देश मे खत्म हो गया है लोकतंत्र, संसद मे सवाल पूछने पर सांसदो को किया जा रहा निलंबित : ललन सिंह
पटना : जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है। विपक्ष इसका जवाब देगा।
उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक और सीएम नीतीश की नाराजगी कु सवाल का जवाब देते हुए कहा क् बैठक बहुत ही सफल रही है। कोई नाराजगी है ही नहीं। तीन सप्ताह के अंदर सभी लोगों को सीट का बंटवारा कर लेना है और सबसे ज्यादा इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जवाब देने के लिए हम बैठे नहीं हैं क्या? नीतीश कुमार ने भाजपा के नेताओं को कहा था कि मैं प्रधानमंत्री बनूँगा।
उन्होंने कहा कि सब कुछ तय कर लिया गया है। संयुक्त रूप से सभी लोग मिलकर अभियान चलाएंगे।
उनसे जब पूछा गया कि विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाए गया पर उन्होंने कहा कि छोड़िए उपराष्ट्रपति के बारे। राज्य सभा मे जातिगत गणना का बीजेपी विरोध कर रही है और प्रधानमंत्री से लेकर सभी पार्टी के नेता जातिगत टिप्पणी कर रहे हैं।
सांसदों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की एक ही मांग है कि देश के गृह मंत्री संसद में बयान दें। लेकिन लगातार वह भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर निलंबित किया जा रहा है लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में वह बयान नहीं देंगे और गुजरात में जाकर बयान देंगे। सब कुछ उनके नियंत्रण में है तो फिर बयान देने में क्या दिक्कत है।
वहीं उनसे जब पूछा गया कि आपका सांसद सुनील कुमार पिंटू कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि वह अपने रास्ते पर हैं और वह कहां जाएंगे आपको पता है। हमने उनसे जब एक बार मजाक में पूछा था कि कब तक रहना है उन्होंने कहा कि 2024 तक तो रहेंगे ही इसीलिए वह अपने रास्ते पर चल रहे हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 22 2023, 09:45