/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की! PK
बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की!
बड़ा  प्रतिभाशाली कलाकार प्रीतम प्यारे इस समय सभी अच्छे कारणों से सुर्खियों में हैं। जबकि इस शख्स ने पहले बिग बॉस 8, नच बलिए 8 और बॉक्स क्रिकेट लीग में अपने अभिनय से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है, इस बार, वह एक आगामी सिंगिंग रियलिटी शो के होस्ट के रूप में एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। हां, आपने यह सही सुना।
               शो का नाम 'भारत का अमृत कलश' है और यह लोकगीत और लोक संगीतकारों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने के लिए एक मंच देने के लिए तैयार है, और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। शो में कैलाश खेर, देबोजीत साहा, गायत्री अशोकन और स्नेहा कंवलकर जैसे प्रतिष्ठित जज हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शो के मेजबान के रूप में प्रीतम को लाया गया है। इस अवसर के संबंध में, प्रीतम ने बताया की,
         "जब भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की बात आती है, तो लोक संगीत हमेशा एक अनिवार्य हिस्सा रहा है। यहां तक कि पश्चिम के लोग भी, जब भारतीय संगीत के बारे में बात करते हैं, तो वे लोक संगीत संस्कृति में गहराई से उतरने के लिए भी देश का दौरा करते हैं। वास्तव में यह इस खूबसूरत देश की सांस्कृतिक विरासत को परिभाषित करता है जो विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। इस शो के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह देश भर के लोक गायकों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने और दुनिया को लोकगीत और भारतीय लोक संगीत का असली सार दिखाने और खुद की क्षमता साबित करने का मौका देता है। इसके अलावा, इस शो में कैलाश खेर, देबोजीत साहा, गायत्री अशोकन और स्नेहा कंवलकर जैसे दिग्गज जज हैं जो अपने अनुभव से बहुत महत्व रखते हैं। यह हमारे देश का सबसे बड़ा संगीत रियलिटी शो है। इसके लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया और इस शो का हिस्सा बने है। कहीं न कहीं, लोक संगीत का सार पिछले कुछ समय से गायब था। इस बात को ध्यान में रखते हुए, निर्माताओं ने इस शो का विचार किया और मुझे विश्वास है कि यह शो हमारी जड़ों को और भी मजबूत करेगा। आने वाले दिनों में जिस तरह की प्रतिभा हमें देखने को मिलेगी वह देश के लिए ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार होगी। इसका फ़िल्मी संगीत से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वास्तविक लोकगीत और लोक संगीत है जो पहले केवल उत्सव के प्रदर्शन का हिस्सा था। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका रेडियो और वॉयस-ओवर के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है, इस तरह के शो के लिए मेजबान के रूप में आना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और अपनी मेजबानी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस नई और विशेष यात्रा की शुरुआत करने के लिए सभी के प्यार और समर्थन की आशा करता हूं।"
    प्रतिभाशाली और बहु-गतिशील प्रीतम प्यारे को एक मेजबान के रूप में इस नए शो के लिए शुभकामनाएं और वह शानदार तरीके से लोगों का मनोरंजन करें जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
आर एन कॉलेज के चार छात्र नशे में गिरफ्तार
हाजीपुर: वैशाली के राज नारायण महाविद्यालय के बीबीए के कुछ छात्र शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए. शराब पार्टी किये जाने की सूचना RN कॉलेज के प्राचार्य रवि कुमार वर्मा ने पुलिस को दिया था. गिरफ्तार किए गए छात्र बीबीए के 5th सेमेस्टर के दो छात्र हैं जबकि फसर्ट सेमेस्टर के दो छात्र हैं. कुछ लोगों के द्वारा यह बतलाया गया कि ये छात्र नए छात्र के साथ जबरदस्ती की रैंकिंग व छेड़खानी जैसे मामले बराबर करते हैं. और सही से पढ़ने भी नहीं देते हैं.
          नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. गिरफ्तार छात्र जीतन कुमार, सत्यम कुमार, हर्ष कुमार और राहुल कुमार हैं जो कि सभी हाजीपुर के ही रहने वाले हैं . ये चारों छात्र लगातार शराब के नशे में थे. ये चारों छात्र लगातार शराब पार्टी कर रहा था. जिसको लेकर प्रिंसिपल भी परेशान थे. गिरफ्तार छात्र के पास से शराब की बोतल के साथ-साथ खाने पीने का समान भी बरामद किया गया हैं. पूर्व में इन लोगों के द्वारा कॉलेज के स्टूडेंट के साथ गंदी गंदी गालियां भी देने का मामला प्रकाश में आया था. ये सब छात्र कॉलेज के आस-पास के ही रहने वाले हैं.
ईवीएम डिमोंस्ट्रेशन सेंटर का डीएम ने किया उद्दाटन
हाजीपुर: डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूकता लाने के लिए कलेक्ट्रेट के अनुमंडल कार्यालय भवन में ईवीएम डिमोस्ट्रेशन सेंटर खोला गया हैं. डीएम यशपाल मीना ने इस सेंटर का बुधवार को उद्दाटन किया. डीएम ने इवीएम और वीवीपैट मशीन का बटन दबा कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली.वहां तैनात कर्मियों से जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अहम जानकारी ली.
