/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के साथ ही डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की पीएम मोदी ने की अपील* lucknow
*लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के साथ ही डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की पीएम मोदी ने की अपील*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन आज सोमवार को उमरहा में 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम तल का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन कर श्रद्धालुओं एवं देशवासियों को समर्पित किया। यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं। 19 साल तक लगातार छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर की मेहनत आज महामंदिर के पूर्ण स्वरूप में साकार हो चुकी है। उद्घाटन के बाद जन सैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा।

उन्होंने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर यहां 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा। उन्होने कहा कि संतों के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के कितने ही नए कीर्तिमान गढ़े हैं। सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं। आज स्वर्वेद मंदिर बनकर तैयार होना, इसी ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण है। ये महामंदिर महृषि सदाफल देव जी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों का प्रतीक है। इस मंदिर की दिव्यता जितना आकर्षित करती है, इसकी भव्यता हमे उतना ही अचंभित भी करती है। स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का एक आधुनिक प्रतीक है। इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है।

वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं। इसलिए ये मंदिर एक तरह से अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की। हमने काशी जैसे जीवंत सांस्कृतिक केंद्रों का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री कहा कि सरकार, समाज और संतगण, सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए काम कर रहे हैं। काशी का मतलब स्वच्छता और बदलाव है। पानी की बूंद-बूंद बचाना जरूरी है।वाराणसी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं। फिटनेस को जीवन का हिसा बनाएं। हम काशी के विकास के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है। कुछ हफ्तों में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति को निशाना बनाया गया। देश अपनी विरासत पर गर्व करना भूल गया था। अब समय का चक्र बदल गया है। देश अब गुलामी की सोच से मुक्त हो रहा है। गुलामी के कालखंड में अत्याचार हुआ। देश आधुनिकता में भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होने अपील की है कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें। लोग डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें। पहले देश घूमें, फिर विदेश जाने की सोचें। एक गरीब परिवार की मदद जरूर करें। उन्होने कहा कि "भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है।भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा कि भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की। सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए काम कर रहे हैं। आज स्वर्वेद मंदिर का बनकर तैयार होना इसी ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण है।

*काशीवासियों को 19154.52 करोड़ की 37 विकास एवं निर्माण परियोजना का पीएम ने दिया सौगात*

लखनऊ । प्रधानमंत्री ने सड़क एवं सेतु के अंतर्गत लहरतारा- फुलवरिया-शिवपुर 04 लेन सड़क का निर्माण कार्य 166.14 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 04 स्पेशल पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 93.15 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 05 सी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 66.31 करोड़, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़को का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39 करोड़, कैथी में गंगा नदी के किनारे मार्कण्डेय महादेव घाट से संगम घाट तक पहुॅच मार्ग के निर्माण कार्य 7.30 करोड़, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का निर्माण कार्य 8.09 करोड़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य 5.72 करोड़, राजकीय महिला डिग्री कालेज बी०एल०डब्लू० में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 1.16 करोड़ से होगा।

इसी प्रकार डायट वाराणसी में आडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य 1.15 करोड़, पुलिस कल्याण के अंतर्गत पी०ए०सी० भुल्लनपुर में 200 बेड क्षमता का बैंरक का निर्माण कार्य 10.02 करोड़, पुलिस लाईन वाराणसी में 150 बेड क्षमता का बैंरक का निर्माण कार्य 7.44 करोड़, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजना अंतर्गत वाराणसी के लिये एकीकृत पर्यटक प्रबंधन प्रणाली 5.07 करोड़, वाराणसी सूचना वेब पोर्टल 2.25 करोड़, वाराणसी में 09 स्थलों पर स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण कार्य 1.84 करोड़, रेलवे, एयरपोर्ट एवं अन्य परियोजना अंतर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 'न्यू पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन' नई रेल लाइन 10903 करोड़, बलिया- गाजीपुर सिटी खण्ड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण 564 करोड़, इंदारा- दोहरीघाट रेल लाइन खण्ड के गेज परिवर्तन का कार्य 213 करोड़, जौनपुर जंक्शन- जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन का निर्माण 80 करोड़ से होगा।

