/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी के लिए नुक्कड़ नाटक कर किया जा रहा है जागरूक Hazaribagh
आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी के लिए नुक्कड़ नाटक कर किया जा रहा है जागरूक


हज़ारीबाग :आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाये जा रहे हैं। 

इन शिविरों को लेकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता इन शिविरों में हो रही है। 

अभियान को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

इस क्रम में निबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम विभाग द्वारा निर्धारित प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता संदेश देकर शिविर में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान में महिला उत्प्रेरण केन्द्र, वनांचल सांस्कृतिक दल, हो एंटरटेनमेंट, लोकमित्र कलादल, युवा विकास केंद्र, सुधीर दास एण्ड टीम, आधार आजीविका सखी मंडल, एमडी ग्रुप आफ थिएटर कलादल, तरंग ग्रुप, सम्राट दल, अनुकृति नाट्य कला दल की टीम कार्य कर रही है। 

कला दल की टीम बाजार हाट, दूरदराज गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही है। 

परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कलादल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय,जन्म मृत्यु, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और वन पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। 

आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी देकर भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त प्रेरित किया जा रहा है।

बिहार एवं झारखंड के टीम ने सयुंक्त रूप से की अबैध शराब भट्टी पर छापेमारी ,150 ड्रम अवैध जावा महुआ को किया विनष्ट

हज़ारीबाग: सहायक आयुक्त उत्पाद हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार उत्पाद हज़ारीबाग़ की टीम, बिहार उत्पाद एवं वन विभाग चौपारण के साथ संयुक्त रूप से चौपारण थाना(झारखंड)अंतर्गत , भंडार, परसातरी में अवैध चुलाई शराब भट्टी पर छापामारी की गई।

उक्त जगहों से करीब दर्जनों अवैध चुलाई शराब भट्टी, चुलाई शराब बनाने का उपकरण, पानी एकत्र करने वाला सीमेंटेड टंकी(हौदा), महुआ शराब फुलाने में प्रयुक्त प्लास्टिक ड्रम को विनष्ट करते हुए करीब 150 ड्रम में करीब 30000kg अवैध जावा महुआ को भी घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवम घटनास्थल से करीब 300लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया।

घटनास्थल का स्थलाकृति का फायदा उठाते हुए अवैध चुलाई शराब कारोबारी घटनास्थल से फरार हो गया। इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर अवैध चुलाई शराब के अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच ,कई दुकानों में मिला मिलावटी पनीर, नष्ट किया गया

हजारीबाग : शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री की लगातार मिल रही सूचनाओं के आलोक में उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों मेसर्स वनांचल रेस्टोरेंट, मेसर्स होटल ग्रीन पार्क, मेसर्स क्लासिक साल्ट, मेसर्स होटल मीत मिलन, मेसर्स होटल गीतांजलि पैराडाइज, मेसर्स वृंदावनम, मेसर्स मनोकामना रेस्टोरेंट और लॉज का निरीक्षण किया।

इस मौके पर पनीर का सर्विलांस सैंपलिंग किया गया। इसके अलावा मैसर्स बॉम्बे बेकरी, मैसर्स न्यू फ्रंटियर बेकरी, मैसर्स भारत बेकरी और वेजिटेबल्स मार्केट की अलग-अलग दुकानों से मिलावटी पनीर जब्त कर तत्काल नष्ट किया गया।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खुले में पिसे हुए मसालों की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर लोगों से भी अपील की गई कि किसी भी उत्पाद को खरीदते समय, विनिर्माण तिथि, समाप्ति तिथि, निर्माता का पता और एफएसएसएआई लोगो और लाइसेंस नंबर जरूर देखें।

साथ ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने रेस्टोरेंट संचालकों को जल परीक्षण रिपोर्ट, कीट नियंत्रण कार्यक्रम एग्रीमेंट, रसोई की साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खनन विभाग की कारवाई,अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी की मदद से किया ध्वस्त


