/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:गावां निवासी युवक की ट्रेन से कटकर दिल्ली में हुई मौत Giridih
गिरिडीह:गावां निवासी युवक की ट्रेन से कटकर दिल्ली में हुई मौत

गिरिडीह:जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह निवासी वंशी यादव के 40 वर्षीय पुत्र अशोक यादव की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उक्त व्यक्ति दिल्ली के गाजियाबाद सूर्यनगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाता था।

दो दिन पूर्व उसका शव पुरानी दिल्ली में रेलवे लाइन के पास कटा हुआ मिला था। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलने पर झारखंड एकता संगठन के वरीय पदाधिकारी सुनील वर्मा, बबलू यादव उर्फ रंगीला,समाजसेवी संजय यादव, रवींद्र यादव, बीरेंद्र यादव, उदित यादव, रमेश यादव समेत संगठन के पदाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिलकर वार्ता की व 51 हजार नगद व 5 लाख का चेक परिजनों को दिलवाया। मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है। मृतक की तीन पुत्री व एक पुत्र हैं।इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे 45 मजदूरों की नहीं हुई वतन वापसी, वीडियो साझा कर फिर लगाई गुहार


गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग के 45 मजदूरो ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुनः विडियो साझा कर अपनी आपबीती सुनाते हुए वापसी के लिए गुहार लगाई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 मई 2023 को मोबाइल टाॅवर खडे करनेवाली कमर्शियल टेक्नोलॉजी पल्स नामक कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे,हमलोग 55 हजार रुपये कमीशन देकर यहां आए थे।भारत से सऊदी अरब ले जाते समय हमारे साथ एग्रीमेंट किया गया था कि लाइनमैन को 1500 रियाल,ओवरटाइम का 700 रियाल मिलेंगे। हम यहां सात महीने से काम कर रहे हैं, जिसमें से हमें सिर्फ दो महीने का वेतन दिया गया है, हमें बकाया नहीं दिया जा रहा है।अगर हम उनसे बकाये की मांग करते हैं तो हमसे जबरदस्ती काम कराया जाता है और जेल में डालने की धमकी दी जाती है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।इधर मजदूरों के परिजन परेशान हैं।

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकन्दर अली का कहना है कि सरकार कंपनी पर दबाव बनाकर मजदूरों को बकाया मजदूरी और वतन वापसी का टिकट दिलाए, मजदूर के परिजन यहां बिलख रहे हैं।कहा कि जब काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, तब उन्हें वहां कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती है और बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं।इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नही ले रहे है।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

गिरिडीह: भाकपा माले द्वारा 18 दिसंबर के संकल्प सभा की तैयारी को लेकर की गई नुक्कड़ सभा

गिरिडीह: भाकपा माले द्वारा गिरिडीह के गावां बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों से आगामी 18 दिसंबर को हाई स्कूल मैदान में होने वाली संकल्प सभा रैली को सफल बनाने को लेकर बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव व संचालन इंनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, तेल से लेकर आटा, दाल, चावल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कहा कि आज क्षेत्र के अंदर लूट, डकैती, छिंतई, भ्रष्टाचार व बिजली कटौती चरम सीमा पर है व यहां के विधायक और सांसद चुप्पी साधे हुए हैं।आगे कहा कि भाकपा माले इन तमाम सवालों को लेकर 20 दिसंबर के बाद जनसंघर्ष तेज करेगी।

मौक़े पर तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, पंसस सांख अकलेश यादव, गाँधी यादव, रंजीत कुमार, पूर्व उप प्रमुख केदार यादव, नरेश राणा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने एफसीआई मजदूर को कुचल कर मार डाला


गिरिडीह:जिले में सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बागोडीह पंचायत के छत्रबाद गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण मजदूर को कुचलकर मार दिया। ग्रामीणों के अनुसार छत्रबाद में एफसीआई का पीजी वन गोदाम में कार्यरत मजदूर अजय चौधरी (45) काम करता था।जिसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम उक्त मजदूर शौच के लिए गोदाम के बगल गया था। इसी बीच अचानक हाथियों के दल ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंदकर मार दिया। मजदूर के साथियों ने बताया कि एफसीआई गोदाम में बिहार के विभिन्न जिलों के मजदूर वर्षों से कार्यरत हैं। इसी में शामिल खगड़िया जिला अंतर्गत कोल्हापुर गणगौर गांव का अजय भी शामिल था।

