/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के आगमन की प्रशासनिक तैयारी तेज* Ayodhya
*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के आगमन की प्रशासनिक तैयारी तेज*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित 30 दिसंबर 2023 के अयोध्या आगमन के दृष्टिगत विगत 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी संबंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विन्दुवार ड्यूटी यथा सभा स्थल पर, एयरपोर्ट गेट से एन0एच0-27 होते हुए लता मंगेशकर चौक तक तथा लता मंगेशकर चौक से रेलवे स्टेशन तक, लगाकर संबंधित के दायित्व निर्धारित किए गए हैं ।

उसी प्रकार सभी संबंधित विभाग यथा नगर निगम, विकास प्राधिकरण,सूचना,पर्यटन, संस्कृति सहित अन्य विभाग अपने अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए ड्यूटी लगाई जाए तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अयोध्या को भव्य दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ अयोध्या बाईपास को सौन्दर्यीकृत किये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो को अच्छी गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन रामपथ , भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ व धर्मपथ के शेष बचे सौंदर्यीकरण एवम पथ निर्माण के कार्यो को अधिक से अधिक मैनपावर लगाकार कई शिफ्टों में गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए पूर्ण किया जाय। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सूचना , पर्यटन, संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों को अपने अपने दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो की तैयारी तेज , रूट का हुआ निर्धारण हुआ है । अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट निर्धारित,पीडब्ल्यूडी ने बैरिकेडिंग के लिए सहायक अभियंताओं की लगाई ड्यूटी । मुख्य गेट से न होकर एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । एयरपोर्ट से एनएच 27 होते हुए धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से जाएंगे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन । सभा स्थल पर मंच पंडाल के लिए राहुल राय सहायक अभियंता । सभा स्थल के किनारे पहुंच मार्ग व पार्किंग कार्य देखेंगे सत्येंद्र कुमार सहायक अभियंता । एयरपोर्ट गेट नंबर 3 से एनएच 27 होते हुए लता मंगेशकर चौक तक बैरकेडिंग बैरियर का कार्य के लिए एमपी सिंह सहायक अभियंता लता मंगेशकर चौक से रेलवे स्टेशन तक बैरिकेडिंग बैरियर लगाने का कार्य देखेंगे बीके तिवारी सहायक अभियंता इनके सहयोग के लिए लगाए गए 14 अवर अभियंता। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का लगभग 15 किलोमीटर का होगा रोड शो ।

*अयोध्या में पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगाई गई रोक*

अयोध्या।अयोध्या पुलिस विभाग में छुट्टी लेने पर लगी रोक लगाई गई है । यह रोक तीन जनवरी 2024 तक छुट्टी लेने पर लगी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने लगाई है ।

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यह रोक लगाई है।

उन्होंने कहा कि वे विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए खुद निर्णय लेंगे ।

*अयोध्या में श्री राम एयर पोर्ट पर उच्च स्तरीय रहेंगी व्यवस्था*

अयोध्या ।देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को हवाई सेवाएं प्रदान करने के लिए लोकार्पण हेतु अयोध्या का श्रीराम एयर पोर्ट तैयार है ।

अयोध्या में“मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट” पर आने वाले यात्रियों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाऐ मिलेगी । बताया जाता है कि श्रद्धालुओं/पर्यटकों “मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट” अयोध्या पर रात में भी यात्रियों को उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र.जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 07 जनवरी2024 को प्रेस क्लब में*


अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 07 जनवरी 2024 समय 11:00 बजे से प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में होगी जिसमें संगठन से जुड़े सभी सम्मानित साथियों, पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रार्थना है।

सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष अपने क्षेत्र के सदस्यता व नवीनीकरण का फॉर्म 07 जनवरी के पहले भरवाकर कंप्लीट कर ले, ताकि बैठक में ज्यादा समय न लगे और सभी सदस्यों का फॉर्म समय से प्रदेश कार्यालय को भिजवाया जा सके तथा सभी साथियों का परिचय पत्र भी समय से बन सकेl सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है कि समय से पहुंचने का कष्ट करें और अपना अपना फॉर्म तहसील अध्यक्ष के पास भरकर जमा कर दें ।