    डीएम ने बताया कि डिमांस्ट्रेशन दो लिपिक, एक डाटा इंट्री आपरेटर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. जिसके द्वारा आम मतदाताओं को जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम के विषय में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेंटर के संचालन के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया हैं.
      डीएम ने बताया कि लोगों को ईवीएम संचालन सहित डिजिटल वोटिंग सिस्टम की जानकारी दी जाएगी. सेंटर पर ईवीएम के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. हाजीपुर के डिमोस्ट्रेशन सेंटर के उद्दाटन के अवसर पर एडीएम विनोद कुमार सिंह, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर राम बाबू बैठा, डीसीएलआर हाजीपुर सोनी कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला संपर्क पदाधिकारी सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे.
वाहन खरीद पर पांच लाख रूपये मिलेगा अनुदान
सोनपुर: मंगलवार को आयोजित जनप्रतिनिधियों की बैठक में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत वाहन की खरीद पर दी जाने वाली अनुदान की जानकारी दी गई.
     बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने की. बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत वाहन की खरीद पर दी जाने वाली अनुदान की जानकारी जन प्रतिनिधियों को दी. बाद में वीडियो ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सोनपुर प्रखंड में सात वाहन की खरीद की योजना हैं. इनमें दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ी जाति, एक पिछड़ी जाति, एक अल्पसंख्यक और एक सामान्य जाति को योजना के तहत वाहन खरीद पर पांच लाख रूपये की राशि अनुदान के रुप में दी जायेगी. आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, और तापसी पन्नू के साथ 'डंकी' का धमाकेदार प्रमोशन, डंकी डायरीज़ का वीडियो रिलीज!
राजकुमार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म डंकी की रिलीज नजदीक आ रही है और फैन्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है क्योंकि दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय करने के लिए बेकरार बैठे हैं। वहीं रिलीज करीब होने के साथ फिल्म का प्रचार भी जोरों पर है। हाल ही में, शाहरुख ने एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का प्रचार करने के लिए 'द वॉक्स सिनेमा' और दुबई के ग्लोबल विलेज का दौरा किया, जिसमें 100,000 से अधिक फैन्स शामिल हुए।
     ऐसे में पहले से ही बढ़े एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने फैन्स के लिए डंकी डायरीज़ जारी कर सभी को एक खास तोहफा दिया है।
        इसके साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, पेश है यादों, हंसी और बहुत सारे दिल से भरी एक डायरी जो डंकी की दुनिया का खुलासा करती है!
                #DunkiDiaries का पूरा वीडियो हुआ रिलीज! https://bit.ly/DunkiDiaries #Dunki गुरुवार, 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
                      फिल्म की तीन तिकड़ी - राजकुमार हिरानी, एसआरके, और तापसी पन्नू - डंकी डायरीज़ के लिए एक साथ आए, जहां उन सभी ने बहुप्रतीक्षित डंकी पर कुछ दिलचस्प जवाब दिए और मजेदार बातें की जो निश्चित रूप से हर किसी का दिल जीत लेगा।    
              डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।
कदाचार मुक्त हुई स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा
हाजीपुर: नई शिक्षा नीति के तहत बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम सत्र के लिए आयोजित चार वर्षीय स्नातक स्तर 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर में मेजर विषयों की परीक्षा संचालित की जा रही हैं. सेमेस्टर सिस्टम में पहली बार आयोजित हो रही परीक्षा में जिले 33 कॉलेजों के लगभग 18 हजार  परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं सोमवार से जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू हो गई. मेजर विषयों की परीक्षा 18 से 20 दिसंबर तक संचालित होगी. फिर माईनर विषय की परीक्षा 21 से 23 दिसंबर तक संचालित होगी. परीक्षा दो पाली में संचालित की गई जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संचालित की गई. प्रथम पाली में ग्रुप ए के मेजर विषयों में भोजपुरी, इंग्लिश, एलएसडब्लू, मैथिली ग्रुप एवं दूसरी पाली में ग्रुप बी में संगीत, पार्शियल, दर्शनशास्त्र, राजनीति, विज्ञान, जियोलॉजी, विषयों की परीक्षा ली गयी. पहले दिन किसी भी केंन्द्र से शिकायत नहीं मिली. आरएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा का संचालन शुरू किया गया हैं.
     नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम सत्र की हो रही परीक्षा को लेकर विभिन्न कॉलेज के केंनद्राधीक्षक सह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा, डॉ. तारकेश्वर पंडित, बीपीएस कॉलेज देसरी परीक्षा के केंन्द्राधीक्षक सह प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा संचालित होने से बच्चें चिंतित थे. छात्रों का मनोदशा देखते हुए सबसे पहले जांच- पड़ताल की प्रक्रिया पुरी करने के बाद परीक्षा कक्ष में छात्रों को सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया. छात्रों को दिए गए प्रश्न को बारीकी से पढ़ने, यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर लिखने के लिए मार्गदर्शन किया गया. जिससे अच्छे अंकों के साथ सभी छात्र उत्तीर्ण होकर अपने कॉलेज और महाविद्यालय का नाम रौशन करें.