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, हजारीबाग के आदेशानुसार खनन विभाग द्वारा आज 15 दिसंबर को ईचाक थाना के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौजा बोंगा में अवैध रूप से 06 क्रशरों को स्थापित / संचालित पाया गया। अवैध रूप से संचालित यह क्रशर पारिस्थितिकी संवेदी जोन (ESZ) के अन्तर्गत अवस्थित है। खनन विभाग की टीम के द्वारा सभी 06 क्रशरों को जेसीबी की मदद से घ्वस्त कर दिया गया।

हज़ारीबाग में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आरोग्यम आई केयर का हुआ उद्घाटन

आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आरोग्यम आई केयर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन हजारीबाग के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.रंजना शरण, हॉस्पिटल निदेशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रजत चक्रवर्ती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विवेक कुमार, आरोग्यम हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह और डॉ. शक्ति तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।

आरोग्यम आई केयर डिपार्टमेंट में रिम्स, रांची के एसआर रहे एवं फाको एंड मेडिकल रेटीना के अनुभवी और विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार अपनी सेवाएं देंगे।

आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की हजारीबाग में सबसे बड़ा निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल होने के बावजूद आई डिपार्टमेंट नहीं होने की कमी लगातर खल रही थी और लोगों का यह डिमांड भी था जिसे ध्यान में रखते हुए हजारीबाग वासियों के जरूरतों का ख्याल और उनकी परेशानी कम करने के उद्देश्य से आई केयर यूनिट की शुरूआत हुई है। हर्ष अजमेरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा की आप अपनी आंखों की तकलीफ को अब नजरअंदाज ना करें और किसी प्रकार की भी समस्या हो तो सीधे आरोग्यम आई केयर यूनिट में पहुंचे आपको बेहतर सेवा अवश्य मिलेगा।

हॉस्पिटल की एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह ने बताया की आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्तार करते रहा है और इस कड़ी में एक नई सुविधा आई केयर की जुड़ने से आंखों की समस्या का सही समाधान मिल पाएगा ।

शाही शादी की तर्ज़ पर हुआ समारोह का आयोजन, पक्ष और आधुनिक संस्कृति के बीच अग्नि को साक्षी मानकर 25 जोड़ों ने लिया सात फेरे


हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की और अपने दो जुड़वे भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल के शादी के 25 वें सालगिरह के अवसर पर क्षेत्र के निर्धन परिवार की 25 बहन- बेटियों का अविस्मरणीय, अभूतपूर्व व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कराकर न सिर्फ़ इतिहास रचा बल्कि अपने इस नेक सोच और प्रेरक कार्य के बदौलत सबके चहेते बन गए।

 शादी में शामिल 50 परिवार के हज़ारों लोगों की दुवाएं और समारोह में शामिल हजारों लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान बन गई। इस भव्य सामुहिक विवाह समारोह का स्थल डीपीएस प्रांगण में शाही शादी के तर्ज़ पर इसे संपन्न कराया गया और विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार जुटा रहा। 

गुरुवार को शादी समारोह से पूर्व सभी दूल्हा- दुल्हन का वेडिंग मेकअप कराया गया तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट किए गए सूट में दुल्हा और लहंगा के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सजी दुल्हन एक साथ समारोह स्थल में ग्रैंड इंट्री की। उनके एंट्री का दृश्य बेहद मनोरम था जहां नृत्यांगनाएं नृत्य करते हुए म्यूजिक के साथ उनके बड़े ही अनोखे अंदाज में मंडप तक लेकर पहुंची। 

सभी जोड़ों के लिए अलग- अलग 25 आकर्षक और फूलों से सजे मंडप का निर्माण किया गया था जिसमें मंडप संख्या और जोड़ों के नाम के साथ उनके माता- पिता का भी नाम अंकित था। मंडप को शादी के अनुरूप सजाया गया था और सभी मंडपों में अलग- अलग पंडित सहित शादी पूजन की पूरी व्यवस्था की गई थी। मंडप में दुल्हा- दुल्हन के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजन स्थल डीपीएस प्रांगण में मंडपों के बाहर एक घेरा किया गया था जिसके बाहर से यहां आने वाले बाराती- शराती और अतिथि इस नयनाभिराम दृश्य को बखूबी निहार रहें थे और इस सुखद पल का साक्षी बन रहें थे। 

