सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में जहां होता है धार्मिक अनुष्ठान, वहां विधायक सरयू राय करा रहे बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण
सूर्य मंदिर समिति ने किया कड़ा विरोध, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा- मंदिर परिसर में नही बनेगा खेल का मैदान,
जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल शंख मैदान में बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य को लेकर सूर्य मंदिर समिति आक्रोशित है।
मंगलवार को मंदिर परिसर में बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण की जानकारी मिलने पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता समेत काफी संख्या में मंदिर समिति के सदस्यों व आमजनों ने इसका कड़ा विरोध किया।
इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी और शंख मैदान एवं मंदिर परिसर में किसी भी तरह के निर्माण कार्य ना करने का आग्रह किया गया। जिसके बाद काम करने आये लोग चले गए। इस घटना को लेकर एक ओर जहां स्थानीय निवासियों एवं सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों में रोष है तो वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने इसे विधायक सरयू राय की धर्मविरोधी मानसिकता का परिचायक बताया।
उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल सूर्यधाम परिसर को खेल के मैदान में बदलने की गहरी साजिश कर रहे हैं। शंख मैदान में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की अनुशंसा कर सरयू राय एक धार्मिक स्थल के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
सरयू राय बार-बार विकास कार्य के नाम पर लगातार सूर्य मंदिर में आस्था रखने वालों लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने में लगे हैं। शंख मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रीराम कथा, महायज्ञ के साथ महापर्व छठ पूजा में व्रतधारी माताओं-बहनों के लिए सेवा शिविर लगाए जाते हैं। वहीं, इस शंख मैदान में मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रायः कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक बनने के 4 साल बाद विधायक सरयू राय ने क्षेत्र की जनता के लिए कौन से उल्लेखनीय कार्य किए हैं उन्हें यह बताना चाहिए।
एक विधायक के रूप में उनकी रुचि विकास कार्यों से अधिक विवाद खड़ा करने में रहती है।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट तालाब जाने के रास्ते में पड़ने वाले बड़े और सुंदर गेट को काटकर नया गेट लगाया गया। ऐसा सिर्फ अपने नाम का बोर्ड लगाने के लिए किया गया। इस तरह का अनावश्यक विकास कार्य सराकरी पैसे का दुरुपयोग मात्र है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय के द्वारा एक चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया गया था, आज रखरखाव के आभाव में उस पार्क की बदहाल स्थिति किसी से छिपी हुई नही है। पार्क की बदहाली को देखकर सूर्य मंदिर समिति ने ही इसकी साफ-सफाई की पहल की।
इसके साथ ही, कुछ माह पहले बच्चों के लिए बनाए गए स्विमिंग पुल में ट्रेनर रखकर प्रशिक्षण देने वाली दावे भी अखबार और होर्डिंग तक सिमट कर रह गए हैं। विधायक सरयू राय बने-बनाये स्थलों को सौंदर्य को नष्ट करना चाहते हैं और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढकर सुर्खियों में बने रहने के लिए अनावश्यक विवाद पैदा करने की निरंतर कोशिश करते रहते हैं।
वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने शंख मैदान और मंदिर परिसर में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर समिति विधायक सरयू राय की इस धर्मवीरोधी मानसिकता को जमशेदपुर की धर्मप्रेमी जनता के समक्ष उजागर करेगी। कहा कि आने वाले दिनों में मंदिर समिति के द्वारा शहर के सभी धार्मिक संगठनों, मंदिर समिति, संत समाज व सनातन समाज को आमंत्रित कर धार्मिक स्थलों में छेड़छाड़ करने वालों की पूरी सच्चाई बताई जाएगी। चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पवित्र शंख मैदान और मंदिर परिसर में किसी भी तरह के खेल स्थल का निर्माण कार्य का सूर्य मंदिर समिति पुरजोर विरोध करेगी।
Dec 12 2023, 20:02