जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित
संभल।जनपद संभल के जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित।
![]()
जनपद में विलुप्त हो चुकी सोत नदी को पुनर्जीवित कराने का कार्य करने वाले जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।आपको बता दें कि जनपद संभल में सोत नदी का 100 किलोमीटर से ज्यादा पुनरोधार हो चुका है।
जिसके लिए जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल को केंद्रीय मंत्री द्वारा जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जल की महता तो हम सभी जानते हैं जनपद संभल में जल संरक्षण के कार्यों के लिए सोत नदी का जो पुनरोधा किया गया उसके लिए सम्मानित किया गया जो जनपद के लिए खुशी की बात है।










Dec 16 2023, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k