मुराबाद के सिविल लाइंस में फायरिंग मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद मुरादाबाद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13 दिसम्बर की रात्रि को हिमगिरी कॉलोनी हरथला के पास हुई फायरिंग की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सिविल लाइन्स पर 04 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।
मामले वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीमों द्वारा शनिवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित 08 आरोपी अभय त्यागी पुत्र सत्यदेव त्यागी निवासी शराफतर नगर हड्डी मील काशीराम नगर थाना मझोला,मुरादाबाद, अर्पित मदान पुत्र दीपक मदान निवासी दीनदयाल नगर फेस- 1 थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद, आशु चौधरी पुत्र प्रेमशंकर भटनागर निवासी ग्राम भट्टावली कांठ रोड़ थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त उर्फ प्रभाष पुत्र पकंज कुमार निवासी बालाजी मंदिर के पास मौहल्ला दांग थाना नागफनी,मुरादाबाद, नितिन सैनी पुत्र किशौर कुमार सैनी निवासी चामुण्डा मंदिर चन्द्रनगर निकट रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद, आदित्य पुत्र जितेन्द्र चौधरी निवासी आफिसर्स कालोनी डीएम कम्पाउण्ड थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद व मूल निवासी ग्राम मटोरा मान थाना धामपुर जनपद बिजनौर व रितिक आनन्द पुत्र श्री राम आनन्द निवासी आफिसर्स कालोनी डी0एम0 कम्पाउण्ड थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद और सुमित पुत्र सुनील निवासी दीन दयाल नगर फेस-2 थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद को सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से मय 04 दुपहिया वाहन व 03 अवैध तमंचा, 01 पिस्टल व जिन्दा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब से 7-8 महीने पहले चुनाव के समय एक घटना में घायल अंकित पुत्र राजा सिंह के छोटे भाई राज का झगडा संजय, अभय त्यागी, अमन तथा वैभव से हो गया था। जिसकी शिकायत अंकित ने पुलिस मे की थी कुछ सम्भ्रान्त लोगो ने दोनों पक्षों मे आपस में समझौता करा दिया था। समझौते के 03 दिन बाद अंकित पुत्र राजा सिंह आदि ने स्टेडियम की तरफ अमन को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी तथा पिटाई की विडियो बना ली थी।अमन ठाकुर को शक था कि विडियो बनाकर अंकित ने वायरल की है, तभी से अमन ठाकुर अंकित से रंजिश मानता है। घटना वाले दिन मौहल्ला बंगला गांव रतनपाल कॉलेज मे विवेक नाम के लड़के की सगाई समारोह चल रहा था, जिसमे अमन ठाकुर तथा अभय त्यागी व उनके साथी दावत में थे तभी अंकित व अमन ठाकुर की आपस मे फोन पर बहस बाजी हुई थी,उसके बाद अभय ठाकुर व अभय त्यागी व उसके सभी साथी अलग-अलग मोटरसाईकिल व स्कूटी आदि वाहनों पर बैठकर हिमगिरी कालोनी में अंकित पुत्र राजा सिंह के घर के पास पहुँचे और वहाँ जाकर फायरिंग कर दी, इस फायरिंग मे अंकित पुत्र राजा छर्रे लगने से घायल हो गया था।
Dec 18 2023, 16:10