*मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 'नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प ' आयोजित*
संभल। जनपद संभल की चंदौसी में माँ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 'नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प ' आयोजित हुआ।माँ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ मोहनलाल पाल ने बताया कि नि:शुल्क कैंप में डॉक्टर मजहर आलम MBBS, MD द्वारा टीवी , ह्रदय, पीलिया,शुगर व श्वास रोग के मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया साथ ही ECG, डिजिटल एक्सरे, व अन्य जाँचो में 50% तक की छूट प्रदान की गई।
"नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प "का उदघाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी डॉ टी एस पाल द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
डॉक्टर मजहर आलम ने चेस्ट संबंधी एएमयू में व डायबीटीस मैनेजमेंट में फोर्टिंस अस्पताल में अपनी सेवाएं दी हैं ।इस अवसर पर डॉ जमाल उद्दीन, आरती, ओमवती,
शालू , जगतपाल मौर्य,आशुतोष गौण, सालिम खान,शिवम, सुभाष यादव,एडवोकेट सत्यवीर, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे ।
Dec 22 2023, 13:16