माड्यूलर स्विच बनाने वाली कंपनी की ओर से हुआ ग्राहक मिलन समारोह
हाजीपुर: विश्व की टॉप 100 कंपनी में शामिल और विश्व के 180 से अधिक देशों में बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इलेक्ट्रिक कंपनी केनीवेल ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया . शहर के पासवान चौक स्थित होटल दरबार में कार्यक्रम आयोजन हुआ.
    इस समारोह में जिले के 90 से अधिक बिजली दुकानदारों ने भाग लिया कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक मिठ्ठु साहा ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हनीवेल कंपनी विश्व का पहला मॉड्यूलर स्विच बनाने वाली कंपनी है.
     वहीं बिहार हेड सत्यदर्शी रानू ने कंपनी के उत्पाद के गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि स्विच और स्विच गियर प्रोडक्ट के साथ बिहार के लगभग 20 जिला में कंपनी अपना कारोबार कर रही हैं. जहां 400 से ज्यादा रिटेल दुकानदार इस कंपनी से जुड़े हुए हैं. आने वाले समय में कई तरह का नया प्रोडक्ट इसमें जुड़ने वाला हैं. कंपनी के सेल्स इंचार्ज रिषभ आनंद ने कंपनी के स्कीम के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
दो बाल श्रमिक लालगंज के दो होटलों से मुक्त कराया गया:
वैशाली: जिला प्रशासन की ओर से बाल श्रम उन्मूलन के लिए लालगंज में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. शनिवार को लालगंज के दो अलग-अलग मिठाई दुकान से दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया. श्रमिकों को मुक्त कराने के धावा दल ने दो दुकानों पर छापेमारी की.  दोनों दुकान से एक एक बाल श्रमिक काम करते मिले. श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना मुताबिक शनिवार को लालगंज बाजार केके मेसर्स द हल्दीराम स्वीट्स के प्रतिष्ठान में कार्यरत 01 बाल श्रमिक अविनाश कुमार उम्र 13 वर्ष  को काम करते पाया गया. लालगंज थाने एतवारपुर पकड़ी स्थित रानी केक कॉर्नर  स्वीट्स एवं पेस्टी प्रतिष्ठान में कार्यरत 01 बाल श्रमिक श्याम कुमार को मुक्त कराया गया. वह सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर के कौडिया लालपुर गांव का रहने वाला हैं दोनों बाल श्रमिकों से हेल्पर के रूप में कार्य लिए जा रहे थे. बाल श्रमिकों से बात करने पर पता चला कि उन्हें नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया गया हैं. दोषी नियोजक के विरूद्ध  प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही हैं. बाल श्रमिक को तत्काल आर्थिक सहायता एवं मुख्यमंत्री श्रमिक की दर से उनके नाम पर फिक्स डिपोजिट कराया जाएगा. विदित हो कि बिहार में ईंट भट्ठों पर बाल श्रम नियुक्ति विमुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं.
      धावादल में दीप ज्योति श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लालगंज, राजीव कुमार रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वैशाली, लालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी तुलसी सिंह उनके साथ पुलिस बल के जवानों के अलावा संस्थाकर्मी साथ में शालिनी भारती, आंचल सिंह उपस्थित थी.
वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति का डीएम ने किया निरीक्षण
वैशाली: वैशाली प्रखंड के वैशाली शांति स्तूप के समीप बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित परिसर में अन्य भवनों का निर्माण कार्य पिछले 2-3 साल से चल रहा हैं। शुक्रवार को वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीना ने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को 10 जनवरी हर हाल में पूर्ण कर लेना हैं. यहां पर मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी, विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर, एवं संपूर्ण परिसर के सौदर्यीकरण का निर्माण कार्य चल रहा हैं जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी ने किया. इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर को बुद्ध स्तूप के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक लेयर के लिए जरूरी पत्थरों के तराशी-नक्काशी कार्य में तेजी लाकर स्तूप के निर्माण कार्य को भी 10 जनवरी तक पूरा कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्तूप के प्रत्येक लेयर में लगने वाले पत्थर का सही से आकलन कर लेयर वार लगने वाले शेष बचे पत्थरों को 30 दिसंबर तक राजस्थान से मंगवा लेने का निर्देश दिया.
     जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा हैं. पत्थर तराशी में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक लगे हुए हैं, इनकी चार-चार टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि स्तूप का फिनिशिंग का कार्य चल रहा हैं. पूरे परिसर में रिंग रोड बनाया गया हैं. कनेक्टिंग पथ भी बना दिया गया हैं. स्तूप के अलावा जो‌‌ भी कार्य बच गए हैं उसे शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. परिसर के अंदर सौदंर्यीकरण गार्डन आदि सभी चीजों को फाइनल टच देने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास एवं अंचलाधिकारी वैशाली को स्तूप निर्माण के कार्य पर लगातार नजर रखने और रात्रि में भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
       इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना निदेशक एवं अभियंता, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, आरसिडी के अभियंता, प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.