केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया और कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है ,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है, कोई राष्ट्रीय नेता है नही और सभी की महत्वाकांक्षा है। वही केसी त्यागी के बयान पर कहा अलग-अलग लोगों के अलग-अलग महत्वाकांक्षा है
और ममता बनर्जी तो यह नहीं चाहती होंगी कि कोई और नेता इसलिए INDIA गठबंधन में डिफरेंस होगा ,उनके पास ऐसे भी कोई नेता है नही। INDIA गठबंधन में कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर का हो,चाहे खरगे जी हो चाहे ममता बनर्जी हो, ममता बनर्जी बंगाल में नेता हो सकती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश में कही उनका कोई वजूद नहीं है
और साउथ में तो छोड़ ही दीजिए, इसी तरह से विभिन्न जो नेता गण है उनका कहीं कोई वजूद नहीं है । खरगे जी का यहां कोई वजूद नहीं है या उत्तर प्रदेश में कोई वजूद है क्या तो खरगे जी कहा से राष्ट्रीय नेता हो जायेंगे। वही नीतीश कुमार को लेकर के आर के सिंह ने कहा नीतीश कुमार बिहार में शासन चलाना छोड़ चुके है,
प्रशासन पर ध्यान देते ही नहीं है, नीतीश कुमार का अब स्वास्थ्य भी सही नहीं है बातें भूल जाते हैं , कहने का कुछ और कह कुछ देते हैं,वो अब इस लायक नहीं है कि मुख्यमंत्री बने रहे। वही INDIA गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर कहा की लगता है कि नीतीश कुमार को बहुत कम सीटों पर संतोष करना पड़ेगा, नीतीश कुमार बहुत बड़ी गलती किए और ये पहली गलती नही थी 3 से 4 बार अपना दल बदल चुके है, अब गलती सुधारने का कोई गुंजाइश नहीं है।
बाइट: आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
Dec 23 2023, 16:29