*ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं को मिलेगा आश्रय,डीएम ने कान्हा गौशाला, पशु शेल्टर होम का किया शुभारंभ*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जब से मुरादाबाद जनपद में कार्यभार संभाला है,तभी से वह गौसंरक्षण और आवारा पशुओं को आश्रय देने की दिशा में लगातार कार्य करते आ रहे हैं, एक और जहां जिलाधिकारी के द्वारा समय-समय पर मुरादाबाद जनपद में संचालित हो रही गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता रहा है, तो वहीं गौ संरक्षण और आवारा पशुओं के आश्रय को लेकर भी वह लगातार कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के प्रयास से मुरादाबाद जनपद में दूसरी कान्हा गौशाला का निर्माण हो चुका है।अब ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं को आश्रय मिल सकेगा और किसानों को भी आवारा पशुओं से निजात मिलेगी, शासन की मंशा के अनुरूप गौ संरक्षण की दिशा में मुरादाबाद जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के ही अथक प्रयासों से जनपद के अगवानपुर नगर पंचायत में कान्हा गौशाला का शुभारंभ हुआ है।कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अर्न्तगत बनी कान्हा गौशाला/पशु शेल्टर होम का जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए सभी को बधाई दी।नगर पंचायत अगवानपुर के अध्यक्ष गुलरेज़ खान एवं अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया की नगर पंचायत अगवानपुर में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत कान्हा गौशाला पशु शेल्टर होम का निर्माण कार्य लगभग वर्ष 2019 में शुरू हुआ था, जिसका निर्माण लगभग 1 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से हुआ है।
आज जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा गौशाला का शुभारंभ किया गया है, शुरुआत में लगभग ढाई सौ पशुओं के संरक्षण का हमारा लक्ष्य है, जिन्हें हमारे द्वारा संरक्षित कर लिया जाएगा। इस मौके पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कंसल,नगर पंचायत अध्यक्ष गुलरेज खान, अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी,अवर अभियंता नगर पंचायत अगवानपुर अभिषेक मोहम्मद फिरासत, दानिश अंसारी सहित नगर पंचायत के समस्त सदस्य गण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Dec 26 2023, 17:00