 ग्रामीणों की मानें तो झुंड में 35-40 हाथी शमिल हैं। हाथियों का दल चिंघाड़ते हुए गांव की ओर प्रवेश कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजा, पटाखा छोड़, मशाल जलाकर लेकर हाथियों को भागने के लिए निकले। इसी बीच उन्हें मजदूर की मौत की सूचना मिली।इससे वह आक्रोशित हो गये। 

उन्होंने वन विभाग की टीम को रोकना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वहां से चली गयी। सूचना पर जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, मुखिया धानेश्वर साव, माले नेता महानंद सिंह, धानेश्वर पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

जिप सदस्य ने कहा कि घटना वन विभाग की लापरवाही से हुई है। विभाग तत्पर रहता तो घटना को रोका जा सकता था। बागोडीह पंचायत के छत्रबाद, लालोकोनी में हाथियों का दल शाम को पहुंचा था।जिसकी सूचना वन विभाग को देते हुए ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने की अपील की थी।

लेकिन वन विभाग की टीम घटना के लगभग तीन घंटे के बाद क्षेत्र में पहुंची और जैसे ही मजदूर की मौत की सूचना मिली, वहां से चली गयी। घटना की सूचना एसडीएम,थाना एवं सिविल सर्जन को दे दी गयी। 

इस घटना के संबंध में फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि हाथियों के दल की चपेट में आकर मजदूर की मौत की जानकारी हुई है। वन विभाग की 11 सदस्यीय टीम हाथियों को आबादी से दूर भगाने का का प्रयास कर रही थी।

गिरिडीह: बगोदर के पूर्व विधायक की पहल से गोपालडीह ग्राम में मिला नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर


गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड निकट अवस्थित गोपालडीह में विगत दो दिनों से ट्रांसफॉर्मर जल गया था। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो को दिया।

 पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर दो दिन के अंदर गोपालडीह के ग्रामीणों के लिए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी,दौलत महतो, संदीप साव, शंकर प्रसाद महतो, विजय महतो, भागीरथ ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, संजय महतो, जागो मिस्त्री, साहदेव मिस्त्री, रवि कुमार, रूपलाल महतो, सुरेन्द्र ठाकुर, दिनेश महतो, सोहन महतो, विजय ठाकुर, सूरज महतो, विनोद ठाकुर, छोटी ठाकुर,दिलीप साव, राजेश साव सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहें।

गिरिडीह: भाकपा माले नेता ने नगर निगम से तत्काल अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की


   

गिरिडीह: भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा है कि ठंड बढ़ गई है,लेकिन हरेक साल नगरनिगम को बोलना पड़ता है,तब कहीं जाकर अलाव की व्यवस्था होती है,गरीब लोग आज भी कई चिन्हित जगहों पर रात भर रहते हैं,सोते भी वहीं हैं। 

वहीं सभी हॉस्पिटल,झंडा मैदान शेड, जेपी चौक के पास,कालीबाड़ी,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,बड़ा चौक, हुट्टी बजार,बरवाडीह मोड़,भंडारीडिह के आसपास आदि जगहों पर रात को लोग देखे जाते हैं। इन जगहों के अलावा मातृत्व सदन, सभी हॉस्टल आदि जगहों पर अलाव की जरूरत है,जिला प्रशासन इसको तत्काल करवाने का प्रयास करें,संज्ञान में ले और कार्यक्रम लगातार ठंड भर चलायी जाए।उन्होंने कहा कि साथ ही साथ सभी वार्डो में गरीब घरों को चिन्हित कर चार चार कंबल देना शुरू करें।

माले नेता ने कहा कि कितना परिवार है, उतना कंबल देने का प्रयास करें, रात में एक दो जगह खिचड़ी बनवाने का प्रयास करें,ताकि कोई भूखे भी नहीं सोए।ऐसा करने से आम लोगो को आराम मिलेगी,और ठंड में राहत मिलेगी,गरीब दुआएं देंगे।माले नेता श्री सिन्हा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों से भी इस दिशा में पहल करने की अपील की है।

गिरिडीह: जिप सदस्या ने रोशनाटुंडा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों ने कहा-बाउंड्री करा दीजिए, बहुत तकलीफ होती है


