/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz हाजीपुर विधायक ने नवनिर्मित सड़क का उद्दाटन किया PK
हाजीपुर विधायक ने नवनिर्मित सड़क का उद्दाटन किया
हाजीपुर: महात्मा गांधी सेतु टोल प्लाजा के समीप के सराय के धोबघट्टी गांव तक जाने वाली बाइपास सड़क का सोमवार को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने उद्धाटन किया. शुभई चौक के पास विधायक ने सड़क का विधिवत उद्धाटन किया. पथ निर्माण विभाग ने यह पथ निर्मित किया हैं. सड़क के निर्माण पर पथ निर्माण विभाग की 19 करोड़ 39 लाख की राशि व्यय हुई हैं. यह सड़क गांधी सेतु से नवादा चौक, हिलालपुर, शुभई होते हुए सराय, धोबघट्टी के पास हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एन-एच से जुड़ जाएगी सड़क बन जाने से अब इस मार्ग से आना जाना आसान हो जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों और आसपास के इलाकों के लोगों को अब काफी अच्छी सड़क मिल जाएगी. सराय और इससे पटना की ओर आने जाने वाले राहगीरों की दूरी कम हो जाएगी.
         उद्धाटन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया आलोक चन्द्र राय, जयनाथ राय, संजीव चौरसिया, बैद्यनाथ राय, अविनाश चौधरी, जितेन्द्र दास, मनोज सिंह, पंचायत समिति रामु राय, छन्नु सिंह, डॉ. मुन्ना, बीरेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, संजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार, मुकुल राय, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

दो बूंद ड्रॉप पिलाकर‌ पोलियो अभियान की शुरूआत
हाजीपुर: दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार नारे के साथ रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियों कार्यक्रम शुरू हुआ. पांच दिवसीय पल्स पोलियों कार्यक्रम 14 दिसंबर तक चलेगा. सदर अस्पताल परिसर में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सीताराम सिंह ने नवजात शिशुओं को पोलियों से बचाव के लिए दवा का खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्धाटन किया. प्रभारी सिविल सर्जन ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. किसी कारणवश दवा खुराक से वंचित बच्चों को 16 दिसंबर को बई-टीम के द्वारा खुराक पिलाई जाएगी. पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान 05 लाख 95 हजार 160 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. दवा की खुराक पिलाने के लिए 1287 टीम, 147 ट्रांजिट टीम, 26 मोबाइल टीम कार्यरत बताया गया हैं. इसके अलावा 19 वनमैन टीम, कुल 1460 दल कार्यक्रम में शामिल हैं. पोलियों कार्यक्रम पर निगरानी के लिए 450 सुपरवाइजर एवं 11 सब डिपो होल्डर कार्यरत बताया गया हैं. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल लक्षित बच्चों के टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था व्यवस्था कर दी गई हैं. सीएस डॉ. सीताराम सिंह ने जाकर पोलियों का कार्यक्रम का निरीक्षण किया.
     इस मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह डीआइओ डॉ. आर के साहु, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.श्वेता राय, यूनिसेफ के एसएमसी मधुमिता, वीसीसी एम. जकी अहमद, बीएमसी दीपक कुमार ने भी नवजात नवजात को पोलियों से बचाव के लिए खुराक पिलाया और अभिभावकों को अपने पड़ोस में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.
     कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण इकाई के तपन कुमार, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरि प्रसाद आदि मौजूद थे.
क्या कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार, भगवान परशुराम के लुक में आएंगे नजर ?
कांतारा चैप्टर 1 की नई कहानी के मुताबिक होगा ऋषभ शेट्टी का किरदार, क्या भगवान परशुराम के रूप किया जाएगा पेश ? होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में आई है। बता दें, इस प्रोडक्शन हाउस ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज के साथ ग्लोबल सेंसेशन बनी कांतारा के लिए भी खूब स्पॉटलाइट हासिल कर चुका है। फिलहाल ये अपनी अपकमिंग बड़ी फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है, वहीं उनकी 'कांतारा चैप्टर 1' का भी प्रशंसकों और दर्शकों द्वारा उत्सुक्ता से इंतजार किया जा रहा है।
     फिल्म की पहली झलक में दिखाए गए विजुअल्स ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया है, और फिल्म के बारे में कई थ्योरीज बनाई गई हैं। उनमें से एक है मुख्य अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी का शानदार लुक। जबकि हाल ही में घोषित प्रीक्वल में उन्हें एक अलग तरीके से पेश किया हैं, अटकलें लगाई जा रही है कि शायद फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक भगवान परशुराम के लुक पर बेस्ड हो और उनका किरदार उनसे काफी प्रेरित हो सकता है। इन स्पैक्यूलेशन की एक बड़ी वजह यह है कि अनाउंसमेंट टीज़र में दिखाया गया कुल्हाड़ी हथियार बिल्कुल वैसा ही है जो भगवान परशुराम से मेल खाता है, और कोंकण के लोगों की भी भगवान परशुराम में गहरी आस्था है, साथ ही कोंकण की भूमि को 'परशुराम भूमि' भी कहा जाता है। गौरतलब है कि परशुराम जी भगवान शिव के भक्त थे और ऋषभ शेट्टी के किरदार को हम पहले पार्ट कांतारा में शिव के रूप में देख चुके हैं।
                इस बीच, होम्बले फिल्म्स सालार पार्ट 1: सीजफिर की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू शामिल हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोनपुर मेला: रोजगार मेले के पहले दिन 151 अभ्यर्थी चयनित
हाजीपुर: सोनपुर मेले में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले कि विधिवत शुभारंभ शुक्रवार की शाम श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेन्द्र राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने रोजगार मेले का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से बात की मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. मंत्री सुरेन्द्र राम ने कहा कि कामगार मजदूरों के उत्थान और कल्याण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उनके लिए रोजगार की गारंटी, एक बार में पांच साल का रजिस्ट्रेशन, उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता दी जा रही हैं. आज कुशल मजदूरों की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. मंत्री जी ने केवाईपी का वितरण किया. रोजगार मेले के दो काउंटर बनाए गए थे. नियोजन मेले में प्रथम दिन कुल 415 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 151 अभ्यर्थी का चयन किया गया. उपनिदेशक अमित कुमार ने बताया कि नियोजन मेले में कुल 15 नियोक्ता कंपनियां शामिल हुई थीं.
