/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच Ayodhya
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया बैच । बैच पर लिखा है हमारी अयोध्या । सबसे पहले कमिश्नर गौरव दयाल व विकास प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह को लगाया गया बैच । विकास प्राधिकरण के सभी आधिकारिक कर्मचारी लगाएंगे हमारी अयोध्या का बैच।

अयोध्या के अधिवक्ताओ और वादकारियों को मिलेगी निजात

अयोध्या।फैज़ाबाद कचहरी के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए कचहरी के पीछे बनकर तैयार हुई मल्टीलेवल पार्किंग । बताया जाता है कि लगभग 96% काम पूरा हो गया ।

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 37 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है मल्टीलेवल पार्किंग । पार्किंग में 282 चार पहिया व।309 दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है ।

जल्द ही इसका उद्घाटन होगा । 2007 में कचहरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद कचहरी परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर लगा था प्रतिबंध जिसके कारण कचहरी के बाहर मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करते हैं वकील और वादकारी।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामघाट अयोध्या स्थित श्री राम जानकी मंदिर माइवाड़ा में ट्रस्ट के संरक्षक अनूप कुमार तोलानी व उनकी धर्मपत्नी कंचन तोलानी की मैरिज एनिवर्सरी के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करके को कंबल वितरण भोज करवा के मनाया गया ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से आई समाजसेविका बालवीर मान ने कंबल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर जीवन धन्यवाद हो गया तथा ट्रस्ट द्वारा जो कार्य किया जा रहा है असली में यही समाज सेवा है ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि आज माइवाड़ा में भारी संख्या में कमल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जो कार्यक्रम प्रतिदिन ठंडा के मौसम तक चलता रहेगा । ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने श्री राम जानकी मंदिर माई वाड़ा में बैठने के लिए 10 कुर्सी देने की घोषणा किया है ।

कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह ने कहा कि आज हमें ऐसे ही लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्हें हम सब की आवश्यकता है । ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा कि जरूरतमंद तक पहुंच कर उसकी समस्या को दूर करना ही मुख्य उद्देश्य है ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह विनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष सचिन सरीन महामंत्री प्रतीक वैश्य पूनम शर्मा कंचन राठौर आरती शुक्ला मीना अवस्थी रंगमंच के कलाकार पीके गौर आकांक्षा सिंह रमेश चंद्र शास्त्री रश्मि चौरसिया विजय कुमार शुक्ला निर्मला सिंह संजय यादव मुख्य रूप से शामिल थे ।

इस अवसर पर आए हुए लोगों का आभार श्री राम जानकी मंदिर माई बाड़ा की महंत कृष्णदासी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया ।

डॉ राम मनोहर लोहिया के विवेकानंद सभागार में 14 को होगी मंडलीय बैठक

अयोध्या ।अयोध्या मण्डल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल के जनपदों की रबी गोष्ठी वर्ष 2023-24 की दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में पूर्वान्हन 10 बजे से प्रारम्भ होगी।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह करेंगे । इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जनपदों के जिलाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी तथा ए0पी0 सिंह शाखा के अधिकारी मण्डलीय एवं जनपदीय भाग लेंगे।

इसकी आवश्यक तैयारी करने हेतु संयुक्त निदेशक कृषि अयोध्या मण्डल को दिशा निर्देश दिया गया है । उन्होंने सम्बंधितअधिकारियों से समय से पूरी तैयारी कर भाग लेने के निर्देश दिये है। यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द जैन ने दी है।

अयोध्या सरयू नदी में अब चलेगी बोट मेट्रो

अयोध्या।सरयू नदी में चलेगी बोट मेट्रो । अयोध्या से गुप्तार घाट तक का करायेगी सफर । बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री करेंगे इसका शुभारंभ । प्रदेश की पहली वाटर मेट्रो सेवा शुरू होगी अयोध्या में ।

कोलकाता से पटना होते हुए अयोध्या पहुंची वाटर मेट्रो । अयोध्या में किया जाएगा निर्माण, 16 दिन में 17 नाविक अयोध्या लेकर पहुंचे हैं वाटर मेट्रो । बताया जाता है कि अयोध्या में वाटर मेट्रो का किया जाएगा निर्माण । यह वाटर मेट्रो सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट चलेगी ।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वाटर मेट्रो,जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो पहुंची अयोध्या ,वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी करेगी बांध का काम । अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव किया गया था पास ।

बताया जाता है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर मेट्रो पर सवार होकर रामनगरी के घाटों का अवलोकन करेंगे । 22 जनवरी को अयोध्या को वाटर मेट्रो के रूप में मिलेगी बड़ी सौगात।

