एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला में फाइनेंशियल संबंधित दी गईं यह अहम जानकारियां
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर के कांठ रोड अगवानपुर स्थित सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट अक्षय नागपाल ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को फाइनेंशियल संबंधित अहम जानकारियां प्रदान की, और उन्हें बताया कि किस तरह से वह अपने धन को सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं, साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित अहम जानकारियां भी दी गई।
इस कार्यशाला में स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी इस कार्यशाला में भाग लेकर अहम जानकारियां हासिल की।
बता दें कि शहर के कांठ रोड अगवानपुर स्थित सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अक्षय नागपाल ने सभी शिक्षकों और स्कूल के स्टाफ को फाइनेंशियल संबंधित अहम जानकारियां प्रदान की।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अमित कुमार राजपूत ने बताया की फाइनेंस मैनेजमेंट ऑनलाइन पेमेंट के विषय पर यह कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही इन्वेस्टमेंट के विषय में बताया गया कि किस तरह से आप अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Dec 22 2023, 14:44