छात्र-छात्राओं ने सांता क्लॉस बनकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को किया जागरूक
मुरादाबाद- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रिसमस दिवस से पूर्व चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज एवं मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्र तथा छात्राओं द्वारा द्वारा मेथोडिस्ट चर्च पीली कोठी पर सेंटा क्लॉस बनकर नागरिकों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, दिव्यांगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील पंपलेट बांट कर की।छात्र- छात्राएं सेंटाक्लॉस बने तथा छात्रों द्वारा बड़ा सेंटा क्लॉस बनाकर खड़ा भी किया गया, सड़क चलते लोग छात्रों के सेंटा क्लॉज बनने एवं बनाए गए सेंटा क्लॉज की सराहना कर रहे थे।
छात्र -छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन के नारे भी लगाए, सभी के हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन की तख्तियां थी।छात्रोंं ने अंजलिका माइकल एवं डॉ. नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में कार्यक्रम का अयोजन किया। इस अवसर पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या रेणुका जोएल,डॉ. विशेष कुमार शर्मा ने सभी को संबोधित किया, अपने उदबोधन में सभी नागरिकों से आगमी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। इस मौके पर अनिल कुमार,राकेश कुमार पाठक, प्रीतम सिंह,डॉ. नवनीत गोस्वामी सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Dec 24 2023, 17:43