अवध विवि के विधि विभाग में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय ने कहा कि मानव स्वतंत्र और समान गरिमा एवं अधिकारों के साथ जन्म लेता है।

सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा का यह शाश्वत प्रथम वाक्य आज भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना पचहत्तर वर्ष पहले घोषणा के अनुमोदन के समय था। सार्वभौम घोषणा, युद्ध समाप्त कराने, भेद मिटाने और सबको शान्ति एवं गरिमापूर्ण जीवन देने में सहायक रूपरेखा प्रदान करती है।किन्तु विश्व आज इसे भूलता जा रहा है। युद्ध हो रहे हैं।

वैश्विक धरातल पर बेरोजगारी ,गरीबी और भुखमरी का बढ़ रही है। असमानताएं गहरी हो रही हैं। जलवायु संकट ने मानवाअधिकार संकट का रूप ले लिया है जो विकासशील राष्ट्रों पर सबसे कड़ा प्रहार कर रहा है।

अधिनायकवाद बढ़ रहा है। नागरिक विमर्श संकुचित हो रहा है और मीडिया पर हमले हो रहे हैं। यह चिंता का विषय है। यदि मानव अधिकार की संकल्पना को आत्मसात किया जाए तो उल्लिखित समस्याओं का निदान सम्भव है ।

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज सभी पीढ़ी के मानव अधिकारों को प्रोत्साहन एवं सम्मान देना पहले से कहीं अधिक जरूरी है क्योंकि ये अधिकार समूचे विश्व को संरक्षण प्रदान करते हैं।

सार्वभौम घोषणा ऐसे साझे मूल्यों एवं कल्याण का मार्ग दिखाती है जो वैश्विक शान्ति की स्थापना के लिए आवश्यक एवं सहायक है। वैश्विक शांति की स्थापना के लिए और 21वीं शताब्दी को अधिक प्रभावोत्पादक बनाने के लिए मानव अधिकारों की केंद्रीय भूमिका को आत्मसात करना होगा।

वैश्विक जनमानस को सार्वभौम घोषणा के शाश्वत मूल्यों के प्रति अपना संकल्प दृढ़ करना होगा।इसके बिना वैश्विक शांति और कल्याण की अभिलाषा परिकल्पनात्मक होगी। डॉ०सन्तोष पाण्डेय ने मानव अधिकार की भारतीय अवधारणा की विश्व व्यापी अंगीकरण पर बल देते हुए कहा कि अधिकारों के प्रति सजगता बहुधा विवादों को जन्म देती हैं जबकि कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता से समाज मे शांति की स्थापना होती है और व्यक्ति का अहित नहीं होता है ।

अतः मानव अधिकार की कर्तव्य उन्मुख अवधारणा को स्वीकार करना समय की मांग है। डॉ० विवेक सिंह ने कहा कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के सार्वभौमिक अधिकार हैं, चाहे उनकी जाति, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य राय, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल, संपत्ति, जन्म या अन्य स्थिति कुछ भी हो।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाठक ने किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह, सुनीता देवी, दिलीप शुक्ला सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र, इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में उन्नत भारत अभियान के तहत इग्नू द्वारा गोद लिए गाँव बिहारीपुर (मसौधा) के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर पर हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डोगरा रेजिमेंट अयोध्या के कर्नल सौरभ शाह एवं ग्राम प्रधान काशीराम रावत द्वारा फीता काटकर किया गया। हेल्थ कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी बस्ती के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गई।

इस हेल्थ कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई एवं दवाएं लेकर लाभान्वित हुए । इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू इस गाँव के विकास हेतु अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य रहने से व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत रहता है।

उन्होंने ग्रामीण किसानो हेतु शीघ्र ही कम्पोस्ट खाद बनाने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम शीघ्र ही आयोजित किये जाने की बात कही, जिससे किसानो को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने में सहयोग मिलेगा।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने सभी उपस्थित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जरुरी टिप्स देकर जागरूक किया।

इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कर्नल सौरभ शाह एवं ग्राम प्रधान श्री काशीराम रावत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्नत भारत अभियान में एक दूसरे के सहयोग से ही विकास की गति को बढाया जा सकता है साथ ही उन्होंने समाजसेवी श्री शैलेश मिश्र एवं श्री राममूरत मिश्र सहित ग्रामवासी अवधेश मिश्र, आशाराम यादव, श्रीमती गायत्री देवी, मनोज यादव, सालिकराम, शैलेन्द्र यादव एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों का अभिवादन किया जिनके प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो सका।

इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या से डॉ. आशुतोष पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. श्रीष अस्थाना, कीर्तिमान ओझा, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*अयोध्या में लगाई गई जटायु की प्रतिमा*