*महामना की 162 वीं जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन,हिंदी भाषा, के उत्थान के लिए महामाना ने किया था ऐतिहासिक कार्य*

अयोध्या ।हिंदू महासभा के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 160वीं जयंती के अवसर पर हिंदू महासभा अयोध्या लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल मंदिर में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अपने अंदर विभिन्न आयामों को समेटे हुए महामना का व्यक्तित्व विराट था सामाजिक समरसता के वाहक परम हिंदुत्ववादी, महान शिक्षाविद, विधिवेक्ता, पत्रकार, और एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में उन्होंने जो कार्य किए उसका ऋणी यह राष्ट्र हमेशा से रहेगा श्री पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह महामना ने हिंदी भाषा, और हिंदुत्व की उन्नति व उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए उसके लिए ना सिर्फ हिंदी, बल्कि हिंदीभाषी भी हमेशा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते रहेंगे।

महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहां की महामना पंडित मदन मोहन मालवीय यह मानते थे कि किसी भी राष्ट्र के लिए शिक्षा वहां की संस्कृति का मुख्य आधार है और इसीलिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे महान शिक्षा केंद्र की स्थापना की, महंत नारायण दास जी महाराज ने कहा कि महामाना सच्चे अर्थों में भारत मां के सपूत और कर्मयोगी थे, सुनील पुष्पांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में जितेंद्र कुमार उपाध्याय, दीपक मिश्रा, प्रियांशु, अवनीश उपाध्याय,सत्य प्रकाश ,पंडित प्रमोद कुमार शास्त्री, मोनू, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

राकेश पाण्डेय अध्यक्ष आलोक तिवारी मंत्री बने

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को फार्ब्स इंटर कॉलेज मे संपन्न हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर राकेश पाण्डेय तथा जिला मंत्री पद पर आलोक तिवारी पुनः निर्वाचित हुए । 

उपाध्यक्ष के छह पद पर संजीव कुमार चतुर्वेदी ,संतोष कुमार पाठक, राजेश कुमार पांडे, संदीप कुमार ओझा ,डॉक्टर प्रतिभा पाठक, दीनानाथ पांडे निर्वाचित हुए वहीं संयुक्त मंत्री पद पर महेंद्र कुमार , श्रीमती सार्जन त्रिपाठी, संजीव पांडे, अतुल कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार तिवारी तथा आय व्यय निरीक्षक रामनारायण पांडे निर्वाचित हुए ।

सदस्य जिला कार्यकारिणी के लिए श्रीमती सुषमा पांडे, राकेश कुमार मौर्य ,विनीत मिश्रा अनिल पांडे ,संदीप कुमार ओझा ,अखिलेशचंद पांडे ,भूपेंद्र त्रिपाठी ,कमलेनदु कुमार त्रिपाठी, रामनारायण पांडे ,महेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, कमलेश कुमार यादव, विकास सिंह निर्वाचित हुए ।

रविवार को अमेठी जनपद के जिला अध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय की देखरेख में फार्ब्स इंटर कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई ।जिसमें कई पदों पर नामांकन हुए। इसके बाद चुनाव अधिकारी श्री उपाध्याय ने सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की ।इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं को तत्काल हल कराया जाएगा । 

जनपद के शिक्षकों द्वारा जो मुझ पर एक बार पुनः विश्वास जताया गया है उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।मेरा पूरा प्रयास होगा कि जो भी समस्याएं शिक्षकों की चाहे विद्यालय स्तर पर हो या शिक्षा भवन से संबंधित होगी उसको तत्काल निस्तारित कराई जाए।

 श्री पांडे ने अधिकारियों को सचेत किया कि शिक्षा भवन पर फैले भ्रष्टाचार को तत्काल बंद कराये नहीं तो संगठन उनके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगा। जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की लड़ाई संगठन हमेशा सक्रिय ढंग से लड़ता रहा है आगे भी लड़ता रहेगा । 

माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव अधिकारी की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ । श्री चतुर्वेदी ने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा । और पूरी जिला कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सक्रिय ढंग से काम करेगी ।वह समस्याए चाहे विद्यालय स्तर पर हो या जिले स्तर पर जो भी शिक्षकों की समस्याएं हैं उनका निदान कराने का कार्य किया जायेगा।

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर के लोकार्पण समारोह में 100 हवाई जहाज का होगा आगमन

अयोध्या।22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट के अलावा गोरखपुर वाराणसी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पर किए जाएंगे एयरक्राफ्ट पार्क । 

अयोध्या एयरपोर्ट पर अतिथियों को उतार कर गोरखपुर वाराणसी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्क होंगे एयरक्राफ्ट, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे लगभग 100 विमान, अयोध्या एयरपोर्ट पर अतिथियों को उतारकर अलग-अलग जनपदों के एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे एयरक्राफ्ट ।

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री जनसभा के साथ-साथ अयोध्या में करेंगे रोड शो, लगभग 15 किलोमीटर का होगा रोड शो, मोदी का रोड शो एनएच 27 हाईवे धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से हो कर राम पथ टेढ़ी बाजार मोहबरा चौराहे से घूम कर जाएगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन । 

कमिश्नर गौरव दयाल ने इस दौरान कहा कि 30 दिसंबर को प्रस्तावित है अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, अयोध्या एयरपोर्ट के बगल मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक बाय रोड आएंगे पीएम मोदी, करेंगे रोड शो, रोड शो के दौरान स्वागत की की गई है व्यवस्था, आम जनमानस भी अपने स्तर से करेंगे स्वागत।

राष्ट्र के अपमान का परिमार्जन है राम मंदिर का निर्माण : चम्पत राय

अयोध्या।अयोध्या उत्सव' के दूसरे दिन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक न्यूज एजेंसी की पत्रिका नवोत्थान के विशेषांक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बृजनंदन राजू द्वारा लिखित पुस्तक जनता सर्वोपरि का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र के अपमान का परिमार्जन है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तीन हजार से अधिक मंदिर हैं लेकिन यह हमारे आराध्य राम का जन्म स्थान है। राम की जन्म भूमि इस देश का प्रतीक है। 

चंपत राय ने कहा कि जन्म भूमि पर निर्माण हो रहा राम मंदिर राष्ट्र के सम्मान का मंदिर है। इसमें सब की श्रद्धा है। राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ जनता ने सहयोग किया है। देश में इस समय उत्साह की अनुभूति और आनंद का वातावरण है।

ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम सबके हैं। एक सच्चाई थी जिसे समझने में 500 साल लग गए लेकिन हमारी जीत हुई लेकिन।उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्म भूमि मंदिर पर 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के आनंद की तुलना मैं 15 अगस्त 1947 को मिलने वाले आनंद के क्षण से कर पा रहा हूँ। 

आराध्यदेव के जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण के लिए किया संघर्ष ।

श्री राय ने कहा कि राम की जन्मभूमि के लिए अयोध्या के सभी संत महात्माओ ने युद्ध लड़े। गिनती नहीं है। शासन ने भी कभी गिनती नहीं की होगी। 

कभी अयोध्या की जनता, कभी अयोध्या का समाज तो कभी हनुमानगढ़ के लोगो ने इस संघर्ष को जारी रखा। कभी दिगंबर तो कभी निर्मोही अखाड़े ने इसे जारी रखा। वजह, यह हमारे आराध्य देव श्रीराम का जन्म स्थान है। इस धरा पर दूसरा अन्य कोई जन्मस्थान नहीं हो सकता।

करोड़ों लोगों के हजारों वर्षों के परिश्रम का फल है श्रीराम मंदिर निर्माण । इस अवसर पर चम्पत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण किसी एक व्यक्ति अथवा संगठन का सहयोग नहीं है। यह हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के परिश्रम से निर्मित हो रहा है। इसके निर्माण में वर्षों का परिश्रम और आहुतियाँ शामिल है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई। मीडिया के कारण ही अयोध्या के दीपोत्सव को विश्व व्यापी पहचान मिली। अवनीश अवस्थी ने कहा कि अयोध्या में अभी बहुत कुछ विकास कार्य होना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आसपास जनपदों के साथ-साथ 84 कोस के अंदर आने वाले के सभी धार्मिक स्थानों का विकास किया जाएगा। 

