/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png StreetBuzz *नवागत एसपी ने देर रात थानों का किया निरीक्षण,मची खलबली* Ambedkarnagar
*नवागत एसपी ने देर रात थानों का किया निरीक्षण,मची खलबली*

अम्बेडकरनगर।बेहतर पुलिसिंग देने के अपने दावे को अमली जामा पहनाते हुए नवागत एसपी के रात में आधा दर्जन थानों के औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस महकमे में खलबली मची रही।

बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने जहांगीर गंज और आलापुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्देश दिए।

एसपी ने हंसवर, राजेसुल्तान पुर और बसखारी थाने का निरीक्षण किया।थाना परिसर, कार्यालय, बंदीगृह, शस्त्रागार और शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महकमे में खलबली मची रही।

पुलिस अधीक्षक ने अपराध के प्रति भय का माहौल स्थापित करने और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के थानाध्यक्षों को निर्देश दिए।

*अवैध आक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई, जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण*

अंबेडकरनगर।चक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई दिनों चली जद्दोजहद के बाद, तहसीलदार और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में,जेसीबी लगाकर हटा दिया गया।

प्रकरण कस्बे के विकास नगर कॉलोनी का है। तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका व राजस्व कर्मियों की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करा कर चक मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराया।

बीते दिनों नगर के जाफराबाद निवासी शाहिद द्वारा चकमर्ग पर किए कब्जे के विरुद्ध लेखपाल धर्मेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अतिक्रमण हटाने के क्रम में तहसीलदार संतोष कुमार,अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रमण हटवाया।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध शासन के निर्देश पर लगातार आगे भी प्रावधानों के तहत अतिक्रमण विरोधी कारवाइयां जारी रहेंगी।

*सरेबाजार चोरों ने उड़ाई बाइक, पीड़ित पहुंचा थाने*

अंबेडकरनगर।हौसला बुलंद चोरो ने भीड़ भाड़ वाले इलाके से सरे शाम एक मोटर सायकिल पर कर दी। बाइक चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने जलालपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

अरई ग्राम सभा के चुरैला निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि कर्बला कासिमपुर बाजार में इंटर कॉलेज के पश्चिम अपनी डीलक्स मोटर साइकल UP 45 AJ 8010 खड़ी कर सामान खरीद रहे थे। सामान खरीदने के बाद जब लौटे तो उस जगह पर मोटर साइकल नही मिली।आसपास के लोग द्वारा पूछताछ की लेकिन कही पता नही लगा।

काफी छानबीन के बाद सुराग न लगने पर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बाइक की बरामद करने की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरी हुई बाइक की तलाश जारी है।

*ग्रामीण डाक सेवकों ने पकड़ी आंदोलन की राह,डाकघर में ठप हुआ कामकाज*

अंबेडकर नगर।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की देशव्यापी हड़ताल से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।शैलेश वर्मा के नेतृत्व में जलालपुर डाकघर पर ग्रामीण डाक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और मुख्य गेट बन्द कर धरना देते हुए सेवाओं को ठप कर दिया।

मुख्य गेट बंद रहने से लोग गेट से ही बैरंग वापस लौटने को मजबूर हुए।जमा,निकासी,पार्सल,रजिस्ट्री, आधार कार्ड संबंधी सेवाए ठप हो जाने से लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सहालग के मौसम में मांगलिक कार्यों के चलते खाते में जमा रुपए निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगो को निराशा हाथ लगी।राधे रमण मिश्रा, उत्कर्ष सिंह,नंदलाल मौर्य,संतराम यादव,वशिष्ठ मिश्र, निरकला,रोहित कन्नौजिया समेत अनेक इस दौरान मौजूद रहे।

बता दें कि जीडीएस समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24, 36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ जीडीएस वेतन वृद्धि,सामूहिक बीमा, जीडीएस ग्रेच्युटी,जीडीएस चिकित्सा सुविधा,पेंशन एवं एसडीएस में वृद्धि,सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक आगे बढ़ाने एवं नगदीकरण, जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवम कार्य समय को चार व पांच घंटे से बढ़कर 8 घंटे किए जाने की मांगों को लेकर अयोध्या मंडल अध्यक्ष बृज किशोर सिंह और मंडल सचिव रामकुमार यादव उर्फ काका के आवाहन पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवम कर्मचारी आंदोलन रत हैं।

केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा आंदोलित हुई भाकियू अराजनैतिक, सौंपा ज्ञापन

अंबेडकर नगर।भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह को सौंपा।

किसान यूनियन के ज्ञापन के अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राज्यसभा में प्रश्न संख्या 1158 के तहत किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। उसके बावजूद भी किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं लिया जिसको लेकर किसान यूनियन संगठन पूरी तरह से आंदोलित है। सरकार किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस नहीं लेती है तो किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में महीनो किए गए धरना प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने के आश्वासन के बावजूद मुकदमों के वापस न होने से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आए दिन किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया जाता है। सरकार ने वादा खिलाफी की है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।

डबल डेकर बस से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर,आधा दर्जन घायल

अंबेडकर नगर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से यात्रियों से भरी डबल डेकर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

दुर्घटना महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ चौराहे पर घटित हुई।बताया जाता है कि आजम गढ़ से दिल्ली जा रही निजी ऑपरेटर की डबल डेकर बस की तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर से हुई तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे चौराहे के स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य तुरंत शुरू किया। बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस मुठभेड़ में गौकशी करने वाले के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

अंबेडकर नगर।मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गौकशी रोकने के प्रयास के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मार, उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्रकरण शनिवार देर रात का है जब अकबरपुर पुलिस की टीम को गोकशी करने की सूचना मिली, पुलिस ने सूचना के आधार पर कोतवाली के ही विहलोलपुर पहुंच कर गौकशी रोकने का प्रयास किया।इसी दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया। जामा तलाशी में उसके पास से अवैध असलहा,गोवंश काटने का चाकू,चापड़ औ

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अंबेडकर नगर। 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पिता ने जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए जलालपुर कोतवाली में तहरीर दी है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मित्तूपुर मार्ग का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अन्तिका का विवाह बीती 2022 की फरवरी में संदीप के साथ धूमधाम से हुआ था। 2 दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब हुई।

निजी अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ी तो मेदांता अस्पताल हेतु रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही विवाहिता की मौत हो गई।

मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था, मारपीट की जाती थी। ससुराल वालों ने पुत्री को चाउमीन में जहर दे दिया जिससे उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई।

ससुराल पक्ष का कहना है कि घर पर कोई नहीं था बसखारी निमंत्रण में जाने के दौरान ही फोन आया कि तबीयत खराब है, हम सब पहुंचे और अस्पताल भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख लखनऊ लेकर गए, जहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।वहीं पुलिस का कहना है कि शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मोरंग लदी ट्रॉली बनी मौत का दूत, युवक ने गंवाई जान

अंबेडकर नगर- मोरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली एक युवक के लिए मौत बन गई। इस मोरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक युवा बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मामला औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा का है। जहां नगर क्षेत्र में बस्ती जनपद के दुबौलिया निवासी परमानंद तिवारी मोरंग नदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वही नगर क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना से मची अफरा तफरी के बीच चालक फरार होने में सफल रहा। मौके पर पहुंची टांडा कोतवाली पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही ट्रैक्टर ट्राली कोशिश कर दिया।

भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रण का परिणाम बने इस हादसे से लोगों में रोष व्याप्त है। तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की आवाज तेज हो गई है।

अंबेडकर नगर डीएम का सराहनीय प्रयासःयूपीडा ने सौंपी बड़ी धनराशि का चेक, होगा जिले का विकास

अंबेडकर नगर- डीएम के सराहनीय प्रयास से अंबेडकर नगर जनपद में औद्योगिक विकास प्राधिकरण व औद्योगिक गलियारा को शासन की मंजूरी मिल गई है। जनपद में दो योजनाओं का अनुमोदन हुआ है। इसी कड़ी में यूपीडा के अधिकारी द्वारा लोहिया भवन सभागार में डीएम अविनाश सिंह को 50 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान मौजूद एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडेय ने धनराशि आवंटन के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि औद्योगिक गलियारे से जनपद के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही बड़े बड़े उद्योगों की स्थापना की जा सकेगी, जिससे जनपद भी प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में अपना योगदान दे सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार को विकास के लिए कृत संकल्पित बताया गया।

इस मौके पर सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ सदानंद गुप्ता समेत यूपीडा के अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों समेत तमाम लोग मौजूद रहे।