बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा– भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है
इंडिया गठबंधन पर बीजेपी के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं हमले पर बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा है समीर महासेठ ने कहा बिहार के भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है लगता है कि उनकी राजधानी गुजरात है उनका कहना है कि गुजरात बढ़ेगा तब देश बढ़ेगा..बीजेपी के लोगो को समझना होगा कि बिहार की राजधानी में रहते हैं कि गुजरात की राजधानी में नहीं रहते हैं बिहार को बढ़ाने की बात नहीं कर रहे है बीजेपी के लोग गुजरात बनाने से देश नहीं बनेगा देश में इतने बेरोजगार है उनको रोजगार नहीं मिला है सबके खाते में 15 लाख नहीं आया आज अगर बिहार बढ़ रहा है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है उनके पेट में दर्द नहीं हो तो उनके लिए कोई एक मेडिसिन इजाद किया जाएगा जो इनको दिया जाएगा ताकि उनके पेट का दर्द दूर हो सके और यह फीट होकर चुनाव मे आए और 40 में से 40 सीट हारने के लिए तैयार हैं तेजस्वि द्वारा नीतीश कुमार के साथ मंच शेयर नहीं करने पर मंत्री ने कहा इनके नेताओ के पेट मे दर्द हो रहा हैं इनको भी विचारधारा अच्छा रखना होगा तभी अच्छा हो पाएगा भारतीय जनता पार्टी के 40 लोकसभा के बीजेपी के लोगों का गुजरात ही हेड क्वार्टर हो गया है प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होने पर कहा कि किनके पेट में दर्द हो रहा है पहले सत्ता लेने दीजिए उसके बाद प्रधानमंत्री की बात होगी सब मिलजुल कर एक जुट होकर लगे तब बात बनती है..वही पोस्टर के राजनीति पर कहा कि सभी अपने-अपने पोस्टर में अपने नेता का गुणगान करते हैं सभी अपने हर एक आदमी का मकसद है प्रधानमंत्री उनके नेता बने.
Dec 19 2023, 16:38