*न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का रहा दबदबा*
गदागंज, रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत थुलरई , गौरा व अलावलपुर में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत अलावलपुर की क्रीडा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय बेहीखोर में संपन्न हुई । प्राथमिक वर्ग के 100 मीटर 200 मी दौड़, कबड्डी ,खो खो, लेखन व क्विज़ प्रतियोगिता में अधिकांशतः प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का दबदबा रहा । वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग के दौड़, कबड्डी ,खो खो आदि प्रतियोगिताओं में अधिकांशतः अलावलपुर विद्यालय ने बाजी मारी । संचालन दुशान्त प्रताप सिंह ने किया । सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वर दीन अध्यक्ष रहे । प्रधान सुभेन्द्र प्रताप सिंह, दुशान्त प्रताप सिंह अभिषेक बाजपाई, शैलेंद्र सिंह, रामकृपाल यादव, सर्वेश कुमार, संतोष राजभर, संजय सिंह ,आशीष आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
न्याय पंचायत थुलरई की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो खो में भी प्रावि कितूली के बच्चे विजयी रहे । प्राथमिक स्तर के कबड्डी में बालक वर्ग में प्रावि थुलरई व बालिका वर्ग में प्राथमिक विधालय पुराना का पुरवा विजयी रहा । उच्च प्राथमिक स्तर के कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विधालय बनापार विजयी रहा ।
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
न्याय पंचायत गौरा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निकिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर की कबड्डी में कम्पोजिट विधालय अम्बारा मथाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में प्रावि मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अशोक कुमार , 200 मीटर में भी अशोक कुमार , 400 मीटर दौड़ में आनंद ने व बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मानसी , 200 मीटर दौड़ में सोनम ने , 400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी बालिका वर्ग में कंपोजिट विधालय मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के हरकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के शैलेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित, प्रमोद द्विवेदी , राजकुमार सिंह , रविंद्र सिंह , उमेश त्रिवेदी ,जितेन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
Dec 16 2023, 19:20