/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा 150 कंबल गरीबों की बीच किया वितरण saraikela
सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा 150 कंबल गरीबों की बीच किया वितरण


सरायकेला :कोल्हान के विभिन्न जिलों के पहाड़ी क्षेत्र हाड़ कापनी भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए चिलगू ग्राम वासियों ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह से वृद्धा एवं गरीब असहाय परिवार की लोगों के लिए कंबल की मांग था । 

जिसको देखते हुए पूर्व विधायक ने बिना किसी विलंब किए 150 कंबल उपलब्ध कराया गया । जिन्हें पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त गरीवो में उन कंबलों का वितरण किया। इस दौरान लोगों ने कंबल पाकर काफी खुश रहे एवं पूर्व विधायक के कार्यकाल को धन्यवाद दिया । 

इस अवसर पर विवेक गोप, रविन्द्र नाथ तंतुवाई, विष्णुपदो गोप, महावीर गोप, फनी भूषण गोप, प्रदीप कुमार गोप, गौतम वर्मा, कालीपदो गोप, दिनेश कुमार साहदेव, राजू गोप, भगतु गोप, मनबोध प्रमाणिक, निर्मल गोप, किष्टो दास, आनंद सिंह, गणेश गोप आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :अमृत ब्रदर्स ने लेपाटांड में किया खिताब पर कब्जा


सरायकेला :कोल्हान के ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड फुटबॉल मैदान में रविवार को ग्रामीण कीड़ा संस्था लेपाटांड की और से 47 वां एक दिवसीय फुटबाल खेल सह मेला का आयोजन किया गया।

 लेपाटांड फुटबॉल खेल में हजारों की संख्या में पश्चिम बंगाल के झालदा, बाघमुंडी, बलरामपुर, जमशेदपुर, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, हाता, बुंडू, तमाड़, सरायकेला आदि के साथ साथ पूरे चांडिल अनुमंडल के लोगों का जनसैलाब उमड़ा। 

फुटबॉल खेला के साथ साथ मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया। ग्रामीण कीड़ा संस्था लेपाटांड द्वारा 1976 से लेपाटांड फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेला सह मेला करते आ रहा है। यह खेला हर साल पोष महीना के पहला रविवार को होता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ उमड़ा। प्रतियोगिता में अलेक्स एफसी घाटदुलमी को पराजित कर अमृत ब्रदर्स चैंपियन बना। 

ग्रामीण क्रीड़ा संस्था के विजेता टीम अमृत ब्रदर्स को नकद एक लाख 61 हजार व उपविजेता टीम अलेक्स एफसी घाटदुलमी को नकद एक लाख 11 हजार रुपया व सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने खिलाड़ीयों का उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

मेले के दौरान चार पहिए व दो पहिया वाहन के लिए ईचागढ़ व डुमटांड के दोनों और कोई गैरेज में वाहन खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान लेपाटांड मेला में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो की धर्मपत्नी सारथी महतो, राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, नेतृत्व कर्ता मधुमीता सिंह मानकी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मेला कमेटी के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पशुपति बागची, सचिव अजय कुमार, निताई उरांव, राजकिशोर गोप, पूर्व मुखिया पंचानन पातर, राजेन सिंह मुंडा समेत कमेटी के सभी सदस्य व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ईचागढ़ के लेपाटांड मोड़ के झोपड़ी में लगी आग,जलकर हुआ खाक

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लेपाटांड मोड़ स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में लगी आग।

देखते ही देखते आग ने ले लिया बृहत रुप। राहगीर आते जाते देखते रहे ,किसी ने गरीब की झोपड़ी को बचाने का नही किया प्रयास।

सरायकेला :नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगार गणेश मंडल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत


 परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर शव के साथ किया कम्पनी गेट जाम

सराईकेला: नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के कामगार गणेश मंडल मंगलवार नाइट शिफ्ट में कार्य कर सुबह अपने घर पहुंचा. घर पहुंच कर गणेश मंडल ने अपनी पत्नी को तबीयत खराब होने की बात कही इस पर उसकी पत्नी ने तत्काल उसे ईएसआई अस्पताल पहुंचाया. 

वहीं गणेश मंडल का ईएसआई कार्ड चालू नहीं होने पर परिजन ने उसे आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना अस्पताल इलाज कराने ले गए.जहां इलाज के क्रम में कामगार गणेश मंडल की मौत हो गई. वही शनिवार सुबह एक त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें परिजनों की ओर से एक नौकरी और 25 लाख रुपया की मांग की गई लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई.