जोड़ों के परिजन और हजारों लोग इस ऐतिहासिक और भव्य शादी का गवाह बनें। शादी के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया ।

सिया जी बनी दुल्हन, दुल्हा बनें हैं श्री राम 

25 मंडपों के बीच सिया जी बनी दुल्हन और दूल्हा बने हैं श्री राम...के घर वाले साथ रहें। इनकी दीदार को यहां पहुंचे लोग आतुर दिखें। दूल्हा- दुल्हन के चेहरे पर भी खुशी की अनुभूति दिखी। दिखे भी कैसे नहीं उनके जिंदगी का अरमान जो पूरा हो रहा है। सभी अंतर्मन से गदगद होकर इस अनोखी और शाही अंदाज में उनके शादी के सूत्रधार बने परोपकारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को धन्यवाद कह रहें थे। जोड़ों के परिजन भी खुशी से भूले नहीं समां रहें थे। मंडपों के समीप विधायक मनीष जायसवाल की ओर से भेंट किए जाने वाले कई उपहार भी रखें हुए थे ।

भाजपा के संगठन महामंत्री, आधा दर्जन विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल, जोड़ों को दिया आशिर्वाद, विधायक मनीष जायसवाल के इस प्रयास को बताया प्रेरक

शादी समारोह स्थल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांके विधायक समरी लाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव और देवघर विधायक नारायन दास सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और नवविवाहिता सभी 25 जोड़ों को आशीर्वाद दिया ।

मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विधायक मनीष जायसवाल के इस पहल को समाज के प्रेरक बताया। उन्होंने कहा की जायसवाल परिवार हमेशा से लोगों के सुख दुःख में सहभागी बना है और विधायक मनीष जायसवाल गरीबों के रहनुमा बनाकर क्षेत्र में जनता के बीच जननेता के रूप में लोकप्रिय है। शायद ऐसी ही सोच है जो विधायक मनीष जायसवाल को अन्य नेताओं से अलग बनाती है। विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य विधायकों ने भी एक साथ 25 बेटियों के परिवार को बसाने और उनके रोज़गार की व्यवस्था कराने के लिए विधायक मनीष जायसवाल को बधाई दिया और उनके इस प्रयास को अति सराहनीय बताया ।

राघव पंडित और उनके 40 सदस्यीय टीम ने कराया म्यूजिकल फेरा, लोगों को उनका अंदाज खूब भाया

सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए विश्व विख्यात राघवेंद्र कुमार गौतम और राघव पंडित। राघव पंडित और उनके 40 पंडितों की टीम ने वैवाहिक मंगल चरण के साथ गीत- संगीत के माध्यम से घटों तक माहौल को भक्तिमय बनाए रखा और संपूर्ण पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराया ।

बीएसएफ के 18 सदस्यीय ब्रास बैण्ड की खूब गूंजी धुन, सामूहिक नृत्य में दिखा लघु भारत की झलक

इस सामूहिक विवाह में विवाह स्थल पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप से पहुंचे 40 जवानों की ब्रास बैंड की धुन जब बजी तो कर्णप्रीय धुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति तरानों के साथ विदाई गीत की धुन पर विधायक मनीष जायसवाल सहित उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं कोलकाता से पहुंचे 30 सदस्यीय कलाकारों के जत्थे ने सामूहिक नृत्य से समां बांध लिया। सामूहिक नृत्य के दौरान उनके परिधान और नृत्य कला में लघु भारत की झलक दिखी ।

विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार जनों ने जोड़ों को सौंपा कई भेंट, गुलदस्ता और गणेश की प्रतिमा भेंटकर दिया नई जिंदगी शुरुआत का बधाई

शादी के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल की ओर से सभी 25 जोड़ों को गृहस्थ बसाने हेतु कई सामग्री भेंट किया गया। जिसमें टोटो/बाइक/एफडी, टीवी, फ्रिज, अलमारी, कम्बल, दो अटैची, ट्राली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, बर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, 5 पीस साड़ी और 5 पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, श्रृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पेंट, दो चादर, केसरोल, फल पैकेट और मिठाई पैकेट सहित अन्य सामग्री शामिल है। शादी के उपरांत सभी जोड़ों का पुष्पवर्षा के साथ पुष्पगुच्छ और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवाजनों ने नई जिंदगी शुरूआत करने हेतु ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दिया ।

