जदयू विधायक संजीव सिंह ने INDIA गठबंधन की बैठक को बताया बहुत अच्छा, कहा-सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसला
पटना - जदयू विधायक संजीव सिंह ने पिछले दिनों हुए INDIA गठबंधन की बैठक को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सफलतापूर्वक हुआ। इसमे कोई दो मत नहीं है कि अच्छे से इंडिया गठबंधन लड़ेगा मिलकर लड़ेगा और रिजल्ट भी आएगा।
जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग की बात हो ही गई है कि सीट शेयरिंग कि बात 15 - 20 दिनो मे हो जायेगी बिहार मे,जो बिहार के हित के लिए होगा वही होगा बिहार मे।
मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संदीव सिंह से सवाल किया कि शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के के पाठक को लेकर सवाल उठ रहा है कि आपके दल के कई एलएलसी और सत्ताधारी दल के कई एलएलसी वह राज्यपाल से मिल रहे है उनके ख़िलाफ़,क्या मामला है क्यूँ नहीं लगाम लग पा रहा है उनके खिलाफ?
ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मेरे हिसाब से केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं और उनका मैं समर्थन करता हूं। क्योंकि आप देखेंगे गांव के स्तर पर जनता बहुत खुश है। कुछ शिक्षक है जो टाइम पर नहीं आते थे वह परेशान जरूर हो सकते है लेकिन पब्लिक बहुत खुश है। शिक्षा का स्तर बढ़ गया है इसमें कोई दो मत नहीं है।
मीडिया के सवाल कि कल दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिलने सभी सांसद गए थे लेकिन सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू नदारद रहे और कई बार नीतीश कुमार के खिलाफ ही बयान देते नजर आ रहे हैं।
इसका जवाब देते हुए जदयू विधायक ने बताया कि वह भाजपा के थे पहले से ही तो नया हैं नहीं, भाजपा के थे पहले से ही और वह भाजपा मे जायेंगे। इससे हमें कोई असर नहीं पड़ रहा है ऐसे कितने सांसद आते हैं जाते हैं हमारी पार्टी मजबूती से है और विकास कर रही है बिहार में।
संजीव सिंह ने कहाँ की हमारा मुद्दा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो कुछ क्राइटेरिया को चेंज करें भाजपा सरकार केंद्र सरकार और विशेष राज्य का दर्जा दे जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने कहा कि अब बदलता हुआ बिहार है और बढता हुआ बिहार है नीतीश कुमार की कृपा से।
मीडिया ने जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव सिंह से पूछा कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मैं भी देख रहा हू की इधर ज्यादा हुआ है इधर लेकिन इस पॉइंट लगाम भी लगाया जाएगा अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे, अपराध करके अपराधी इमीडिएट पकड़े जा रहे हैं और उसे पर कार्रवाई भी हो रही है.
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 22 2023, 14:23