/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने अयोध्या में की भाजपा की कड़ी निन्दा Ayodhya
सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने अयोध्या में की भाजपा की कड़ी निन्दा

अयोध्या।पूर्व कैबिनेट मंत्री लाल जी वर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचाना है संविधान बचाना है, ऐसी स्थिति में भाजपा को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से 80 की 80 सीटों पर हराने का काम करना है, इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

अयोध्या आए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि, प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पदाधिकारी को लगा दिया गया है, पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस लिया है, आम जनता के बीच में जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताने का काम करेंगे, महंगाई, भ्रष्टाचार,कानून व्यवस्था और भाजपा के डिक्टेटरशिप के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं इंडिया गठबंधन,गठबंधन तय करेगा प्रदेश में कितनी सीटें मिलनी हैं, जो सीटे सपा को मिलेगी सपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, इंडिया का परचम दिल्ली में लहराएंगे, सांसदों के निलंबन राम अचल राजभर ने कहा कि विपक्ष के सांसदों को सदन के अंदर जनहित के मुद्दे पर किसान के मुद्दे पर कानून व्यवस्था की मुद्दे पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अगर सवाल उठाते हैं तो उनका मुंह बंद करने का काम किया जा रहा है।

यह लोकतंत्र की हत्या है, प्रजातंत्र की हत्या है । सर्किट हाउस में दोनों नेताओं से सपा नेता जयशंकर पांडे ने की मुलाकात।

खेलों से बढ़ता है बच्चो का आत्मविश्वास - अयोध्या महापौर

अयोध्या।बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय रैली का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा पर अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया, मुख्य अतिथि महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष ,नगर विधायक का शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,वित्त लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह,नोडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने महापौर ,जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर विधायक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने मैदान पर गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रारंभ कराया,मुख्य अतिथि के सामने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ 100/50 मीटर की दौड़ का खेल कराया गया।

प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर महापौर गिरीशपति ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और आपसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है,खेल के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं और यही बच्चे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि बालक और बालिकाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों में खेल भावना के साथ ही सामुदायिक और सहयोगात्मक भावना का भी विकास होता है।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चे खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,प्राशिसंघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह,जिला महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा,महामंत्री चक्रवर्ती सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संयोजक अजीत सिंह,अटेवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,एआरपी संघ के संरक्षक डा नीरज शुक्ला पीएसपीएस प्रांतीय संयोजक पंकज यादव,मनोरमा साहू जिलाध्यक्ष,नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव,तारकेश्वर पांडे,शैलेंद्र कुमार,रमाकांतराम,अनिल कुमार सिंह,शैलजा मिश्रा,रिचा सिंह,धीरज शुक्ला,पंकज द्विवेदी,सरवरे आलम,हरिकिशन अविनाश पांडेय,सरबजीत सिंह ,राकेश सिंह,अजय सिंह,अवधेश सिंह,केपी सिंह,अतुल वर्मा,अख्तर अहमद खां,विनोद यादव,राज नारायण सिंह,धर्मवीर चौहान,अवधेश यादव,अनुज सिंह,राजन श्रीवास्तव,गौतम तिवारी ,रामजी द्विवेदी,आशुतोष पटेल,अखण्ड प्रताप सिंह ,आदित्य शुक्ला,आयुष सिंह प्रदीप दुबे,मनोज मौर्या आदि शामिल रहे ।

पहले दिन नंदिनी,लक्ष्मी और नेहा ने मारी बाजी । 50 मी दौड़ प्रतियोगिता प्राइमरी बालिका वर्ग के पहले राउंड में नंदिनी सोहावल प्रथम, लक्ष्मी तारून द्वितीय और नेहा अमानीगंज में तृतीय तथा दूसरे राउंड में सुहानी बीकापुर प्रथम और प्रियंका मवई ने द्वितीय स्थान बनाया।100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सौरभ मया प्रथम, कुलदीप सोहावल द्वितीय,हर्ष पाठक अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में अमन मिल्कीपुर प्रथम, सौरभ पूरा द्वितीय, गौरव हैरिंगटनगंज तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग के प्रथम राउंड में रेहाना मवई प्रथम, शाहजहां अमानीगंज द्वितीय, दिव्या अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में लता बीकापुर प्रथम और मोहिनी हैरिंगटनगंज ने द्वितीय स्थान बनाया । बालक कबड्डी प्राइमरी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर और मवई में मिल्कीपुर,बीकापुर और अमनीगंज में अमानीगंज ,पूरा और नगर में पूरा ,मया और हैरिंगटनगज में मया ने अपने अपने लीग मैच मैच जीते।

जूनियर बालक वर्ग कबबडी प्रतियोगिता के पहले मैच बीकापुर और पूरा में पूरा,सोहावल और मवई में सोहवल,मसौधा और अमानीगंज में मसौधा,रुदौली और हैरिंगटनगंज में रुदौली ने अपने अपने लीग मैच जीत लिए है । जूनियर बालिका वर्ग खो खो प्रतियोगिता का पहला लीग मैच बीकापुर और मिल्कीपुर के बीच खेला गया जिसमें बीकापुर ने जीत हासिल की।