जब हुआ 25 बेटियों का कन्यादान, तो खुशी से भर गई विधायक मनीष जायसवाल की आंखें

जब 25 बेटियों का कन्यादान हुआ तो विधायक मनीष जायसवाल की आंखें भी खुशी से भर गई। वे अपने आंखों के आंसू को दबाकर खुशी के इस पल को 25 जोड़े और उनके परिवारजनों के साथ बिताने में व्यस्त दिखे। जोड़ों के शादी से लेकर उनके बारातियों और शरातियों के भोजन के इंतजाम से लेकर अतिथियों के स्वागत में पूरे परिवार के साथ विधायक निरंतर जुटे रहें ।

पिता थे बीमार, फिर भी नेक कार्य के लिए नहीं मानी हार, लोगों की दुवाओं का दिखा असर, सामुहिक विवाह में शामिल हुए पूर्व जिप अध्यक्ष

सामूहिक विवाह समारोह के ठीक पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की तबीयत अचानक नौशाद हो गई। विधायक मनीष जायसवाल एक तरफ अस्पताल में अपने पिता का इलाज कर रहे थे तो दूसरी और नेकी में जुटे रहते हुए इस शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। 25 जोड़े यानी 50 परिवार के साथ विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के शुभचिंतकों का दुआओं का असर हुआ कि न सिर्फ उनके पिता इस शादी समारोह से पूर्व अपने घर आ गए बल्कि इस शादी में व्हील चेयर में बैठकर परिवारजनों का हौसला बढ़ाते हुए जोड़ों को आशीर्वाद देने आयोजन स्थल पहुंचे और घंटों जमें रहें ।

पहली बार की है शुरूआत, कोशिश होगी जारी रहें साल- दर- साल यह सौगात- मनीष जायसवाल

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपने दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जयसवाल के 25 वे शादी सालगिरह को याद बनाने के लिए इस कार्यक्रम को सौगात के रूप में आयोजित किया। उन्होंने कहा की यह शुरूआत है और कोशिश होगा की यह आयोजन आगे भी कर सकें। 

विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह के इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया साथ ही कहां की 25 जोड़ो के जिंदगी की एक नई शुरुआत करने में हम सहभागी बन सके इसके लिए हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी आगे आने की अपील की ।

जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना डाड़ी प्रखंड


हजारीबाग: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को जिलास्तरीय तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गया।

 फाइनल के मौके पर पूरे गर्मजोशी से खेलते हुए डाड़ी प्रखंड के खिलाड़ियों ने सात गोल से केरेडारी प्रखंड टीम को परास्त किया और जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप 2023 अपने नाम कर लिया। इस प्रकार उपविजेता केरेडारी और विजेता डाड़ी प्रखंड बना। फ़ाइनल मैच के रेफरी के रूप में सुरेंद्र राम और शशि कुमार दास थे।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार एवम कार्यकारी अध्यक्ष फुटबॉल संघ आलोक कुमार ने कप और जर्सी देकर विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। 

श्री राजीव ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी टीमों ने खेल को अनुशासन में रह कर खेला और उम्दा प्रदर्शन किया। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता धनबाद में खेली जाएगी, जहाँ विजयी होने की कामना करता हूँ। जिला खेल पदाधिकारी ने भी विजेता टीम को बधाई दिया और अग्रेतर अनुशासन में रह कर जिला को प्रतिनिधित्व करने की सलाह दी।

 प्रतियोगिता को सफल बनाने में संयोजक कौलेश्वर गोप, खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, पवन कुमार, किशोर कुमार, प्रमोद दास फुटबॉल कोच सोनी कुमारी, एथलेटिक्स कोच अनुकंपा रुण्डा , हॉकी कोच संदीप खलखो , कुंदन कुजूर,ललित उरांव में महत्वपूर्ण सहभागिता निभायी।

