लघु फिल्म ' भगीरथ द सैंडमैन ' का भव्य प्रीमियर शो संपन्न, बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम पर बनी है यह फिल्म
पटना : टाइम टू टाइम मीडिया की लघु फिल्म ' भगीरथ द सैंडमैन ' का भव्य प्रीमियर शो रविवार को गाँधी मैदान स्थित आई एम ए हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथिगण संजय कुमार झा, एस पी सिंह, आई पी सिंह, आर के सिन्हा, नलिन शेखर, डॉ. वर्णवाल, संजय कुंदन, राजेश राज व फिल्म के निर्देशक धर्मेश मेहता ने दीप प्रज्वलन कर प्रीमियर शो का शुभारंभ किया।
धर्मेश मेहता द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म भगीरथ द सैंडमैन टाइम टू टाइम मीडिया की तीसरी लघु फिल्म है। डॉ. एस एन झा की कहानी ' भगीरथ द सैंडमैन ' में बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम को उजागर किया गया है। पृथ्वी पर ज्यादातर आपदाएं मानव निर्मित हैं। ऐसे ही एक आपदा का संकेत भारत में दिख रहा है जिसके भयानक परिणाम से जनमानस रूबरू होने वाले हैं।
फिल्म में एक स्कूल शिक्षक अपने छात्रों के साथ ज्योग्राफिकल टूर पर एक नदी के किनारे आता है और वह उन छात्रों को नदियों के उत्पत्ति और उसके विलुप्त होने की बात बताता है। नदियां जीवनदायिनी है, मगर बहुत सारी नदियां सूख चुकी हैं। नदी में हो रहे अवैध उत्खनन से अब इसके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। फिल्म का नायक ' भगीरथ ' देवी सरस्वती को वचन देता है की वह सूखती हुई नदियों को बचाएगा। फिल्म भगीरथ द सैंडमैन के अंतिम दृश्य में जब पानी मिलता है तो सभी लोग उस पानी को पाने के लिए के लिए एक दूसरे से लड़ पड़ते हुए लहूलुहान होकर गिर पड़ते हैं।
फिल्म के निर्देशक धर्मेश मेहता ने प्रीमियर के दौरान बताया कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक सन्देश जाएगा और मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे। हम सभी ने मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाई है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले रौशन गड्डी ने लिखा है और प्रोडक्शन डिजाइन जिया हसन ने किया है।
फिल्म की टाइटल रोल भगीरथ के किरदार को रमेश चन्द्रा ने निभाया है। फिल्म में अन्य मुख्य कलाकारों में डॉ. एस एन झा, डॉ. रिंकी कुमारी, गिरीश सहाय, अरुण कुमार, सौरभ सिंह, कुमार मानव, पायल कुमारी, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, विभूति कुमार, संगीता कुमारी और जिया हसन की भूमिका है। फिल्म, ' भगीरथ द सैंडमैन ' का छायांकन अमित राज और ड्रोन कैमरा छायांकन राज कुमार ने किया है।
फिल्म का संपादन मनोज कुमार ने किया है और संगीत बृज बिहारी मिश्रा ने दिया है। कॉस्ट्यूम मो. सदरुद्दीन, मेकअप अंजू कुमारी एवं मनोज मयंक का है। फिल्म को प्रोड्यूस एस एन झा और मिलिंद झा ने किया है जबकि निर्देशन सहयोग दीपक कुमार ने किया है और सहायक निर्देशक अभिषेक कुमार हैं। प्रोडक्शन कंट्रोल को केशरी नंदन, मो. सदरुद्दीन और अमित कुमार ने अंजाम दिया। पोस्टर डिजाइन रास राज का है।
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 26 2023, 13:35