/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आमजनों को मिल रहा है लाभ saraikela
सरायकेला :आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आमजनों को मिल रहा है लाभ


सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के उरमाल पंचायत भवन चांडिल में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 02 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला।

 कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला 26 दिसंबर को जिले के 07 प्रखंड तथा 03 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 26 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को जिले के 07 प्रखंड तथा 03 नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

उपायुक्त ने किया अपील

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

 26 दिसंबर को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची

▪️ सरायकेला- मुंडाटांड (पंचायत भवन परिसर)

▪️ राजनगर- पंचायत बीजाडीह (कार्तिक बालिका उच्च विद्यालय, रोला)

▪️ खरसावां- बड़ा आमदा (पंचायत भवन)

▪️ कुचाई- रोलाहातु (पंचायत भवन)

▪️ गम्हरिया- रापचा (पंचायत भवन सचिवालय)

▪️ इचागढ़- तुता (पंचायत भवन)

▪️ नीमडीह- हेवेन (पंचायत भवन)

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड सं. 34, वार्ड सं. 35, विकास केंद्र आदित्यपुर ll

▪️ नगर परिषद कपाली- वार्ड सं. 21 (उत्क्रमित विद्यालय समीप जायरा स्थान)

▪️ नगर पंचायत सरायकेला- वार्ड सं. 08 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय हंसाउडी)*

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला जिला में पीएलवी कार्तिक गोप द्वारा काटघोरा सिलदा, गौरांग कोचा गांव में दी गई विधिक जानकारी


सरायकेला:- गांव सालवनी, पुसाखुन ,चन्दंपुर मे NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक के 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अवसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का अन्तिम दिन था। 

जिसमे पीएलवी कार्तिक गोप द्वारा आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act,शिक्षा का अधिकार, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम,डायन प्रथा नशा उन्मूलन, महिलाऔं के अधिकार,बाल तस्करी से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

मौके पर केशरी माझी सुभद्रा माझी चेपी क्रमकार सुनिया माझी अभ्य कर्मकार सुधिर कर्मकार प्रकाश लहरा यसदा कर्मकार प्रेमी कर्मकार सेनहलता कर्मकार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :कंपनी प्रबंधन और मालिक का हो रहा तरक्की, मजदूरों का हो रहा शोषण:- अरविंद सिंह

*

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के एशिया भवन में कोल्हान मजदूर यूनियन की ओर से सभा आयोजन किया गया.इस सभा आयोजन का मुख्य अतिथि के रूप में बतौर नेता कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक शाह इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह मौजूद रहे थे.

 अरविंद सिंह ने अपने संबोधित मैं कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के कई कंपनियों में काले धन का निवास हो रहा है. कंपनी प्रबंधन और मालिक तरक्की कर रहे हैं. लेकिन मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है.अब जरूरत है मजदूरों को उग्र होकर जोरदार आंदोलन करने का मजदूरों की ताकत को जगाने आया हूं.मजदूरों को उनका संपूर्ण हक दिलाना ही यूनियन का मकसद है औद्योगिक क्षेत्र के मौजूदा परिस्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज लोग खामोश है या तो कंफ्यूज है या अज्ञानी बनकर बैठे हैं. 

स्थित बद से बदतर होती जा रही है. कंपनी में 8 घंटे की ड्यूटी 12 घंटे कर दी गई है. साथ ही एसीडयुक्त पानी बाहर जा रहा है. हवा में वैसेले धुएं छोड़े जा रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्र की सड़के नाली क्षतिग्रस्त है. यहां तक की औद्योगिक में ब्लैक मीनिंग का निवेश हो रहा है. इसका बड़ा उदाहरण राम कृष्ण फोर्जिंग के द्वारा जेएमडी कंपनी का अधिकरण करने के रूप में सामने से 800करोड़. इस सभा में भारी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के मजदूर झूठे थे.इस सभा में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, किसान-मजदूर नेता सोखेन हेम्ब्रम, रामू मुर्मू, पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता होनी सिंह मुंडा, इंटक नेता बब्बन खान, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, शैलेश पांडेय, रामाशंकर पांडेय, शशि भूषण ओझा, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, नीरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें. 

सभा का संचालन बसंत कुमार और कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे ने किया. इस दौरान नये साल में नये तेवर के साथ मजदूरों के हित में आंदोलन को तेज करने का भी ऐलान किया गया.

