पी.एम.श्री राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिक महोत्सव का समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- पी.एम.श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य बलबीर सिंह के तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मूढापांडे डॉक्टर नवदीप यादव एवं विशिष्ट अतिथि राणा विजय भानु, पी0 टी0 ए0 अध्यक्ष प्रवेश कुमार के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
समापन समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं ब्लाक प्रमुख के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। समापन समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम- नृत्य ,नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, शायरी आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मंच का संचालन विद्यालय की छात्रा कु0 संजना एवं कु0 आकांक्षा द्वारा किया गया।वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिवस में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में सनी तथा हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में।कुमारी इरम एवं कु0संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग बैडमिंटन एकल में कु0 श्रेया तथा बालक वर्ग बैडमिंटन डबल्स में आदित्य तथा सौरभ विजयी रहे।बालिका वर्ग लंबी कूद तथा बालक वर्क लंबी कूद मे कुमारी इरम तथा सौरभ विजयी रहे। वार्षिक महोत्सव के द्वितीय दिवस में निबंध (जूनियर एवं सीनियर), भाषण ,सामान्य ज्ञान एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुनैना ने प्रथम,पल्लवी कश्यप द्वितीय एवं आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में विशेष कुमार ने प्रथम ,मोहिनी ने द्वितीय एवं कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता में कु0कुमकुम ने प्रथम ,रिद्धि ने द्वितीय, सुनैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सलमान एवं सीनियर वर्ग में कुलदीप सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी कंचन ने प्रथम,कुमारी पायल ने द्वितीय तथा कुमारी शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वार्षिक महोत्सव के तृतीय दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम समापन कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य बलबीर सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं छात्र छात्राओं पुरुस्कार प्रदान करके मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।
Dec 23 2023, 20:05