*सरेबाजार चोरों ने उड़ाई बाइक, पीड़ित पहुंचा थाने*
![]()
अंबेडकरनगर।हौसला बुलंद चोरो ने भीड़ भाड़ वाले इलाके से सरे शाम एक मोटर सायकिल पर कर दी। बाइक चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने जलालपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अरई ग्राम सभा के चुरैला निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि कर्बला कासिमपुर बाजार में इंटर कॉलेज के पश्चिम अपनी डीलक्स मोटर साइकल UP 45 AJ 8010 खड़ी कर सामान खरीद रहे थे। सामान खरीदने के बाद जब लौटे तो उस जगह पर मोटर साइकल नही मिली।आसपास के लोग द्वारा पूछताछ की लेकिन कही पता नही लगा।
काफी छानबीन के बाद सुराग न लगने पर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बाइक की बरामद करने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरी हुई बाइक की तलाश जारी है।







Dec 13 2023, 12:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k