गिरिडीह: डुमरी क्षेत्र की जिप सदस्या सुनीता कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोशनाटुंडा के निरीक्षण करने पहुंची।उस समय बच्चे भोजन कर रहे थे।

भोजन के बाद जिप सदस्या ने वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली।इस दौरान बच्चों ने कहा विद्यालय में बाउंड्री करा दीजिए मैडम हम लोग को पढ़ाई करने के साथ-साथ भोजन करने में बड़ी दिक्कत होती है,विद्यालय में हमेशा भेड़ बकरी गाय बैल पहुंचते हैं जिससे हम लोग परेशान हो जाते हैं। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बच्चों को आश्वासन दिया कि विद्यालय के चाहरदिवारी कराने के लिए वह प्रयासरत हैं,यहां हर हाल में चाहरदिवारी होगी।

इधर स्कूल निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि अजीब है यहां सरकार की नीति और नियम,कब्रिस्तान चाहरदिवारी के लिए लाखों करोड़ों रुपया खर्च की जा रही है, जहां चाहरदिवारी की आवश्यकता नहीं है वहां भी चाहरदिवारी दी जा रही है, परंतु जहां गरीब के बच्चे पढ़ते हैं उस विद्यालय की चाहरदीवारी के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।उन्होंने कहा कि विद्यालय की चाहरदीवारी के लिए लगातार प्रयासरत है,इसके लिए आंदोलन की जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे।

गिरिडीह:ट्रैक्टर और मारूति के बीच हुई टक्कर ,चार लोग हुए घायल,2 को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलखारा पुल के समीप आज गुरूवार को ट्रैक्टर व मारुति के बीच हुई टक्कर में मारुति सवार चार लोग घायल हो गये।घायलों को स्थानीय मुखिया नूरउद्दीन अंसारी के द्वारा एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की अहले सुबह

डुमरी से कसियाडीह की ओर मारुति ओमनी जा रही थी वहीं बराकर नदी से बालू लोड कर एक ट्रैक्टर डुमरी की ओर जा रहा था।इसी दौरान उक्त स्थान पर दोनों वाहनो के बीच टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सड़क किनारे खाई में गिर गई वहीं ट्रैक्टर का इंजन टूटकर अलग हो गया।

इस घटना में कसियाडीह के

महबूब अंसारी 42, शैरून खातून 35,मेराज अंसारी 42 एवं अब्राहम अंसारी (5) घायल हो गये।

प्राथमिक इलाज के बाद महबूब और अब्राहम को धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा।जिसके संबन्ध में घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

गिरिडीह:आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों में भारी संख्या में पहुँच रहे हैं आमजन


गिरिडीह:गिरिडीह जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। 

इस कड़ी में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा अकदोनीखुर्द पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने इस शिविर में आपकी शिकायतों और समस्याओं को सुना जाएगा। आप अपनी समस्याओं के लिए संबंधित स्टॉल में जाकर अपना आवेदन दें सकते हैं। आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो।वही अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। 

इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री किया जायेगा और आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। 

■ जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी....

इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। 

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी व कम्बल का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया।

गिरिडीह:मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


गिरिडीह:पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान से जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह में किया गया।

 तीन दिवसीय चलने वाले प्रतियोगिता का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित उपायुक्त , गिरिडीह द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अथिति के रूप में श्री विल्सन भेंगरा , अपर समाहर्ता एवं सुश्री दीपेश कुमारी , प्रशिक्षु आईएएस, श्री शैलेश प्रियदर्शी , जिला परिवहन पदाधिकारी ,अर्जुन बरला, ज़िला खेल पदाधिकारी, रश्मि सिन्हा, जन संपर्क पदाधिकारी गिरिडीह एवं श्री पवन कुमार ,ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाया और इसी प्रकार खेल भावना के साथ खेलने एवं जीवन मे आगे बढने के लिये प्रेरित किया l

इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथिति का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ने पौधा देकर किया।

आज विभिन्न प्रखंडों के बीच खेले गए मैचों का परिणाम:

1. देवरी बनाम बगोदर 4-0 से देवरी विजय

2. गिरिडीह बनाम गांडेय 0-1 से गांडेय विजयी

3. तिसरी बनाम धनवार 3-0 से तिसरीसरी विजयी

4. गावां बनाम जमुआ 0-1 से जमुआ विजयी

5. बिरनी बनाम बेंगाबाद 0-1 से बेंगाबाद विजयी