अयोध्या।राम जन्म भूमि परिसर में लगाई गई जटायु की प्रतिमा । प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा के पहले जटायु की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि । जटायु पर पुष्पांजलि कर राम मंदिर में शहीद राम भक्तों को देंगे श्रद्धांजलि । रामलला के 500 वर्षों के संघर्ष में सैकड़ो राम भक्त हुए हैं शहीद ।

शहीद राम भक्तों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किया जाएगा याद । प्रधानमंत्री सर्वप्रथम कुबेर टीला स्थित जटायु की प्रतिमा का करेंगे पुष्पांजलि।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में प्राचीन एवम् ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोने, संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु विभिन्न प्राचीन, ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ–मंदिरों/आश्रमों/भवनों/कुंडों/घाटों आदि के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थलों यथा कौशल्या घाट, राम कचेहरी, बरेली मंदिर, श्री रत्न सिंहासन आदि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के सहायक अभियंता को समस्त कार्यस्थलों पर मानव संसाधन की संख्या को और बढ़ाने, सभी स्थलों पर प्रत्येक कार्य हेतु कई–कई टीमें लगाकर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न भवनों पर उकेरी गई बारीक वास्तुकलाओं एवम् कलाकृतियों को संरक्षित करने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अच्छी फिनिशिंग सुनिश्चित की जाए तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण किया जाए ।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या को एक विश्व स्तरीय आधुनिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के साथ ही अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुण्डों, घाटों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद के 37 धार्मिक स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास/निर्माण कार्य हेतु 68.80 करोड़ रूपये की लागत से उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चैराहा मंदिर, भारत किला मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मौर्य मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, टेढ़ीयाती महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर, रत्न सिंहासन मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों/आश्रमों के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टाॅयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यदायी संस्था को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम के इन पौराणिक स्थलों के पुनरूद्धार का कार्य उनकी ऐतिहासिक वास्तुकला को संजोते हुए तत्कालीन समय में प्रयोग किये गये निर्माण सामाग्रियों यथा चूना सुर्खी आदि का प्रयोग करते हुए ही रेनोवेट किया जा रहा है।

इसी के साथ ही इनके प्रवेश द्वारों पर STUCCO Work/चित्रकारी भी की जाएगी, आधुनिक फसाड लाइटिंग होगी। जीर्णोद्धार किये जा रहे समस्त पौराणिक स्थलों/मठ-मंदिरों एवं आश्रमों में साइनेज भी लगाये जायेंगे, जिस पर उनके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वों एवम् मूल्यों को उकेरा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही कई ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुंडों यथा सूर्यकुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड, हनुमान कुण्ड के संरक्षित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से अयोध्या धाम के अन्य ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

निरीक्षण के समय आश्विन कुमार पांडेय एम. डी. यूपीएसटीडीसी, ए.ई. यूपीएसटीडीसी, कंसल्टेंट कंजर्वेशन आर्किटेक्ट सहित कार्यदाई संस्था यूपीएसटीडीसी के संबंधित जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।अयोध्या मंडल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन धर्मपथ में पथ निर्माण एवम इस पथ को श्री राम हेरिटेज वाक के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कराए जा रहे विभिन्न सौन्दरीकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

उन्होंने सर्वप्रथम इस पथ पर लता चौक के पास पथ के दोनों तरफ समानांतर स्थापित किये जा रहे सूर्य स्तंभों का अवलोकन कर इन स्तंभों में और अधिक आकर्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात पथ निर्माण के अन्तर्गत पथ के दोनों तरफ कॉबल स्टोन लगाकर बनाये जा रहे फुटपाथ के पैटर्न की सराहना करते हुये कहा कि इस पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण पथ के फुटपाथ को बनाया जाय तथा उन्होंने सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी दिनों में यह पथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु मनोरम स्थल के रूप में स्थापित होगा।

इसलिए इस पथ में जो भी कार्य होने है उनमे सभी सूक्ष्मतम बारीकियों को ध्यान में रखते हुए एवं बेहतर कार्यकुशलता के साथ कार्य किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ की मीडियन को भी शीघ्र सौन्दर्यीकृत कराये जाने के निर्देश दिये।

ज्ञातव्य है कि धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर निर्माण किया जा रहा है, इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 152 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफ0आर0पी0, जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माद्यम से उकेरा जायेगा।

अन्त में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन भक्ति पथ के फुटपाथ में स्टैम्प कंक्रटिंग में काटी जाने वाली ग्रूव के डिजाइन को देखा, तथा एक सामान रूप से पूरे पथ में निश्चित आकृति के ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा भक्ति पथ में शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा ।

इस अवसर पर कार्यदायी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता,अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता मौजूद रहे।