपुर के बिहार में रोकी गई थी, 30 अक्टूबर 1990 को कार सेवा हुई थी और ढांचे के ऊपर भगवा लहराया गया था और उसमें कारसेवकों को बलिदान भी देना पड़ा था, अशोक सिंघल भी कारसेवा में घायल हुए थे, मेरे पास शब्द नहीं है मैं अंदर से रोमांचित हूं , वह शुभ दिन देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

*अयोध्या आए कवि कुमार विश्वास ने किया दर्शन*

अयोध्या।प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अयोध्या आए । उन्होंने सरयू में किया पूजन हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करेंगे । अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है । उन्होंने कहा कि अयोध्या मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ, हम हो कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के । उन्होने कहा कि 500 वर्षों की तपस्या पूर्ण हो रही है ।

उन्होने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर बना राजनीति का विषय,पारस्परिक सहमति से सभी को छोड़ देना चाहिए था राम लला का स्थान । उन्होंने मथुरा काशी अयोध्या के लिए कहा कि यह तीन जगह जहां तीन देवता करते हैं निवास छोड़ दी जाए मै भगवान का आभारी हूं कि जिन्होंने इस काम के लिए हम लोगों का चुनाव किया कि हम राम लला के द्वार की दो ईट सीधी रख सकें ।

उन्होंने विपक्ष के रामलला के प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर कहा कि राजनीतिक उत्तर नहीं दूंगा, प्राण प्रतिष्ठा है सौभाग्य का क्षण, मुझ जैसे व्यक्ति के सफलतम क्षणों में है, जैसे वह लोग सौभाग्यशाली थे जिन्होंने आजादी देखी, पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में है जमीन आसमान का अंतर,अयोध्या विकास की प्रक्रिया में शामिल है ।

उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या को देखकर होता था मन में कष्ट, मैंने रामलला का विवादित ढांचे में दर्शन किया,टेंट में दर्शन किया, और तब भी दर्शन किया जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया, उन्होंने कहा कि अब भी दर्शन कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा ।

*अयोध्या नगरी में क्रिसमस मनाया गया*

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में भी क्रिसमस की धूम रही । इस अवसर पर शहर के सिविल लाइन सेंट मैरी चर्च में मनाया जा रहा है ईसा मसीह का जन्मदिन और क्रिसमस के मौके पर सजाया गया चर्च ।

इस अवसर पर प्रार्थना की गई और कैंडल जलाकर लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने वाद्य यंत्रों पर गीतकार लोगों को किया मंत्र मुग्ध।

*अयोध्या सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी दुरुस्त*

अयोध्या ।अयोध्या में आगामी आयोजन पर यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग लखनऊ देव रंजन वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास पांडे ने सघन जांच किया ।

इस अवसर पर उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल व ए०एस चेक टीम के साथ अयोध्या जं० व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान का निरीक्षक/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करके पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।