/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कमिश्नर गौरव दयाल को नगर आयुक्त विशाल सिंह ने हमारी अयोध्या का बैच लगा कर किया शुभारंभ Ayodhya
कमिश्नर गौरव दयाल को नगर आयुक्त विशाल सिंह ने हमारी अयोध्या का बैच लगा कर किया शुभारंभ

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये ‘हमारी अयोध्या‘ का बैच अयोध्या विकास प्राधिकरण से जारी किया गया है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह ने मण्डलायुक्त को हमारी अयोध्या का बैच लगाया। इस बैच को जारी करने के उद्देश्य को बताते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि आज हमारी अयोध्या का बैच प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है इसके पीछे यह उद्देश्य है कि जितने भी अयोध्या के हमारे नागरिक है वह सभी इसको पहने तथा इसके माध्यम से अपनत्व की भावना से प्रेरित होकर जो भी काम अयोध्या में हो रहे है उसको बेहतर ढंग से बनाये रखने तथा साफ सफाई का ध्यान रखने आदि भावनाओं सहित नागरिक समझ को बढ़ाने के लिए और आधुनिक अयोध्या जो विकसित हो रही है ।

उसकी जागरूकता के दृष्टिगत इस बैच को लांच किया गया है। हम सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करेंगे कि सभी इस बैच को पहने और अपनी अयोध्या को अपनाये तथा इसे अपना स्वयं का शहर माने। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को बैच लगाया गया ।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया स्थलों का निरीक्षण

अयोध्या।अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के समीप अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या एयरोसिटी विकसित करने के उद्देश्य से सुल्तानपुर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग व अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अयोध्या एयरोसिटी लगभग 150 एकड़ भूमि में विकसित किये जाने की योजना है, जिसमें होटल काम्पलेक्स, वेडिंग सिटी व आयुर्वेद सिटी का भी प्राविधान किया जायेगा।

इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के ओ0एस0डी0 महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

प्रदेश के लोकनिर्माण कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री ने लिया अयोध्या का जायजा

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं राज्य मंत्री लोक निर्माण कुंवर ब्रिजेश सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान तथा विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता आदि अभियन्ताओं तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस बैठक कक्ष में विभागीय कार्यो की समीक्षा किया ।

इस बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस अवसर पर मंत्री द्वारा अयोध्या शहर एवं आसपास तथा राम जन्मभूमि के आसपास बन रहे कार्यो की पुल आदि की गहन समीक्षा की गयी।

मंत्री द्वारा ने बताया कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ आदि के अलावा जो भी पुल एवं सड़के बनायी जा रही हो वह मानक के अनुसार बनायी जाय और उस पर लाइट एवं फसाड आदि की भी व्यवस्था समय से हो सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ 25 दिसम्बर 2023 तक पूरा करने के निर्देश भी दिये गये।

मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो डीपी सिंह ने किया अयोध्या भ्रमण

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सहित अन्य तीन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो डीपी सिंह द्वारा मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल के बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास आदि से जुड़े शिक्षा विभाग के मण्डलीय, जनपदीय एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रो सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में कोविड काल में नई शिक्षा नीत प्रधानमंत्री के निर्देशन में अनेक शिक्षाविद् आदि से परार्मश लेकर जारी किया गया था इसके पूर्व शिक्षा नीति वर्ष 1986 में बनायी गयी थी।

इस शिक्षा नीति का स्थानीय संस्कृति एवं भारतीय दर्शन के तथा सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया गया था जिसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई न हो तथा अपने क्षेत्र की जड़ों से एवं परम्पराओं से जुड़ने का मौका मिले तथा सभी के लिए शिक्षा सुगम, प्रेरक एवं रोजगार देने वाली हो तथा मनुष्य के अंदर प्रारम्भिक काल से ही मानवीय संवेदना एवं मौलिक ज्ञान की आधारभूत तथ्य हो जिससे कि प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने पर वह व्यक्ति जहां भी हो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें साथ ही साथ यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति किसी व्यक्ति या केवल सरकार की नही यह राष्ट्र की मूल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग एवं उनके क्षमताओं को विकास देने वाली हो इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करें और अध्ययन के उपरांत उसका मनन और चिन्तन कर स्थानीय स्तर पर इसको किस प्रकार से बेहतर ढंग से लागू करेंगे इसके लिए कार्यवाही करें।

विभागीय स्तर पर प्रो सिंह ने बेहतर समन्वय बनाने के लिए जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए एक समिति बनाने का भी सुझाव दिया जो शासन स्तर पर विचाराधीन है इस पर शीघ्र कार्यवाही होने वाली है।

प्रो सिंह ने यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रति संकल्पबद्वता उनके द्वारा समय समय पर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा की जाती है जिससे कि इसको और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके आम जनमानस को लाभान्वित किया जा सकें।

