यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला
संभल।जनपद संभल में फिर एक बार यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला। बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती एक साल के मासूम बच्चे जावेद पिता कमरुद्दीन निवासी कबीर की सराय को बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी परिवार में ब्लड चेक कराया तो ब्लड नहीं मिला।
जिसके बाद बच्चे के परिजन बहुत चिंतित थे तभी किसी के बताने परिजनों ने नगर के ही लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप से संपर्क किया। जिसके बाद बच्चे के परिवार ने ग्रुप संचालक शानू किदवई से बात की ओर सारी परेशानी बताई तुरंत ही ब्लड ग्रुप संचालक शानू किदवई ने देर न करते हुए अपने ग्रुप में मोजूद डोनर यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार से संपर्क किया।
तभी देर न करते हुए तुरंत ही रोहित कुमार सचिन सक्सेना ब्लड बैंक पहुंचे और एक अजनबी मासूम मासूम बच्चे को अपना रक्तदान कर जान बचाई। यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार ने बताया की हमें बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके रक्तदान करने से किसी की जान बच रही है तो ये सबसे बड़ा दान है।










Dec 15 2023, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k