इसी प्रकार कैण्ट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण का निर्माण 2.23 करोड़, अलईपुर में 132/33 के0वी० एम०वी०ए० विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण 67.74 करोड़, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक हेतु फिलेट्स का निर्माण कार्य 8.41 करोड़, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर नवीन फायर स्टेशन एवं आपात कालीन चिकित्सा केन्द्र का निर्माण कार्य 6.89 करोड़ तथा बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम आॅयल सुविधाओं का विस्तारीकरण 319 करोड़ सहित कुल 12578.91 करोड़ रुपए लागत की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि जनपद चित्रकुट में 800 मेगा वाट सोलर पार्क का निर्माण 4000 करोड़, जनपद मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम आॅयल टर्मिनल का निर्माण 1076 करोड़, वाराणसी-भदोही एन0एच0 731 बी (पैकेज-2) का 4 लेन चौड़ीकरण 917.91 करोड़, जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य 279.86 करोड़ से होगा।

इसी प्रकार काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेन्टर में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना 119.74 करोड़, लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण 84.79 करोड़, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण 38.77 करोड़, वाराणसी नगर के 8 गंगा घाटों के पुनर्विकास का कार्य 15 करोड़, अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़, नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़, ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मण्डप का निर्माण 4.71 करोड़, आई०टी०आई० करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 करोड़, महिला आई०टी०आई०, चौकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 तथा सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास कार्य रुपए 2.91 करोड़ सहित कुल 6575.61 करोड़ की लागत से 14 विकास एवं निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

*वेबसाइट से हज यात्रियों को सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त होगा*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा आज यहां मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में राज्य हज समिति कीवेबसाइटhajcommittee.up.gov.in का शुभारम्भ किया गया।

इस वेबसाइट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, काउन्सल जनरल आफ इण्डिया जदाह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उप्र व हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट की महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे हज यात्रियों को सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह वेबसाइट अंग्रेज़ी व हिन्दी में कार्य करेगी। वेबसाइट पर हज कमेटी आफ इण्डिया का लॉगइन पेज उपलब्ध है जहां से हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे आपको यात्रा के लिए रजिस्टर करने में सुविधा मिलती है।

श्री सिंह ने कहा कि इस वेबसाइट से हज यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण परिपत्र, प्रमुख अपडेट्स, एक्शन प्लान उड़ान शिड्यूल आदि सूचनाएं भी उपलब्ध हैं।वेबसाइट में दिव्यांगजन फीचर्स एवं दिव्यांग हितैषी मानकों का उपयोग किया गया है। जिससे कोई भी दिव्यांग वेबसाइट का प्रयोग कर सकता है। उप्र राज्य हज समिति की वेबसाइट भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित डोमेन hajcommittee.up.gov.in पर संचालित की गई।

इससे पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में उप्र राज्य हज समिति की बैठक आहूत की गयी जिसमें उप्र के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया व सुझाव लिये गये। मंत्री जी द्वारा हज-2024 के लिए किये गये प्रयासों से अवगत कराया, जिसमें प्रत्येक ज़िले में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की देख-रेख में कुल 199 हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जहां से इच्छुक हज यात्री ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली, गाज़ियाबाद व लखनऊ को हज-2024 के इच्छुक हज आवेदकों के पासपोर्ट के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के आला हज़रत हज हाउस गाज़ियाबाद से समस्त प्रपत्रों को तैयार करवाने व वहीं से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने का प्रबन्ध करने हेतु व पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधार्थ वाराणसी को उड़ान स्थल बनाये जाने हेतु हज कमेटी आफ इण्डिया से अनुरोध किया है। महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हैं चार महिलाओं के ग्रुप में हज पर जा सकेंगी। अकेली विदआउट महरम श्रेणी में आवेदन करे सकेंगी, हज कमेटी उनको एक साथ चार के ग्रुप में करने में सहयोग महिलाओं को एक साथ उड़ान में जिसमें महिला खादिमुल हुज्जाज भी होंगी, भेजने व सऊदी अरब में उनको ए सुविधा दी जायेगी। उनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था रहेगी, उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु महिला चिकित्सक, नर्स, असिस्टेंट हज आफिसर, हज असिस्टेंट, खादिमुल हुज्जाज तैनात रहेंगे। मंत्री जी द्वारा लेडीज़ विदआउट महरम श्रेणी में इच्छुक महिलाओं को आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी जी ने राज्य हज समिति की वेबसाइट तैयार किए जाने पर बधाई दी और कहा कि उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप नयी तकनीक के साथ तैयार की गयी है। वेबसाइट पर हज यात्री के सुझाव, प्रश्न, और समस्याओं के लिए ऑनलाइन फीडबैक का विकल्प दिया गया है। जो हज यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर उ०प्र० राज्य हज समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मोनिका एस गर्ग ने कहा कि हज यात्रा के संबंध में मंत्री जी से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण की जाएंगी।