सरायकेला :भाजपा मंडल आदित्यपुर की अहम बैठक,बूथ स्तर को मज़बूत बनाने को लेकर हुआ विमर्श मंथन

*

सरायकेला :जिला के भाजपा मंडल आदित्यपुर की ओर से मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अटल पार्क में एक अहम बैठक की गई. जिसमे की वार्ड के प्रभारी,संयोजक सहसंयोजक और सभी बूथ अध्यक्षों के साथ और सभी अतिथियों गहन चिंतन मंथन और विचार विमर्श किया गया.

इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विजय महतो,पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा प्रवास के प्रभारी उदय सिंहदेव, जिला के प्रभारी जेबी तुबिद,आदित्यपुर मंडल के प्रवासी प्रभारी एवं आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, मंडल की प्रभारी शकुंतला महाली,विधानसभा प्रवासी विवेक मोदक,एस०टी० मोर्चा अध्यक्ष संजय सरदार,एस०सी० मोर्चा अध्यक्ष संजीव रंजन भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन तिवारी,देवेश महापात्र, विजय सिंह, विनोद सिंह, सुशील मंडल, कुमुद रंजन , रबीन्दर सिंह, पंकज कुमार,रमेश कुमार, विसवास,विजय सोनार,अशोक सिंह,संजीव सिंह,पवन महतो, सावन गुप्ता, सम्मानित बूथ अध्यक्ष एवं देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे .

परिमल संस्था द्वारा मोहम्मद रफी की 99वां जन्मदिन मनाया


सरायकेला : कोल्हान के परिमल द्वारा मो० रफी जी की 99 वा जन्मदिन का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम आदित्यपुर दो कुणाल मेडिकल हॉल रोड न 4 में आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि समाज के रूप में सेवी विजय मिश्रा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अंबुज कुमार मनोज सिंह पूरेन्द्र नारायण सिंह ओमप्रकाश उपस्थित थे.

 कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में परिमल संस्था के सुबोध शरण संतोष चौबे, सुरेश धारी, आरती वर्मा,लक्ष्मण प्रसाद,अनिल कुमार, समरेंद्र तिवारी, दीवार झा,शारदा देवी विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अशोक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे .

सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा 150 कंबल गरीबों की बीच किया वितरण


सरायकेला :कोल्हान के विभिन्न जिलों के पहाड़ी क्षेत्र हाड़ कापनी भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए चिलगू ग्राम वासियों ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह से वृद्धा एवं गरीब असहाय परिवार की लोगों के लिए कंबल की मांग था । 

जिसको देखते हुए पूर्व विधायक ने बिना किसी विलंब किए 150 कंबल उपलब्ध कराया गया । जिन्हें पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त गरीवो में उन कंबलों का वितरण किया। इस दौरान लोगों ने कंबल पाकर काफी खुश रहे एवं पूर्व विधायक के कार्यकाल को धन्यवाद दिया । 

इस अवसर पर विवेक गोप, रविन्द्र नाथ तंतुवाई, विष्णुपदो गोप, महावीर गोप, फनी भूषण गोप, प्रदीप कुमार गोप, गौतम वर्मा, कालीपदो गोप, दिनेश कुमार साहदेव, राजू गोप, भगतु गोप, मनबोध प्रमाणिक, निर्मल गोप, किष्टो दास, आनंद सिंह, गणेश गोप आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :अमृत ब्रदर्स ने लेपाटांड में किया खिताब पर कब्जा


सरायकेला :कोल्हान के ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड फुटबॉल मैदान में रविवार को ग्रामीण कीड़ा संस्था लेपाटांड की और से 47 वां एक दिवसीय फुटबाल खेल सह मेला का आयोजन किया गया।

 लेपाटांड फुटबॉल खेल में हजारों की संख्या में पश्चिम बंगाल के झालदा, बाघमुंडी, बलरामपुर, जमशेदपुर, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, हाता, बुंडू, तमाड़, सरायकेला आदि के साथ साथ पूरे चांडिल अनुमंडल के लोगों का जनसैलाब उमड़ा। 

फुटबॉल खेला के साथ साथ मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया। ग्रामीण कीड़ा संस्था लेपाटांड द्वारा 1976 से लेपाटांड फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेला सह मेला करते आ रहा है। यह खेला हर साल पोष महीना के पहला रविवार को होता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ उमड़ा। प्रतियोगिता में अलेक्स एफसी घाटदुलमी को पराजित कर अमृत ब्रदर्स चैंपियन बना। 

ग्रामीण क्रीड़ा संस्था के विजेता टीम अमृत ब्रदर्स को नकद एक लाख 61 हजार व उपविजेता टीम अलेक्स एफसी घाटदुलमी को नकद एक लाख 11 हजार रुपया व सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने खिलाड़ीयों का उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

