राहुल गांधी का फोन आने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी की हुई मुलाकात, सीट बंटवारे और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने की खबर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई यह मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन आने के बाद हुई है.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को फोन किया था, इसके कुछ घंटों बाद ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बुलाकर उनसे मुलाकात की है.
सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इसमें बिहार मंत्रिमंडल विस्तार सहित सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने की खबर है.
गौरतलब है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला लंबे अरसे से अटका हुआ है. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उसके बाद से ही कांग्रेस लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर रही है.
कांग्रेस कोटे से सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर कई बार मांग की गई है. यहां तक की खुद राहुल गांधी ने भी कुछ महीने पूर्व लालू यादव और नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात की थी. बावजूद इसके मंत्रिमंडल विस्तार अब तक अटका हुआ है.
माना जा रहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करना चाहती है. इसीलिए राहुल गांधी ने संभवतः नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात की है. उनके फोन आने के बाद अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई.
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 22 2023, 14:20