महंत कमलनयन दास शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र है तभी धर्म है मठ मंदिर है और हम सभी हैं। उन्होंने कहा कि हम विश्व बंधुत्व को मानने वाले हैं। भगवान श्री राम ने सबको गले लगाया। हम सबको भगवान श्री राम के आचरण से सीख लेनी चाहिए। महंत कमलनयन दास शास्त्री ने जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जहर करते हुए कहा कि एक न एक दिन हमारा भूभाग जो चीन के कब्जे में चला गया है वह वापस आएगा।

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप अयोध्या को बनाने का काम कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि श्री राम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होने के साथ-साथ अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर अयोध्या को सजाने संवारने का काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन संदेश को अपने अंदर उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र की जितनी भी चर्चा की जाए वह काम ही है लेकिन रामायण के पात्रों में भरत का भी चरित्र महान है। उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या के 84 कोस के सभी तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। 

अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या के कान-कान में और समस्त प्राणियों में भगवान श्री राम व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व श्री राम से जुड़ा हुआ है। भगवान श्री राम हमारे आदर्श के प्रतिबिंब हैं।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि राम हमारे रोम रोम से जुड़े हैं। अयोध्या वासी कहीं भी जाते हैं तो उन्हें भगवान श्री राम के कारण सम्मान मिलता है।इस अवसर पर न्यूज एजेंसी के निदेशक बाबा मधोक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कांत, अवध प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दुबे, शरद शर्मा, संत शिव कुमार दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

अतिथियों का स्वागत हिंदुस्तान समाचार के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार तिवारी, नवोत्थान पत्रिका के संपादक बृजेश झा और युगवार्ता के संपादक संजीव कुमार ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन पीएन द्विवेदी ने किया। 

प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन 30 दिसंबर को , कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया तैयारियो का जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, नगर आयुक्त आदि के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री का दिनांक 30 दिसम्बर 2023 का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है इसमें मुख्य रूप से प्रचार प्रसार की होर्डिंग्स आदि सूचना विभाग, नगर निगम, संस्कृति, पर्यटन विभाग आदि द्वारा लगाये जाने है।

 इसमें मुख्य रूप से उक्त विभाग के अधिकारी ऐसा सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री के रैली स्थल एवं भ्रमण मार्गो एवं शहर में कहीं पर भी सड़क खोदकर या टाइल्स हटाकर होर्डिंग्स न लगाये जाये तथा होर्डिंग्स निश्चित आकर एवं उचित मानक के अनुसार लगायी जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय कि वह कभी गिरने न पाये और होर्डिंग्स से कोई मार्ग पर आवागमन बाधित न हो।

 इसमें जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य भी सहयोग करें और इसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि होर्डिंग्स समय से स्थापित हो तथा कोई समस्या हो तो मेरे कार्यालय को बताया जाय। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष से बात कर 26, 27 व 28 दिसम्बर 2023 तक कार्य पूरा करायें। यहां पर होर्डिग्स का पट किसी प्रकार की क्षति न हो यदि पट किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसे तत्काल बदलवाने की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करें तथा स्थापना से कार्यक्रम समाप्ति तक उसे तत्काल ठीक किया तथा सम्बंधित प्रचार एजेंसी मुख्य रूप से बाईपास मार्ग, भक्ति पथ, धर्म पथ, राम पथ, श्रीराम जन्मभूमि पथ पर अपने कर्मचारियों को तैनात रखे। ताकि होर्डिंग्स के पट पर कोई क्षति हो तो तत्काल बदला जा सकें, इसमें सूचना एवं नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय लोगों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करें।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसम्बर के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम एयरपोर्ट के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, एयरपोर्ट संचालन प्रारंभ करने के लिए लोकार्पण हेतु तैयार है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनसभा स्थल (निकट एयरपोर्ट) का भी निरीक्षण किया तथा जन सभा में सम्मिलित होने वाले जन सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा उनकी सुरक्षा, आवागमन आदि के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।