/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान का अयोध्या में हुआ आगमन Ayodhya
केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान का अयोध्या में हुआ आगमन

अयोध्या।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे अयोध्या । उन्होने कहा कि अयोध्या में उत्सव का माहौल है । उन्होने कहा कि लोग बहुत खुश हैं, इस मौके का इस्तेमाल हमें अपने देश की एकता अपनी अखंडता मजबूत करने के लिए करना चाहिए, भारत की संस्कृति हमारी सब की संस्कृति है।

साझी संस्कृति है भगवान राम उसके प्रतीक है, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इसका उद्घाटन तो होना ही चाहिए, अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को बढ़ाना ही पड़ेगी, अब दुनिया आएगी अयोध्या में ।अयोध्या आए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार जनमोर्चा के संपादक स्वर्गीय शीतला सिंह के परिवार से भी की मुलाकात।

अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने जारी किया तस्वीर

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर । राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा राम मंदिर,राम मंदिर की जारी किया तस्वीर,मंदिर की भव्यता तस्वीर के जरिए आ रही है साफ नजर,ऊंचाई से ली गई तस्वीर, रामलला के भव्य मंदिर की दर्शा रही है भव्यता, भगवान राम लला के मंदिर का मुख्य द्वार और सीढियां बनकर भी है तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को दिया जा रहा है ।

फाइनल टच,27 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण की प्रगति को करीब से दिखाएगा इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए आम जनमानस को।

अवध विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित एवं सांख्यिकी विभाग में “रिसेंट एडवांस्ड इन मैथमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल साइंसेज विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ।

संगोष्ठी के तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नाइजीरिया विश्वविद्यालय, नाइजीरिया के प्रो. एस.सी. रस्तोगी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन नंबर 1729, रामानुजन वर्ग के साथ-साथ फिन्स्लर ज्यामिति का अहम भूमिका है।

जहां से इसकी शुरुआत हुई लगभग यूक्लिड की ज्यामिति से लेकर कार्तीय तल एवं गणित के तीन मूल शाखों का समावेश है। उन्होंने फिन्स्लर ज्यामिति के एरियल स्पेस एंड देयर स्टडीज इन ज्योमेट्री पर पूर्ण रूप से शोध के क्षेत्र में प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उपयोग शोध के विभिन्न क्षेत्रो में जैसे रिलेटिविटी, फिजिक्स एवं बायोलॉजी सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है।

संगोष्ठी में आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज के प्रो. बी.एन. राय ने शोध के क्षेत्र में सांख्यिकी के साथ-साथ टेस्टिंग आफ हाइपोथेसिस पर विशेष चर्चा की। संगोष्ठी के समापन पर अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. एस. एस. मिश्र ने गणितीय एवं कंप्यूटिंग के क्षेत्र में रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में लगभग 40 से ज्यादा शोध पत्र शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए तथा अनेकों गणितीय एवं कंप्यूटिंग विषय पर शोधार्थियों को जानकारी मिली। संगोष्ठी के दोनों सत्र की अध्यक्षता प्रो. सी. के. मिश्र ने की। सत्र में मुख्य वक्ताओं का परिचय सह आचार्य डॉ. पी. के. द्विवेदी ने कराया। संगोष्ठी के समापन के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एस. के. रायजादा द्वारा किया गया। संगोष्ठी में डॉ. संदीप रावत, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, आभास कुमार मिश्र, सचिन मिश्र, कर्म जीत राजपूत, विनोद श्रीवास्तव, ललित कुमार गौतम, श्रद्धा पटेल, संगीता, पंकज शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला सहित अन्य शोधार्थी मौजूद रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की कड़ी निन्दा करते हुए दिया ज्ञापन

अयोध्या।केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दोनों सदनों के 142 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगवाई में प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन हेतु निकले तथा रास्ते में जिला अस्पताल के पास पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन रोका।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले करते हुए दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया। सरकार का यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या और हमारी संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदलने का प्रयास है।

केंद्र सरकार बढ़ रहे कर्ज , महंगाई तथा बेरोजगारी पर बात करने से कतराती है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा यह प्रदर्शन सांसदों के निलंबन तथा हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के निर्मम हनन के लिए सामूहिक तिरस्कार प्रदर्शित करने के लिए किया गया।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा केंद्र में बैठी सरकार तानाशाह हो गई है और वह अपने विरोध में उठी हर आवाज को दबाना चाहती है। सरकार हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा को कुचलना का प्रयास कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रेनू राय, उमेश उपाध्याय, संजय तिवारी , रामेंद्र त्रिपाठी,सबिता यादव, राहुल तिवारी, अशोक कनौजिया, प्रवीण श्रीवास्तव ,मनीष सिंह, चंचल सोनकर, रामसागर रावत, शैलेंद्र रावत, मोहम्मद आरिफ, पंकज सिंह ,अशोक राय , चांद , हौसला कोरी, यासीन, प्रेम पांडे ,उषा कोरी ,सुमन, शीला, सुशीला रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या में वामपंथी दलों ने जताया विरोध


