केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा आंदोलित हुई भाकियू अराजनैतिक, सौंपा ज्ञापन
अंबेडकर नगर।भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह को सौंपा।
किसान यूनियन के ज्ञापन के अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राज्यसभा में प्रश्न संख्या 1158 के तहत किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। उसके बावजूद भी किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं लिया जिसको लेकर किसान यूनियन संगठन पूरी तरह से आंदोलित है। सरकार किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस नहीं लेती है तो किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में महीनो किए गए धरना प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने के आश्वासन के बावजूद मुकदमों के वापस न होने से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आए दिन किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया जाता है। सरकार ने वादा खिलाफी की है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।








Dec 12 2023, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k