तत्पश्चात परिजनों ने अस्पताल से गणेश मंडल के शव को लाकर कंपनी गेट के सामने रख 25 लाख रुपए मुआवजा और एक स्थाई नौकरी की मांग करते हुए गेट को जाम कर दिया. वहीं परिजन ग्रामीणों के साथ अपनी मांग रखते हुए कंपनी के अंदर बी सिफ्ट के कामगारों को अंदर नहीं जाने दिया. गेट जाम की सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया.इस संबंध में जब प्रबंधक से जानकारी ली गई तो उन्होंने इसे एक नैचुरल डेथ बताया एवं उन्होंने कहा कि कम्पनी में सभी का पिछली बार मेडिकल जांच करवाया गया था जहां गणेश मंडल का ब्लड प्रेशर हाई था.

 जिसका डॉक्टरों की सलाह पर दवा चल रहा था. वहीं जब उनके परिजनों द्वारा सूचना मिली कि उसका ई एस आई कार्ड अपडेट नहीं है एवं उसका ईलाज ई एस आई से नहीं हो रहा है जिस कारण उसका ईलाज मेडिट्रीना अस्पताल में करवाया जा रहा है जिस कारण ईलाज हेतु 2लाख रुपया दिया कि जरूरत है.

 जहां कम्पनी प्रबंधक ने तत्काल 1.50 लाख रुपया दिया एवं दूसरे दिन 50हजार रुपया दे दिया गया. वहीं ईलाज सफलता पूर्वक डॉक्टरों द्वारा कर दिया गया लेकिन शनिवार अहले सुबह वे नहीं रहे. जिस कारण कम्पनी उसके नौकरी के बदले उसके आश्रित को नौकरी एवं श्राद्ध कर्म हेतु कम्पनी के नियमानुसार 11हजार रुपए देगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि यदि इसका ई एस आई कार्ड अपडेट रहता तो गणेश मंडल का ईलाज ससमय हो जाता और आज यह घटना नहीं होती. 

वहीं शव रख जाम की सूचना पर उच्च अधिकारी के आदेश पर गम्हरिया थाना प्रभारी भी पहुंचे एवं वार्ता के लिए परिजनों को अपने साथ कम्पनी के अंदर ले गए. जिसमें पुलिस द्वारा पत्रकारों को वार्ता में शामिल नहीं होने दिया गया. अंत में कम्पनी प्रबंधक 4 लाख रुपया से ऊपर नहीं देने की बात कही. जब बात नहीं बनी तो परिजन बाहर आ गए एवं शव के साथ कम्पनी गेट के बाहर डटे हुए हैं.

सरायकेला :ऑटो क्लस्टर में चिन्हित लोगो के बीच हुआ कृत्रिम अंगों का निशुल्क वितरण, मंत्री चंपई सोरेन।


सरायकेला : आदित्यपुर के विद्या देवी जैन की पुण्य स्मृति मे श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा शनिवार को आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में चिन्हित लाभुकों के बीच कटे हाथ एवं पैर के अनुरुप कृत्रिम अंग का निःशुल्क वितरण किया गया. इस तीन दिवसीय शिविर के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के परिवहन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन शामिल हुए .

मंत्री सोरेन ने अपने संबोधित मे कहा कि श्री भगवान महावीर सहायता समिति के कार्य उत्कृष्ट हैं. हमने कभी अपने पावर का मिसयूज नहीं किया केवल गरीबों की सेवा की.औद्योगिक क्षेत्र मे मेरा सपना है की यहां औद्योगिक पार्क बनाने का.

औद्योगिक क्षेत्र बेहतर सुविधाएं से लैश होगी. समस्या हर जगह है लेकिन उसका समाधान होगा. हमने टाटा प्रबंधन से भी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात की है.उद्योग विभाग को भी यहां की समस्या के लिये बात करेंगे.

विशिष्ट अतिथि प्रेम रंजन ने आयोजन के संबंध में कहा कि स्वर्ग नरक पाप पुण्य के धरोहर पर चलता है. आज का कार्यक्रम देखकर खुशी हो रही है कि इस तरह के कार्य में आगे आये हैं. 