अयोध्या। 146 सांसदों का निलम्बन वापस लेने, लोकतंत्र व संविधान पर जारी हमले बन्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को इंडिया गठबन्धन के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला मुख्यालय तहसील सदर पर वामपंथी दलों ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि मोदी सरकार संसद से 146 सांसदो का निलम्बन करके विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क चाहती है। विपक्षी सांसदों के बिना ही बगैर चर्चा कराए तमाम जनविरोधी बिल पास कराए जा रहे हैं जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के हितों के खिलाफ है। विरोध दिवस के तहत हुए प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि देश में हो रही लगातार लोकतंत्र की हत्या के सवाल पर देश की प्रमुख मीडिया चुप्पी साधे हुए है।

जनता के ज्वलंत मुद्दों को उठाने के बजाय देश का ध्यान दूसरी दिशा में ले जाने व सरकार की नाकामियों को छुपाने में लग गया है। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई सबको साथ मिलकर लड़ना होगा ।

इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक मयाराम वर्मा, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, माकपा जिला कमेटी सदस्य मयाराम वर्मा, भाकपा जिला काउंसिल सदस्य रामजी राम यादव, माले जिला कमेटी सदस्य उमाकांत विश्वकर्मा, विनोद सिंह, उदयचंद यादव, राजेश वर्मा, बाबूराम यादव, शिवप्रसाद पाण्डेय, मो० इश्हाक, अवधराम यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेश गुप्ता, रतीपाल यादव, अजीज उल्ला, जन्त्री प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

आलू की फसल में पछेती झुलसा बीमारी लगने की संभावना

कुमारगंज अयोध्या।तापमान गिरने और लगातार मौसम में बदलाव से इस समय आलू की फसल में कई तरह के रोग लगने की संभावना बनी रहती है। अगर समय रहते इसका प्रबंधन न किया गया तो पछेती आलू की खेती करने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सब्जी विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष डॉ सी एन राम ने भास्कर को बताया कि मौसम की अनुकूलता के आधार पर संस्थान द्वारा विकसित इन्डों-ब्लाइटकास्ट (पैन इंडिया मॉडल) से पछेती झुलसा बीमारी का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिसके अनुसार आलू की फसल में पछेती झुलसा बीमारी के आने की सम्भावना है।

डॉ सी एन राम ने बताया कि जिन किसानों की आलू की फसल में अभी तक फफूंदनाशक दवा का पर्णीय छिड़काव नहीं किया है या जिनकी आलू की फसल में अभी पछेती झुलसा की बीमारी प्रकट नहीं हुई है, उन सभी किसान को यह सलाह दी जाती है कि वे मैन्कोजेब, प्रोपीनेब, क्लोरोथेलॉनील युक्त फफूंदनाशक दवा का रोग सुगाही किस्मों पर 0.2-0.25 प्रतिशत की दर से अर्थात् 2.0-2.5 किलोग्राम दवा 1000 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिड़काव तुरन्त करें।

साथ ही साथ यह भी बताया है कि जिन खेतों में बीमारी प्रकट हो चुकी हो उनमें किसी भी फफूंदनाशक साईमोक्सेनिल+मैन्कोजेब का 3.0 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर (1000 लीटर पानी) की दर से अथवा फेनॉमिडोन+मैन्कोजेब का 3.0 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर (1000 लीटर पानी) की दर से अथवा डाईमेथोमार्फ+मैन्कोजेब का 3.0 किग्रा. प्रति हैक्टेयर (1000 लीटर पानी) की दर से छिड़काव करें।

फफूंदनाशक का छिड़काव किसान 10 दिन के अन्तराल पर दोहराया जा सकता है। लेकिन बीमारी की तीव्रता के आधार पर इस अन्तराल को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा, कि एक ही फफूंदनाशक का बार-बार छिड़काव ना करें। फफूंदनाशक के साथ स्टिकर (0.1%) का इस्तेमाल अवश्य करे।

दवा का छिड़काव करते समय मशीन की नाजिल फसल के नीचे की तरफ से ऊपर की तरफ करके छिड़काव करें जिससे पौधे पर फफूंंनाशक अच्छी तरह पड़ जाए।