हजारीबाग: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं का अनुपालन गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश


हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की।

 बैठक में सभी तकनीकी विभाग के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 उपायुक्त ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले में चल रही योजनाओं को पूर्ण करने के क्रम में गुणवत्ता का खास ध्यान रखने तथा योजनाओं को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में उदघाटन व शिलान्यास के लिए योजनाओं की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपायुक्त ने योजनाओं को पूर्ण करने के दौरान आ रही कठिनाईयों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिया।

इस मौके पर विद्युत, डीएमएफटी, जिला योजना, रूबन मिशन, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित अन्य कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

सखी मंडल के बीच 796 पहचान पत्र का वितरण

बरही प्रखंड के पंचायत डपोक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। साथ ही 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 02 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 796 पहचान पत्र दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया। कल्याण विभाग की ओर से 88 छात्रों के बीच साईकिल खरीद हेतु डीबीटी के माध्यम से 4500 रुपया भेजा गया।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव,मुखिया इंद्रा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनारायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम् अन्य कर्मी उपस्थिति थे।

महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया


हज़ारीबाग: ओएसिस स्कूल हजारीबाग में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया। 

इस अवसर पर स्कूल सभागार में हिंदी, उर्दू, खोरठा, नागपुरी एवम बांग्ला भाषा पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस भाषा उत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया एवं हिंदी, उर्दू, बांग्ला, खोरठा एवं नागपुरी भाषाओं में गायन वादन के साथ अनूठे नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में अपने शानदार प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया जिससे पूरा माहौल उत्साह एवं जोश से भर गया मानो की सभी एक शानदार पर्व उत्सव में डूबे हो। 

आज के भाषा उत्सव को संबोधित करते हुए हजारीबाग सीबीएसई के सिटी को ऑर्डिनेटर एवम स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने कहा कि भारतवर्ष प्राचीन काल से ही विश्व सभ्यता को कला संगीत उच्च विचार एवं एकता और खुशहाली अपनी विभिन्न भाषा विद्याओं से सिंचित करने का कार्य किया है। हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों की क्षेत्रीय भाषाओं की खूबसूरती हमारी विशेष पहचान है अतः हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्रीय भाषाओं पर गर्व करें एवं इसके प्रति जागरूक बन समाज में जागृति बनाए रखें जैसा कि हम सभी जानते हैं की भाषा देश के उन्नति और प्रगति की रीढ़ है, एक सफल एवं उन्नत राष्ट्र का निर्माण देश के सभी भाषाओं के संरक्षण और पोषण से संभव है।

 अतः हम शिक्षा जगत के सभी शिक्षा प्रेमियों को संकल्प के साथ विद्यार्थियों में देश के विभिन्न भाषाओं के प्रति प्रेम को बढ़ाने की आवश्यकता है। आज के भारतीय भाषा उत्सव में उर्दू के डॉ जफरुल्लाह सादिक, खोरठा में श्री अर्जुन राम एवं डॉ कृष्ण गोप रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओएसिस स्कूल के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि ओएसिस स्कूल सभागार में आज का कार्यक्रम काफी सराहनीय है ऐसे शानदार कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य उनके टीम की मेहनत सच में सराहनीय है। उन्होंने आज के रिसोर्स पर्सन की ज्ञानवर्धक जानकारी से सभी प्रतिभागियों को काफी लाभ होगा एवं मिल का पत्थर साबित होगा।

स्कूल के अध्यक्ष शब्बीर अहमद ने कहा कि ओएसिस स्कूल हमेशा ही सीबीएसई के दिशा निर्देशों को पूरी तरह अनुसरण करने का कार्य किया है। इससे हम ओएसिस परिवार राष्ट्र की समृद्धि में सहभागी बन अपनी भूमिका सुनिश्चित कर पाते हैं। उन्होंने बतौर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ अहसानुल हक को उनके सीबीएसई के निर्देशों को अमली जामा पहनाने कि कर्तव्य निष्ठा के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। उनके इस कर्तव्य निष्ठा से इस क्षेत्र के शिक्षा जगत समृद्ध हो सकेगा।