इस अवसर पर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा, सचिव, हज समिति के सचिव श्री एसपी तिवारी, उप्र राज्य हज समिति व वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह, हज से संबंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन आज प्रदेश की जनता को 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद पीएम ने संबोधन दिया।स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दोहे के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा।

उन्होंने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, "इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।"

पीएम मोदी ने कहा, ''जब मैंने स्वर्वेद महामंदिर का दौरा किया तो मैं मंत्रमुग्ध हो गया... वेदों, उपनिषदों, रामायण, गीता और महाभारत की दिव्य शिक्षाओं को स्वर्वेद महामंदिर की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से चित्रित किया गया है।

इस अवसर पर सीएम योगी ने भी अपना संबोधन दिया। सीएम ने कहा-आज हर भारतीय गौरव महसूस कर रहा है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन आज प्रदेश की जनता को 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी। इसी के साथ पीएम मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए बरकी में जनसभा को संबोधित किया।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई

पीएम ने कहा कि आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा' हजारों गांवों, हजारों शहरों में पहुंच चुकी है। करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहते हैं। आस्था और आध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। हमारा प्रयास है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण की, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है।

*सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने बोला हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल*

लखनऊ । राजधानी के चिड़ियाघर में सोमवार को सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने हमला कर दिया जिसमें एक की की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया।

सोमवार की सुबह करीब 10 बजे सूरज व राजू सफाई करने के लिए हिप्पो के बाड़े में घुसे थे कि तभी हिप्पो ने हमला कर दिया। हमले में सूरज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिप्पो अभी कुछ दिन पहले ही कानपुर चिड़ियाघर से लाया गया था। मृतक सूरज करीब 12 साल से चिड़िया घर में सफाई का काम कर रहा था। उसके परिवार में एक बेटी व पत्नी है। वह 5500 रुपये महीने की सैलरी पर चिड़िया घर में काम कर रहा था। वह कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था।

घटना से सूरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरज की मौत के बाद उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। सिविल अस्पताल में उसके परिजन एकत्रित हो गए हैं। चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा भी अस्पताल पहुंच गईं। लखनऊ चिड़िया घर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि हर सोमवार को जानवरों के बाड़ों की ठीक तरह से सफाई की जाती है। आज भी सफाई के लिए कर्मचारी अंदर गए हुए थे तभी हमला हो गया। हमले की जानकारी पर सूरज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

*पीजीआई अस्पताल में लगी भीषण आग, एक महिला व एक मासूम की दर्दनाक मौत*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में एक महिला व एक छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

शहर के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ओटी एक में अपराह्न 12.40 पर मॉनिटर में स्पॉर्क होने के कारण आग लग गई और पहले वर्क स्टेशन और फिर पूरी ओटी में फैल गई। ओटी में धुआं भर जाने से एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओ टी में सर्जरी चल रही थी व एक बच्चे को जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रदेश में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आग किन कारणों से लगी है उसकी जांच की जाएगी और पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार का निर्देश दिया है और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

*4.38 करोड़ रुपये की धनराशि से बाराबंकी स्थित भगहर झील का होगा विकास*

लखनऊ। जिला बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा मंदिर के निकट स्थित भगहर झील को ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 4.38 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रारम्भिक चरण में झील के विकास के लिए 01 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करा दी गयी है। झील का विकास हो जाने से यहाँ पर पर्यटकों का आना-जाना शुरू होगा और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को आमदनी बढ़गी।

यह जानकारी सोमवार को यहाँ प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महादेवा मंदिर में न केवल बाराबंकी बल्कि लखनऊ समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां से कुछ दूरी पर ही 84 हेक्टेयर में फैली भगहर झील है। पर्यटन विभाग अब इस झील को ईको पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

यहां पहले से ही हरियाली है, इसके आसपास पाथवे बनाया जाएगा। इतना ही नहीं झील के भीतर और किनारे पर वॉक-वे बनाया जाएगा। वॉक-वे बनने के बाद यह बेहद आकर्षक हो जाएगा। बच्चों के लिए खेल स्थल बनेगा। इस स्थान पर झूले भी लगाए जाएंगे। पर्यटक आएंगे तो उनके लिए खाने-पीने की भी जरूरत होगी, तो इसको देखते हुए पर्यटन विभाग कैंटीन भी बनाएगा। यहां प्रवासी पक्षी भी खूब आते हैं, इसलिए मिट्टी का टिला भी बनाया जाएगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि भगहर झील, महादेवा मंदिर के किनारे है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसलिए पहले से ही काफी पर्यटक सुविधाएं हैं। झील के किनारे सीढ़ियां बनी हैं, इंटरप्रेटेशन सेंटर, गजिबो, वाच टावर समेत अन्य सुविधाएं हैं। ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने के बाद भगहर झील के भ्रमण करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।

