*तंबाकू मुक्त जिला घोषित हुआ हुआ रायबरेली*
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एफजी कालेज ऑडीटोरियम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले को तम्बाकू,धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया गया किया ।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद को तम्बाकू , धूम्रपान मुक्त घोषित कराने में सराहनीय कार्य करने की प्रंशसा करते हुए आगे भी प्रयास जारी रखने को कहा। मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु एएनएम को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद का किसी भी प्रकार से सेवन न करने एवं तम्बाकू उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की शपथ जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी।
प्रदेश पर पहले स्थान पर है जनपद
डीएम ने बताया की महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उप्र लखनऊ के आदेशानुसार एवं उप्र वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरी विकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद के उपयोग न करने में प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरविन्द कुमार द्वारा कहा गया कि आप अपने आपको स्वस्थ्य रखते हुये समाज को आगे ले जाने का कार्य करते हैं, क्योंकि तम्बाकू, पान,मसाला,गुटका का सेवन कर आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पायेंगे। गैर संचारी रोगों का पता लगने में समय लगता है। जो लोग तम्बाकू धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। वह इसके शिकंजे में जल्दी आ जाते है, जिससे आयु से पहले उनकी मृत्यु हो सकती है।
शैक्षिक संस्थान के 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों को बेचना अपराध
सतीश त्रिपाठी, राज्य सलाहकार, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया गया कि शिक्षण संस्थानो के 100 गज के दयारे मे किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादो को बेचना एक दण्डनीय अपराध है।आज के युवा को इस तम्बाकू नशे से दूर रखना ही हम सबका संकल्प है।पुनीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक ने कोटपा अधिनियम के तहत तम्बाकू ,धूम्रपान मुक्त की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से फैक्ट शीट को दर्शाया।
आगे प्रयास करते रहना सबकी जिम्मेदारी
जिला सलाहकार पूनम यादव ने बताया गया कि तम्बाकू , धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने के उपरांत भी हमे आगे कार्य करते रहना है। हमे लगातार समाज को ले कर के इंफोर्समेंट करते रहना है। जिससे जनपद पूर्णतयाः तम्बाकू मुक्त घोषित रहे। हमे प्रयास के साथ सभी को जागरूक कराते हुये जुर्माना कर, अपने-अपने संस्थानों, कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखना है।
इस अवसर पर डीएस अस्थाना, अंजली सिंह, एसके पाण्डेय, ओम प्रकाश, संजीव गुप्ता, विनय पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, श्रेयजीत श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
Dec 19 2023, 18:58