जबकि अमानीगंज और रुदौली के बीच दूसरे लीग मैच में अमानीगंज विजयी रहा।दिन का तीसरा मैच मवई और हैरिंगटनगंज के बीच खेला गया जिसमें हैरिंगटनगंज टीम विजई रहा।अंतिम लीग मैच तारुन और मया के बीच खेला गया जिसमें तारून ने जीत हासिल किया।

फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के असीम अवसरः अमित कुमार

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता फार्मा सेक्टर उत्तर प्रदेश के जोनल अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं है।

इस दिशा में विद्यार्थियों को प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम फार्मा कंपनी में रोजगार प्राप्त करने के लि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की जानकारी रखनी आवश्यक है।

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार एवं डॉ सिंधु सिंह तथा फार्मेसी विभाग के शिक्षक डाॅ विमल कुमार, डाॅ अजय कुमार, डाॅ अंकुर श्रीवस्तव, डाॅ विष्णु प्रसाद यादव, विनीत कुमार, कुनाल व दीपा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अवध विवि में एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्थापित क्यू क्लब में सिफ्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ दिनेश सिंह एवं प्राचार्य प्रो0 ज्ञानेंद्र कुमार राजर्षि दशरथ ऑटोनाॅमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, डॉ एके सिंह सीएमएस, डॉ पंकज बर्नवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं संजय यादव द्वारा किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज बर्नवाल ने लगभग 70 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के आंखों की जांच की तथा आंखो का परीक्षण किया। इसमें 60 पर्सेंट लोगों में दूर दृष्टि एवं कुछ में निकट दृष्टि की भी समस्या पाई गई। वहीं कुछ लोगों की आंखों में पानी आने की शिकायत मिली। विशेषज्ञ द्वारा उन्हें दवाई लेने और चश्मा लगाने की सलाह दी ।

नोडल अधिकारी डॉ दिनेश ने बताया कि शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आंखें होती है इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है। डॉ पंकज ने आंखों की बनावट, साफ सफाई और सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया। शिविर का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे ने किया।

इस शिविर में डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ त्रिलोकी यादव, स्वतंत्र त्रिपाठी पल्लव सीमा तिवारी, विवेक सिंह, संध्या सिंह अंकुर वर्मा, राजेश कुमार, अभिषेक वर्मा, आदित्य सिंह संतोष कौशल, विशाल, अजीम, संजय मिश्रा, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य की उपस्थ्तिि रही।

श्रीराम एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को टर्मिनल बिल्डिंग के समस्त कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य रिकार्ड समय में पूर्ण कर लिया गया है और अब नागर विमानन महानिदेशालय (डी0जी0सी0ए0) से लाइसेंस भी मिल गया है।

उन्होंने बताया कि इससे अयोध्या धाम को अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने व यहां आने वाले पर्यटकों/श्रद्वालुओं को आवागमन की विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी अब अयोध्या धाम में श्रद्वालु सीधे हवाई मार्ग से आ जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 821 एकड़ में विकसित हो रहे मयार्दा पुरूषोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का सम्पूर्ण कार्य तीन फेजों में किया जाना है। फेज-1 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फेज-1 के तहत 2200 मी0 लम्बे व 45 मी0 चैड़े रन वे का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है, फेज-1 के तहत 6600 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में टर्मिनल विल्डिंग का कार्य पूर्ण है। फेज वन में 08 एयरक्राफ्टों के पार्किंग का कार्य पूर्ण है।

एयरपोर्ट तक पहुंचने हेतु राजमार्ग संख्या 330 (अयोध्या-सुल्तानपुर) से 4 लेन से जोड़ा जा चुका है। फेज वन में ही विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसी के साथ ही मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट को डी0जी0सी0ए0 से विमान उड़ान हेतु लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट संचालन का शुभारंभ भी शीघ्र ही किया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर अयोध्या एयरपोर्ट भी उपस्थित रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नवोदय विद्यालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय डाभा सेमर, अयोध्या में विद्यालय में भारतीय विरासत और संस्कृत के पद चिन्हों पर चलकर एक नए भारत का निर्माण की थीम पर आधारित कला प्रदर्शनी का फीता काट कर एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस कला प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न शैलियों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

उन्होंने सभी बच्चों से कलाकृतियों के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें और बेहतर करने हेतु प्रेरित एवम् उत्साह वर्धन किया । इस कला प्रदर्शनी में विद्यालय के 35 विद्यार्थियों द्वारा चित्रों का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया जिसमें अधिकतर कलाकृतियां श्री राम के जीवन पर आधारित रहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कला अभिव्यक्ति का माध्यम है; इससे भावनाएं प्रतिबिंबित होती हैं इस हेतु विषय वस्तु धार्मिक, प्राकृतिक एवं अंतर्मन की कल्पनाएं हो सकती हैं। आपकी चिंतन शक्ति इसमें मौलिकता का समावेश करती है।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दी जानकारी

अयोध्या।नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि 22 जनवरी अयोध्या के इतिहास का निर्णायक क्षण, सांस्कृतिक गौरव व आध्यात्मिक उत्थान की तरफ अग्रसर है अयोध्या ।