शिक्षा के अलावा खेलकूद तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता एक्स्ट्राकरिकूलर एक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्रो सिंह ने यह भी किया कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन इकानाॅमिक करने का लक्ष्य है इसमें 9 सेक्टर है इसमें शिक्षा का भी सेक्टर महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को शिक्षा को रोजगार दिलाने वाली और आत्मनिर्भर बनाने वाली भावना से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षार्थी को इमोशनल इंटेलिजेंट बनाना है जिससे किसी भी क्षेत्र में चाहे वह प्रशासन हो चाहे वह बिजनेस हो व्यापार हो या शिक्षा हो उस क्षेत्र में वहां के नियम और कानून को लागू करने के साथ-साथ व्यावहारिक स्तर पर उसके उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए उसमें भावनाओं को सम्मिलित किया जा सके ताकि बुद्धिमत्ता के साथ भावनाओं का बेहतर ताल मिले स्थापित करके किसी भी परिस्थिति में सर्वोत्तम निर्णय लिया जाना संभव हो सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विशिष्टता के साथ समता पर भी बल दिया गया ताकि विशिष्ट प्रकार के योग्यता को विकसित करने के साथ-साथ उसको समान रूप से सभी के लिए सुगम बनाया जाना संभव हो सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संख्या के साथ गुणवत्ता पर बल दिया गया ताकि न केवल सभी को शिक्षा की व्यवस्था में सम्मिलित किया जा सके बल्कि शिक्षा के विभिन्न उद्देश्यों के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और वह व्यक्ति अपना सर्वागीण विकास करते हुए क्षेत्र, समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सके।

शिक्षा नीति में दृढ़ता के साथ लचीलेपन पर भी बोल दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में काम करते समय वहां के मूल्य और मानकों को लागू करने के साथ-साथ शिक्षा प्राप्त करने के विभिन्न आयामों में चयन को भी अपना सके और उनमें अपने लिए बेहतर माध्यमों का चयन कर सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक उद्देश्य यह भी है कि 2040 तक शिक्षा की ऐसे ढांचे को, एक ऐसी संस्कृति को, एक ऐसे परिवेश को विकसित करने पर जो बल दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि का शिक्षार्थी शिक्षा को ग्रहण कर सके।

इस बैठक में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा आदि के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

बैठक में प्रो वीपी सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, संयुक्त निदेशक शिक्षा सतीश सिंह, प्राचार्य साकेत महाविद्यालय प्रो अभय कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह आदि मण्डल के एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा स्वागत किया तथा उन्हें अयोध्या के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी।

इस बैठक में शिक्षा विभाग के मण्डलीय और अयोध्या मण्डल के विभिन्न जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उच्च शिक्षा अधिकारी तथा लोहिया विवि के रजिस्टार एवं अन्य शिक्षाविद् उपस्थित थे तथा साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा अधिकारी आदि के अलावा अन्य प्रोफेसर, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्त में मण्डलायुक्त की तरफ से अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा उनको भावभीनी विदाई दी गयी ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच । बैच पर लिखा है हमारी अयोध्या । सबसे पहले कमिश्नर गौरव दयाल व विकास प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह को लगाया गया बैच । विकास प्राधिकरण के सभी आधिकारिक कर्मचारी लगाएंगे हमारी अयोध्या का बैच।

अयोध्या के अधिवक्ताओ और वादकारियों को मिलेगी निजात

अयोध्या।फैज़ाबाद कचहरी के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए कचहरी के पीछे बनकर तैयार हुई मल्टीलेवल पार्किंग । बताया जाता है कि लगभग 96% काम पूरा हो गया ।

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 37 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है मल्टीलेवल पार्किंग । पार्किंग में 282 चार पहिया व।309 दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है ।

जल्द ही इसका उद्घाटन होगा । 2007 में कचहरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद कचहरी परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर लगा था प्रतिबंध जिसके कारण कचहरी के बाहर मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करते हैं वकील और वादकारी।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामघाट अयोध्या स्थित श्री राम जानकी मंदिर माइवाड़ा में ट्रस्ट के संरक्षक अनूप कुमार तोलानी व उनकी धर्मपत्नी कंचन तोलानी की मैरिज एनिवर्सरी के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करके को कंबल वितरण भोज करवा के मनाया गया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से आई समाजसेविका बालवीर मान ने कंबल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर जीवन धन्यवाद हो गया तथा ट्रस्ट द्वारा जो कार्य किया जा रहा है असली में यही समाज सेवा है ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि आज माइवाड़ा में भारी संख्या में कमल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जो कार्यक्रम प्रतिदिन ठंडा के मौसम तक चलता रहेगा । ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने श्री राम जानकी मंदिर माई वाड़ा में बैठने के लिए 10 कुर्सी देने की घोषणा किया है ।

कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह ने कहा कि आज हमें ऐसे ही लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्हें हम सब की आवश्यकता है । ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा कि जरूरतमंद तक पहुंच कर उसकी समस्या को दूर करना ही मुख्य उद्देश्य है ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह विनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष सचिन सरीन महामंत्री प्रतीक वैश्य पूनम शर्मा कंचन राठौर आरती शुक्ला मीना अवस्थी रंगमंच के कलाकार पीके गौर आकांक्षा सिंह रमेश चंद्र शास्त्री रश्मि चौरसिया विजय कुमार शुक्ला निर्मला सिंह संजय यादव मुख्य रूप से शामिल थे ।