*दो ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत, एक चालक की मौत ,मोहनलालगंज-जुनावबगंज मार्ग पर सुबह के समय हुआ हादसा*

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज-जुनाबगंज मार्ग पर भीषण हादसा हो गया। सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों आमने-सामने से भिड़ंत। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को जेसीबी की मदद से अलग किया गया। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे चालक को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया । जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मोहनलालगंज के एसआई अनूप ने बताया कि रविवार को समय करीब सात बजे सुबह में सूचना मिली कि हरीश चन्द्र पुत्र वेदप्रकाश उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम सलारपुर पोस्ट इल्तिफातगंज टाण्डा अम्बेडकर नगर अपनी ट्रक में भूसी लाद कर कानपुर जा रहे थे कि रास्ते में आईटीबीपी कैम्प के पास ग्राम जैती खेड़ा थाना मोहनलालगंज सामने से आ रही ट्रक जिसमें प्याज लदी हुयी थी। जिसके चालक राजित राम पुत्र निवास उम्र करीब 20 वर्ष निवासी-पुतली गांव बलरामपुर की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गयी।

जिससे दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये ।तेज आवाज सुनकर आईटीबीपी व बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचकर गये और बचाव कार्य मे जुट गए जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आईटीबीपी व बीएसएफ के जवानों की मदद से जेसीबी से आपस मे फंसे ट्रकों को अलग कर चालकों को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों चालकों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने हरीशचन्द्र को मृत घोषित कर दिया व राजित राम उपरोक्त को ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर राजित राम उपरोक्त का इलाज चल रहा है।इस दौरान मोहनलालगंज- जुनाबगंज मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।

*छत से गिरकर युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजु पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासी ग्राम दिवान पुरवा मौजा सकदीर थाना देहात कोतवाली बहराइच हालपता-किराये का मकान पुराना किला रामपुर नहर के किनारा थाना हुसैनगंज ने थाना महानगर पर सूचना दिया कि उसका भतीजा पप्पू उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र स्व० रामानन्द यादव लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था और हनुमान सेतू मन्दिर के पास घूमता-फिरता व खाता-पीता रहता था एवं नशा भी करता था।

रविवार को समय करीब 9.30 बजे सुबह में उसे सूचना मिली कि उसका भतीजा जो कि रात्रि में हनुमान सेतु पुल के बगल में बनी ऊंची छत पर सो रहा था, रात्रि में छत से गिरकर चोट लग जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई सूर्यबली यादव थाना महानगर द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक अविवाहित था। मृतक की मां हनुमान सेतु मन्दिर के पास खिलौने की दुकान चलाती हैं।

*परिवार गया शादी समारोह में तो चोरों ने साफ कर दिया घर*

लखनऊ । राजधानी के थाना चौक क्षेत्र में एक परिवार शादी समारोह में गया तो चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात व साठ हजार की नकदी समेत लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित संजय नैय्यर पुत्र स्व० प्रकाश नय्यर निवासी लाजपत नगर चौक ने थाना चौक पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री का विवाह 14 दिसंबर को एमबी क्लब, कैण्ट रोड में आयोजित हुआ था।

रात्रि करीब 11.30 बजे से15 दिसंबर को समय करीब 2.30 बजे देर रात्रि के मध्य वादी के उपरोक्त निजी मकान के पते पर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा वादी के उक्त मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर ड्रांइग रूम से लगे बेडरूम में रखी लोहे की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात, आलमारी में रखे 60 हजार रुपए नगद व वादी की पुत्री के तिलक में दिये गये शगुन के 50 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है।

उपरोक्त घटना की सूचना वादिनी की साली सविता शर्मा पत्नी स्व. इन्द्र मोहन शर्मा एवं रिंकू नय्यर पत्नी अजय नय्यर जो वादी के उपरोक्त आवास पर वादी के आग्रह पर पुत्री की विवाह संबधी सामान लेने गयी थीं, उक्त दोनों लोगों ने जब मेन गेट का ताला ताला टूटा पाया और घर के अन्दर जाने पर घर के सभी ताले व आलमारी के ताले टूटे पाये तो सूचना वादी को दिया। इस सूचना पर थाना चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।