उन्होने कहा कि भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में पधारने जा रहे हैं उस दृष्टिकोण से अयोध्या नगर निगम उत्सव दृष्टिकोण से भी और नागरिक सुविधाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए भी कटिबद्ध है ।

उन्होने कहा कि आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए नगर निगम ने बनाई है कार्य योजना, साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश को लेकर नगर निगम बना रहा है कार्य योजना, सड़कों की मरम्मत, 1500 लगाए जाएंगे टॉयलेट, 1500 सफाई कर्मियों की होगी नियुक्ति और 5000 लोगों के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था,जगह जगह गैस स्टोव हीटर लगाए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को स्तरीय सुविधा प्राप्त हो उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम कटिबद्ध है और उस दिशा में आगे भी बढ़ रहा है।

अवध विवि के क्यू क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग, सिफ्प्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत परिसर में स्थापित क्यू क्लब में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ क्यू क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश सिंह एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वेता श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। शिविर में डाॅ0 श्वेता ने 40 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें इनकी बीपी जांच की गई तथा मासिक धर्म की अनियमितता संबंधित जांच की गई।

डाॅ0 श्रीवास्तव ने बताया कि 45 प्रतिशत छात्राओं में एनीमिया की कमी पाई गई। मेंस्ट्रूअल हाइजीन, व्यक्तिगत स्वच्छता, पौष्टिक भोजन, विटामिन कैल्शियम से संबंधित विषयों पर छात्राओं के साथ विचार विमर्श भी किया। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह भी दी। शिविर का संचालन डॉ0 प्रज्ञा पांडे ने किया।

इस शिविर में सीमा तिवारी, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य छात्राओं की मौजूदगी रहीं। इस शिविर में डाॅ0 दिनेश सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर दिन बुधवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद यादव द्वारा छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया जाएगा जो पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।

अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाला माटी रतन सम्मान अशोक कुमार पाण्डेय इतिहासकार, फारुक सैयद उर्दू तथा गायिका डा अनामिका सिंह को प्रदान किया गया।

अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां ने यह सम्मान प्रेस क्लब में आयोजित शानदार समारोह में प्रदान किया गया। समारोह अशफाक उल्ला खां के 96 वें बलिदान दिवस पर आयोजित किया गया। संस्थान का यह पचीसवां वर्ष रहा ।

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भगतसिंह तथा गांधी के संयुक्त विचार किसी समाज को मजबूत बनाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जो लोग इन महापुरुषों को अलग करते हैं वह इतिहास की समझ नहीं रखते है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि यह दोनों गाड़ी के दो पहिए के समान है। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था पर अनेकों गहरे तंज़ किए और कहा कि संविधान को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। समारोह के पूर्व अतिथियों ने शहीद कक्ष मंडल कारागार स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद कक्ष में संस्थान के अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ला मन्नू ने मुख्य अतिथि को अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा भेंट किया जिसे उन्होंने प्रेस क्लब लाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नूरुल इस्लाम की छात्राओं ने संस्थान का गीत प्रस्तुत करके समारोह की शुरुआत की।

बलिदान दिवस समारोह में संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने जोरदार संबोधन करते हुए कहा कि सरकार अशफाक उल्ला खां के महिमामंडन से घबराती है, अशफाक बिस्मिल क़ौमी एकता के प्रतीक हैं सरकार नफरत की खेती की फसल काटने में लगी है।

समारोह में नगर निगम के महापौर, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, संजय तिवारी, आदि ने संबोधित किया।

संस्थान के पदाधिकारी जसवीर सिंह सेठी, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर,राजू खान, लड्डू लाल यादव, मीरा यदुवंशी, राजेन्द्र यादव आदि ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता पुरस्कार, गरीबों को छात्रवृत्ति,अंध विद्यालय के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए। गुरु कुल यतीमखाना तथा मूक-बधिर के छात्रों मो अल्ताफ, आयुष कुमार तथा कुलदीप को शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अलावा सांत्वना पुरस्कार जान्हवी सिंह,अर्तिका पाण्डेय, समीक्षा तिवारी,वेदांशि त्रिपाठी, मनीष दूबे को तथा गीता देवी पाण्डेय स्मृति निवंध प्रतियोगिता में वेग प्रताप रावत, सुप्रिया यादव,अनिका सिंह,उरुज फातिमा, अंजलि जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों को मुख्य अतिथि ने नक़द तथा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह का समापन राष्ट्र गान से किया गया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रों के बीच हुआ भूमि पूजन । यह आयोजन एनएच 27 स्थित सहादतगंज के फॉर एवर लाइन में आयोजित है अयोध्या महोत्सव, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलेगा 15वां अयोध्या महोत्सव ।

इस अवसर पर आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम । बताया जाता है कि 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन । कार्यक्रम में सपना चौधरी व गजल गायक कुमार सत्यम भी होंगे शामिल ।

इस अवसर पर भूमि पूजन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचंद्र यादव, कमिश्नर गौरव दयाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा नेता शक्ति सिंह व अयोध्या के संत महंत शामिल हुए ।