बिहार बिजनेश समिट : पहले दिन 44 प्रस्ताव से संबंधित एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, उत्तर बिहार के ज्यादा इकाई लगाने के मिले प्रस्ताव
डेस्क : राजधानी पटना में बीते बुधवार से दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन के पहले दिन वस्त्रत्त्, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश के 44 प्रस्ताव से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
इसमें सबसे ज्यादा उद्योगपतियों ने उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में ही अपनी इकाइयां लगाने की इच्छा जताई है। इसमें सावी लेदर इंडस्ट्री के विजय कुमार झा ने मधुबनी के पंडोल में अपनी वस्त्रत्त् एवं चमड़ा से जुड़ी इकाई 17 सितंबर 2024 से शुरू करने की घोषणा की। अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष अमित सरावगी ने भी अपनी दूसरी इकाई भी मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगाने की बात कही। बता दें कि खाद्य प्रसंस्करण और निर्माण क्षेत्र में निवेश के सबसे ज्यादा प्रस्ताव आए हैं।
हाई स्प्रीट कॉमर्शियल वेन्चर्स के प्रबंध निदेशक तुषार जैन ने चंपारण के गांव रामपुर में अपने बैग की फैक्ट्री को स्थापित करने की घोषणा की। उनकी एक यूनिट मुजफ्फरपुर के पास पहले से चल रही है, जहां से प्रति महीने डेढ़ लाख बैग का उत्पादन होता है। इसकी क्षमता जनवरी तक बढ़ाकर 10 लाख बैग प्रति महीने करने की योजना है। इस इकाई का भी विस्तार किया जा रहा है। वस्त्रत्त् और चमड़ा उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों ने उत्तर बिहार में अपनी इकाइयां लगाने पर अधिक रुचि दिखाई। इटली की कंपनी सीईई लिमिटेड ने मुजफ्फरपुर में 50 हजार वर्गफुट में वस्त्रत्त् उद्योग इकाई लगा रही है। मुजफ्फरपुर के अलावा पश्चिमी चंपारण, दरभंगा आदि जिलों में भी वस्त्रत्त् एवं चमड़ा की इकाइयां लगाई जा रही हैं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के भी ज्यादा प्रस्ताव इन्हीं क्षेत्रों में हैं।
कुशल श्रमिक ज्यादा राज्य में निवेश के लिए आए ज्यादातर प्रस्ताव उत्तर बिहार के जिलों के लिए हैं। सस्ते और कुशल श्रमिक, जमीन की उपलब्धता के चलते यहां निवेशकों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां भी इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा लगेंगी।
निवेशक सम्मेलन में सबसे ज्यादा खाद्य प्रसंस्करण और निर्माण क्षेत्र से निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। खाद्य प्रसंस्करण में 15 कंपनियों के साथ 10 हजार 304 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी। निर्माण क्षेत्र में 14 कंपनियों के 15570 करोड़ निवेश की घोषणा की है। खाद्य प्रसंस्करण में गोदरेज, अनमोल फीड्स जैसी कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। बांग्लादेश की प्राइन फूड्स ने उद्योग लगाने की इच्छा जताई।
Dec 14 2023, 09:41