यही पुण्य कार्य है. कार्यक्रम का संचालन उद्यमी राजीव रंजन मुन्ना ने किया. मौके पर दिव्यांग को व्हील चेयर और कृत्रिम अंग भी मंत्री और क्षेत्रीय निदेशक ने अपने हाथों सौंपा. स्वागत भाषण एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने मंत्री से औद्योगिक क्षेत्र की समस्या का साथ जुस्को पावर के द्वारा बिजली नहीं देने की शिकायत की. साथ ही अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन मौजुद रहे. वहीं महावीर दिव्यांग सहायता समिति के अध्यक्ष ललित केडिया, पीएसपीएल के एमडी विमल जैन, ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर, वरिष्ठ उद्यमी एके श्रीवास्तव, निम्मी अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय छापरिया, चंचल गोश्वामी, छायाकांत गोराई, रंजीत प्रधान आदि मौजूद रहे.अंग प्रत्यारोपण शिविर के बारे में भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति के बारे में जानकारी देते हुए ललित केडिया ने बताया अब तक उनका संगठन 20 लाख दिव्यांग को अंग प्रत्यारोपण करवा चुके हैं. रांची और जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में छह शाखाएं संचालित है. संगठन निःशुल्क अंग प्रदान करती है धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया।

सरायकेला :आईएडीबीएल जमशेदपुर चैप्टर द्वारा चर्म रोग विशेषज्ञों के लिए सम्मेलन का आयोजन।


सरायकेला : जिला आदित्यपुर में आईएडीबीएल के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा चर्म रोग विशेषज्ञों के लिए एक वार्षिक सम्मेलन का आयोजन द क्रूज मे किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहें। 

कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रचलित करके किया गया। सम्मेलन में मुख्य केंद्र बिंदु के रूप में पीजीआई चंडीगढ़ के एचओडी डॉ संजीव हांडा, आईएडीवीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा, डॉ देबजीत कर, दिल्ली से आए राष्ट्रीय वीपी डॉ विनय सिंह, डॉ पूजा पांडे समेत अन्य चिकित्सक रहें। उपस्थित चिकित्सको ने चर्म रोग के नए उपचार को लेकर कई प्रयोग पर चर्चा किया। 

इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल), जमशेदपुर झारखंड शाखा के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन “क्यूटिकॉन“ में त्वचाविज्ञान का विकास – नवाचार के लिए मौलिक” विषय के तहत आयोजित किया गया , जो त्वचाविज्ञान की दुनिया में अभूतपूर्व अंतर्दृष्टि का वादा करता है।

सम्मेलन का आयोजन आईएडीवीएल जमशेदपुर इकाई के द्वारा किया जा रहा है और इसका नेतृत्व आयोजन अध्यक्ष डॉ ए एन झा और आयोजन सचिव डॉ. राजीव ठाकुर ने किया। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से भागीदारी डॉ आर कुमार रहे, डॉ पी के बारला , डॉ निशा मुंडा, डॉ बनश्री मजूमदार , डॉ एसथर निमिषा, डॉ एस एन सिंह, और डॉ पल्लवी , डॉ बिनोद कुमार और डॉ दीप अनुराग , डॉ किरण कुमरे, डॉ निकिता गुप्ता समेत देश एक कोने कोने से आए चिकित्सक मौजूद रहे। इस सम्मेलन में झारखंड के जमशेदपुर, रांची, धनबाद समेत ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से भी चर्म रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

गिरिडीह:पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर की हत्या,भागते पुत्र को गांव वालों ने पकड़ा

गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखंड के चौंगाखार पंचायत अंतर्गत परसबनी गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे एक कलयुगी बेटे ने घर में अपने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।

घटना में 55 वर्षीय पिता सुखदेव सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का तीसरा पुत्र संदीप सोरेन अपनी माँ के सामने पिता पर प्रहार किया और भागने लगा।मृतक की पत्नी रूपा देवी व परिजनों ने हल्ला किया तो ग्रामीण दौड़ पड़े। सुखदेव सोरेन जमीन पर गिरा हुआ था। 

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ देखकर संदीप सोरेन घर से काफी दूर भाग चुका था। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे गिरफ्त में लिया और घर ले आए।इधर परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को घर पर हाथ-पैर बांध दिए। 

घटना की सूचना भरकट्टा ओपी सुमंत प्रसाद को दे दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस कुछ देर पहले मौके पर पहुँची।भरकट्टा पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है कि हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया है।वहीं शव को थाना ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

गिरीडीह:जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित;72 चयनित,187 शॉर्ट लिस्टेड


गिरिडीह:जिला नियोजनालय गिरिडीह द्वारा शनिवार को रोजगार मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक गिरिडीह जिला के युवक-युवतियों ने भाग लिया। आयोजित रोजगार मेला में कुल- 05 (पाँच) नियोजकों के द्वारा 72 आवेदकों का चयन किया गया एवं 187 (एक सौ सत्तासी) आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। 

इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स पुणे, हेयर इलेक्ट्रिकल एप्लीकेशंस पुणे, बजाज ऑटो लिमिटेड औरंगाबाद, फ्लिपकार्ट, एलआईसी ऑफ इंडिया, गिरिडीह, जीएसए फाउंडेशन राजकोट, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, गिरिडीह आदि शामिल थे।

सरायकेला : सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज जिले के आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन


सरायकेला :; जिला अंतर्गत आज आठ प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र में "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया।

 विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के नुवागाव पंचायत, खरसावां प्रखंड के हरिभांजा, राजनगर प्रखंड के पोटका एवं कुजू पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह, चांडिल प्रखंड के झाबरी, ईचागढ़ प्रखंड के मैसाड़ा,नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी एवं कुकड़ू प्रखंड के परगामा पंचायत तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 25, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 02 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 20 में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर लोगो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। 

साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण ऑन-द-स्पॉट किया गया। आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 16200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 5550 से अधिक मामलो का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए। 

वहीं स्कूल में अध्यनरत्न छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।

गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चम्पाई सोरेन तथा खरसावां प्रखंड के हरिभान्जा पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित हो कार्यक्रम का निरीक्षक किया, इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार सभी वर्गो के विकास तथा अंतिम पयदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचने के उदेश्य से आपकी पंचायत में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में आपकी योजनाओं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर सभी योग्य लगो को लाभ प्रदान कर रही है। अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार महिला के विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा किसानो के आय में वृद्धि लाने हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसके अतिरिक्त भूमिहीन गरीब परिवार को सर के ऊपर छत बनने हेतू अबुआ आवास योजना, उच्य शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को गुरूजी क्रेडिट कार्ड तथा सभी वर्ग के लोगो के लिए सर्वजन पेंशन योजना संचालित कर रही है। आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में आकर विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करें।

जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की संख्या निम्न प्रकार है-

▪️ सरायकेला (नुवागाव) आवेदन- 2226 निष्पादन- 1287

▪️ खरसावां (हरिभान्जा) आवेदन- 1473 निष्पादन- 247

▪️ राजनगर (पोटका) आवेदन- 1383 निष्पादन- 636

▪️ राजनगर (कुजू ) आवेदन- 1418 निष्पादन- 636

▪️ गम्हरिया (बुरुडीह) आवेदन- 1711 निष्पादन- 210

▪️ ईचागढ़ (मौसाडा) आवेदन- 1293 निष्पादन- 568

▪️ नीमडीह (लाकड़ी) आवेदन- 2005 निष्पादन- 639

▪️ चांडिल (झाबरी) आवेदन- 1862 निष्पादन- 389

▪️ कुकड़ू (परगामा) आवेदन- 2125 निष्पादन- 815

▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड संख्या- 25) आवेदन- 267 निष्पादन- 00

▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 02) आवेदन- 241 निष्पादन- 99

▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 20) आवेदन- 199 निष्पादन- 00

सरायकेला :राजनीति में हम कभी भी हिंसा को स्वीकार नहीं करते : हरेलाल महतो।


सरायकेला : कुकडू प्रखंड के इंचाडीह में शनिवार को कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा में राम प्रसाद महतो के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। 

वहीं, मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि राजनीतिक हिंसा के तहत 2009 के विधानसभा चुनाव में इन लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह घटना ईचागढ़ विधानसभा के लिए काला दाग है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ऐसे राजनीतिक हिंसा की निंदा करती हैं।

 आजसू पार्टी विचारों की राजनीति करती हैं, जनता के हक - अधिकार की लड़ाई लड़ती है। राजनीति में हिंसा को हम कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हरेलाल महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता को भाईचारे और प्रेम से राजनीति करनी होगी। जनता के हित में काम करने की जरूरत है, तभी क्षेत्र का विकास संभव है।  

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 23 दिसंबर 2009 को पश्चिम बंगाल के सीमा पर कुकडू प्रखंड के इंचाडीह निवासी कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा निवासी राम प्रसाद महतो तथा एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। ये सभी मतगणना के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो,सरत कुमार, दीना नाथ कुमार, विराष्पति महतो, राजू गोराई, योगेंद्र सिंह मुंडा,विष्णु महतो आदि मौजूद थे।