स्वास्थ्य परीक्षण करके मुफ्त दवाइयां का किया गया वितरण

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के रौनाही ड्योढी मार्ग पर सलोनिया निराहा के पास स्थित सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा छेत्र के लोगो के लिए स्वास्थ्य शिविर लगवा करके लोगो के स्वास्थ्य की जांच करके मुफ्त दवाइयों का वितरण किया जा रहा है । सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा छेत्र के मीरपुर कांटा गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हुए मुफ्त दवाइयों को वितरित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद सैकड़ो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मौजूद चिकित्सकों द्वारा मौजूद रहे सैकड़ो लोगो को सृजन हॉस्पिटल सलोनिया की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मुफ्त दवाइयों को भी वितरित किया गया । इस अवसर पर मौजूद सैकड़ो लोगो ने इस नेक कार्य के लिए सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजमेंट के सभी अधिकारियो और सृजन हॉस्पिटल सलोनिया की देखरेख करते आ रहे इंजीनियर और देखरेख कर रहे दिवाकर प्रसाद निराला के इस पुनीत कार्य की काफी सराहना किया है ।

इस अवसर पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के देखरेख कर रहे इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला ने कहा कि सृजन हॉस्पिटल सलोनिया द्वारा इस तरह के शिविर लगाकर छेत्र के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके मुफ्त दवाइयों का वितरण करने का इसी तरह का सराहनीय कार्य समय समय पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के मैनेजमेंट के सभी अधिकारियो के कुशल नेतृत्व में उनके द्वारा अनवरत किया जाता रहेगा । इस अवसर पर मौजूद रहे सभी लोगो ने सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के इस कार्य की प्रशंसा किया और सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के देखरेख कर रहे इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला को हर संभव अनवरत सहयोग सृजन हॉस्पिटल को देने का भी भरोसा दिया है ।

इस अवसर पर देखरेख कर रहे इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला ने बताया कि मीरपुर कांटा गांव में सृजन हॉस्पिटल सलोनिया द्वारा आयोजित किए गए शिविर में सौ लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके मुफ्त दवाइयों को दिया गया । इस अवसर पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही ।

इंडिया गठबंधन ने प्रदर्शन करके दिया ज्ञापन

अयोध्या।प्रदर्शन में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन से बनाई दूरी, इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन में नहीं शामिल हुई कांग्रेस,अयोध्या में भी इंडिया गठबंधन ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रेस क्लब मोड़ से इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर जाकर हंगामा किया और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर निलंबित सांसदों को बहाल करने की मांग की गई है ।

अयोध्या में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना किया है । श्री पांडेय ने कहा कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने पर भाजपा को लगता है बुरा । उन्होंने कहा कि जो सांसद सदन में अपनी आवाज उठाते हैं और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खड़े होकर बोलते हैं तो ऐसे सांसदों को निलंबित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसान नौजवान रोजगार जो सब भुखमरी के कगार पर हैं इसके खिलाफ कोई खड़ा होकर बोलता है तो उन सांसदों को निलंबित किया जाता है ।

उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है लोकतंत्र में कोई उनके खिलाफ न बोले और अगर कोई भी खिलाफ बोलेगा तो उन्हें निलंबित कर देंगे । पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडे पवन ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश को बेच रही है, इनके के खिलाफ इंडिया गठबंधन के लोग बोलते हैं तो भाजपा को बहुत बुरा लगता है। प्रदर्शन में सपा लोकदल व आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए ।

श्रीराम एयर पोर्ट अयोध्या पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल

अयोध्या।अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल । श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा एयरक्राफ्ट । इस अवसर पर सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट । अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर बैठक किया । अधिकारियो* ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सतर्क हुई खुफिया एजेंसी,अयोध्या में चप्पे चप्पे पर गोपनीय जांच तेज

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अयोध्या आगमन की तैयारी तेज हो गई । बताया जाता है कि इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए अयोध्या पहुंची एसपीजी के अधिकारियो ने अयोध्या का जायजा लिया ।

इस अवसर पर एसपीजी सुरक्षा के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से मुलाकात किया । साथ ही साथ राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने जायजा लिया । बताया जाता है कि अयोध्या में 30 दिसंबर को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को हजारों करोड़ की सौगात देंगे ।

इसके आलावा प्रधानमंत्री मोदी श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व अयोध्या स्टेशन का लोकार्पण करेंगे । बताया जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन व एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ।

बताया जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी अयोध्या स्थित श्रीराम एयरपोर्ट के बगल में स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा स्थल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल निरीक्षण किया था सभी अधिकारियो को इस बाबत कड़े निर्देश दिए थे ।