इस अवसर पर आए हुए लोगों का आभार श्री राम जानकी मंदिर माई बाड़ा की महंत कृष्णदासी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया ।

डॉ राम मनोहर लोहिया के विवेकानंद सभागार में 14 को होगी मंडलीय बैठक

अयोध्या ।अयोध्या मण्डल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल के जनपदों की रबी गोष्ठी वर्ष 2023-24 की दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में पूर्वान्हन 10 बजे से प्रारम्भ होगी।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह करेंगे । इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जनपदों के जिलाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी तथा ए0पी0 सिंह शाखा के अधिकारी मण्डलीय एवं जनपदीय भाग लेंगे।

इसकी आवश्यक तैयारी करने हेतु संयुक्त निदेशक कृषि अयोध्या मण्डल को दिशा निर्देश दिया गया है । उन्होंने सम्बंधितअधिकारियों से समय से पूरी तैयारी कर भाग लेने के निर्देश दिये है। यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द जैन ने दी है।

अयोध्या सरयू नदी में अब चलेगी बोट मेट्रो

अयोध्या।सरयू नदी में चलेगी बोट मेट्रो । अयोध्या से गुप्तार घाट तक का करायेगी सफर । बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री करेंगे इसका शुभारंभ । प्रदेश की पहली वाटर मेट्रो सेवा शुरू होगी अयोध्या में ।

कोलकाता से पटना होते हुए अयोध्या पहुंची वाटर मेट्रो । अयोध्या में किया जाएगा निर्माण, 16 दिन में 17 नाविक अयोध्या लेकर पहुंचे हैं वाटर मेट्रो । बताया जाता है कि अयोध्या में वाटर मेट्रो का किया जाएगा निर्माण । यह वाटर मेट्रो सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट चलेगी ।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वाटर मेट्रो,जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो पहुंची अयोध्या ,वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी करेगी बांध का काम । अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव किया गया था पास ।

बताया जाता है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर मेट्रो पर सवार होकर रामनगरी के घाटों का अवलोकन करेंगे । 22 जनवरी को अयोध्या को वाटर मेट्रो के रूप में मिलेगी बड़ी सौगात।

अवध विवि के विधि विभाग में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय ने कहा कि मानव स्वतंत्र और समान गरिमा एवं अधिकारों के साथ जन्म लेता है।

सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा का यह शाश्वत प्रथम वाक्य आज भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना पचहत्तर वर्ष पहले घोषणा के अनुमोदन के समय था। सार्वभौम घोषणा, युद्ध समाप्त कराने, भेद मिटाने और सबको शान्ति एवं गरिमापूर्ण जीवन देने में सहायक रूपरेखा प्रदान करती है।किन्तु विश्व आज इसे भूलता जा रहा है। युद्ध हो रहे हैं।

वैश्विक धरातल पर बेरोजगारी ,गरीबी और भुखमरी का बढ़ रही है। असमानताएं गहरी हो रही हैं। जलवायु संकट ने मानवाअधिकार संकट का रूप ले लिया है जो विकासशील राष्ट्रों पर सबसे कड़ा प्रहार कर रहा है।

अधिनायकवाद बढ़ रहा है। नागरिक विमर्श संकुचित हो रहा है और मीडिया पर हमले हो रहे हैं। यह चिंता का विषय है। यदि मानव अधिकार की संकल्पना को आत्मसात किया जाए तो उल्लिखित समस्याओं का निदान सम्भव है ।

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज सभी पीढ़ी के मानव अधिकारों को प्रोत्साहन एवं सम्मान देना पहले से कहीं अधिक जरूरी है क्योंकि ये अधिकार समूचे विश्व को संरक्षण प्रदान करते हैं।

सार्वभौम घोषणा ऐसे साझे मूल्यों एवं कल्याण का मार्ग दिखाती है जो वैश्विक शान्ति की स्थापना के लिए आवश्यक एवं सहायक है। वैश्विक शांति की स्थापना के लिए और 21वीं शताब्दी को अधिक प्रभावोत्पादक बनाने के लिए मानव अधिकारों की केंद्रीय भूमिका को आत्मसात करना होगा।

वैश्विक जनमानस को सार्वभौम घोषणा के शाश्वत मूल्यों के प्रति अपना संकल्प दृढ़ करना होगा।इसके बिना वैश्विक शांति और कल्याण की अभिलाषा परिकल्पनात्मक होगी। डॉ०सन्तोष पाण्डेय ने मानव अधिकार की भारतीय अवधारणा की विश्व व्यापी अंगीकरण पर बल देते हुए कहा कि अधिकारों के प्रति सजगता बहुधा विवादों को जन्म देती हैं जबकि कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता से समाज मे शांति की स्थापना होती है और व्यक्ति का अहित नहीं होता है ।

अतः मानव अधिकार की कर्तव्य उन्मुख अवधारणा को स्वीकार करना समय की मांग है। डॉ० विवेक सिंह ने कहा कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के सार्वभौमिक अधिकार हैं, चाहे उनकी जाति, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य राय, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल, संपत्ति, जन्म या अन्य स्थिति कुछ भी हो।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाठक ने किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह, सुनीता देवी, दिलीप शुक्ला सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।