मेले के दौरान चार पहिए व दो पहिया वाहन के लिए ईचागढ़ व डुमटांड के दोनों और कोई गैरेज में वाहन खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान लेपाटांड मेला में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो की धर्मपत्नी सारथी महतो, राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, नेतृत्व कर्ता मधुमीता सिंह मानकी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मेला कमेटी के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पशुपति बागची, सचिव अजय कुमार, निताई उरांव, राजकिशोर गोप, पूर्व मुखिया पंचानन पातर, राजेन सिंह मुंडा समेत कमेटी के सभी सदस्य व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ईचागढ़ के लेपाटांड मोड़ के झोपड़ी में लगी आग,जलकर हुआ खाक

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लेपाटांड मोड़ स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में लगी आग।

देखते ही देखते आग ने ले लिया बृहत रुप। राहगीर आते जाते देखते रहे ,किसी ने गरीब की झोपड़ी को बचाने का नही किया प्रयास।

सरायकेला :नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगार गणेश मंडल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत


 परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर शव के साथ किया कम्पनी गेट जाम

सराईकेला: नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगार गणेश मंडल मंगलवार नाइट शिफ्ट में कार्य कर सुबह अपने घर पहुंचा. घर पहुंच कर गणेश मंडल ने अपनी पत्नी को तबीयत खराब होने की बात कही इस पर उसकी पत्नी ने तत्काल उसे ईएसआई अस्पताल पहुंचाया. 

वहीं गणेश मंडल का ईएसआई कार्ड चालू नहीं होने पर परिजन ने उसे आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना अस्पताल इलाज कराने ले गए.जहां इलाज के क्रम में कामगार गणेश मंडल की मौत हो गई. वही शनिवार सुबह एक त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें परिजनों की ओर से एक नौकरी और 25 लाख रुपया की मांग की गई लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई.

तत्पश्चात परिजनों ने अस्पताल से गणेश मंडल के शव को लाकर कंपनी गेट के सामने रख 25 लाख रुपए मुआवजा और एक स्थाई नौकरी की मांग करते हुए गेट को जाम कर दिया. वहीं परिजन ग्रामीणों के साथ अपनी मांग रखते हुए कंपनी के अंदर बी सिफ्ट के कामगारों को अंदर नहीं जाने दिया. गेट जाम की सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया.इस संबंध में जब प्रबंधक से जानकारी ली गई तो उन्होंने इसे एक नैचुरल डेथ बताया एवं उन्होंने कहा कि कम्पनी में सभी का पिछली बार मेडिकल जांच करवाया गया था जहां गणेश मंडल का ब्लड प्रेशर हाई था.

 जिसका डॉक्टरों की सलाह पर दवा चल रहा था. वहीं जब उनके परिजनों द्वारा सूचना मिली कि उसका ई एस आई कार्ड अपडेट नहीं है एवं उसका ईलाज ई एस आई से नहीं हो रहा है जिस कारण उसका ईलाज मेडिट्रीना अस्पताल में करवाया जा रहा है जिस कारण ईलाज हेतु 2लाख रुपया दिया कि जरूरत है.

 जहां कम्पनी प्रबंधक ने तत्काल 1.50 लाख रुपया दिया एवं दूसरे दिन 50हजार रुपया दे दिया गया. वहीं ईलाज सफलता पूर्वक डॉक्टरों द्वारा कर दिया गया लेकिन शनिवार अहले सुबह वे नहीं रहे. जिस कारण कम्पनी उसके नौकरी के बदले उसके आश्रित को नौकरी एवं श्राद्ध कर्म हेतु कम्पनी के नियमानुसार 11हजार रुपए देगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि यदि इसका ई एस आई कार्ड अपडेट रहता तो गणेश मंडल का ईलाज ससमय हो जाता और आज यह घटना नहीं होती. 

वहीं शव रख जाम की सूचना पर उच्च अधिकारी के आदेश पर गम्हरिया थाना प्रभारी भी पहुंचे एवं वार्ता के लिए परिजनों को अपने साथ कम्पनी के अंदर ले गए. जिसमें पुलिस द्वारा पत्रकारों को वार्ता में शामिल नहीं होने दिया गया. अंत में कम्पनी प्रबंधक 4 लाख रुपया से ऊपर नहीं देने की बात कही. जब बात नहीं बनी तो परिजन बाहर आ गए एवं शव के साथ कम्पनी गेट के बाहर डटे हुए हैं.