गंगा एक्सप्रेस वे के डंफर ने तोड़ा बिजली का खम्भा, थुलरई गांव की हजारों की आबादी अंधेरे में, ग्रामीणों में आक्रोश
रायबरेली। दीनशाह गौरा क्षेत्र में निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में लगी खनन मशीनरी ने एक बार फिर एक खम्भा तोड़कर हजारों की आबादी को अंधेरे में कर दिया है। दीनशाह गौरा क्षेत्र के थुलरई गांव में हो रहे खनन में खनन मानकों को दरकिनार कर बिजली के खंभे से सटाकर खनन कर दिया गया।ग्रामीणों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे के खनन में लगी कार्यदायी संस्था ने खनन मानकों को ताक पर रख दिया है।
सबसे ज्यादा मनमानी डंफरो द्वारा अनियंत्रित तरीके से चलाने में हो रही है। खनन में खम्भे से सटाकर खनन होने के कारण लगा स्टे टूट गया। जिसके बाद बिजली का खम्भा बीच से टूट गया और हजारों की आबादी 36 घण्टे से भी अधिक समय से अंधेरे में रहने के मजबूर है।विगत दो सप्ताह पूर्व भी इसी कार्यदायी संस्था के डम्फर द्वारा एक और खम्भा तोड़ दिया था।बिजली विभाग ने उधर आपूर्ति बहाल कराई ही थी। एक कि और खंभा टूटने से पुन: थुलरई गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नही कराई जा सकी है।
क्या बोले जिम्मेदार
अवर अभियंता गदागंज नीतीश दुबे ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा खम्भा तोड़ने का मामला संज्ञान में आया है।नया खम्भा ले जाकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र आपूर्ति बहाल कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
खनन मानकों को दरकिनार करने के मामले में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था द्वारा खनन मानकों को दरकिनार करने का मामला संज्ञान में आया है।शासन की मंशा के अनुरूप खनन नियमो का पालन न करने वालो पर सख्ती कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Dec 24 2023, 19:27