     इस विशेष रोजगार मेले में युवा शक्ति फाउंडेशन, इल जीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, निर्मला जॉब  
कंसल्टेंसी, होप केयर, न्यूजिल फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड, फिलिप कार्ट, मैट्रिलिंक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर आदि कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं. इस अवसर पर नियोजन मुख्यालय की उपनिदेशक प्रियंका शर्मा, सहायक निदेशक अश्वजीत परासर, जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.
मंदिर चहारदीवारी के घेराबंदी कार्य में तेजी लाएं: एडीएम
हाजीपुर: जिलें में कब्रिस्तान की चहारदीवारी घेराबंदी व मंदिर चहारदीवारी घेराबंदी को लेकर बैठक की गई. प्रभारी डीएम-सह-एडीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी से रिपोर्ट उपलब्ध कराकर विभागीय अभियंता द्वारा चहारदीवारी निर्माण में तेजी लाने को कहा. इससे संबंधित जो भी काम हैं उन्हें अति शीध्र करवाने को कहा हैं. प्रभारी डीएम ने कहा कि चहारदीवारी घेराबंदी में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते.
     प्रभारी डीएम सह एडीएम विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी के साथ मंदिर चहारदीवारी निर्माण एवं कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एलईओ, सहायक अभियंता कार्य प्रमंडल, हाजीपुर एवं महुआ तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
       प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा के द्वारा बताया गया कि मंदिर चहारदीवारी निर्माण की 20 योजनाएं ली गयी थी. जिसमें 12 योजना पूर्ण हैं. एक योजना विवादित है. जबकि 7 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति संबंधी प्रतिवेदन की मांग एलईओ के कार्यपालक अभियंता से की गई हैं. इस पर एडीएम के द्वारा कार्यपालक अभियंता एलईओ से पूछने पर बताया गया कि योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी हैं और शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. इस पर एडीएम ने कहा कि निविदा प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन करते हुए तुरंत कार्यादेश दें और दो माह के अंदर सभी कार्यों को पूरा करायें.
सोनपुर मेले में दो दिवसीय रोजगार मेला आज से
हाजीपुर: श्रम संसाधन मंत्री की पहल पर हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के अंग्रेजी बाजार के समीप श्रम संसाधन विभाग के पंडाल में शुक्रवार से दो दिवसीय विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैं. नियोजन मेला सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. इस विशेष रोजगार मेले में कुल नौ नियोक्ता कंपनियां शामिल होंगी.
   इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्रों में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में अपेक्षित योग्यता रखने वाले युवक-युवतियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इस विशेष रोजगार मेलें में नौ कंपनियों में युवा शक्ति फाउंडेशन, इल जीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, निर्मला जॉब कंसल्टेंसी, होप केयर, न्यूजिल फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड, फिलिप कार्ट, मैट्रिलिंक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर, समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं.
वीरचंद पटेल सच्चे देशभक्त व कुशल प्रशासक थे:डॉ राजीव
वैशाली: स्थानीय बीपीएस कॉलेज देसरी में गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री वीरचंद पटेल की 56वीं पुण्यतिथि पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. प्रभारी प्रार्चाय डॉ. राजीव कुमार ने कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. प्रभारी प्राचार्य डा. राजीव कुमार ने कहा कि वीरचंद पटेल सच्चा देशभक्त और कुशल प्रशासक थे. उन्होंने हमेशा जन सरोकार के मुद्दों पर राजनीति की. डॉ. नीलम कुमारी ने कहा कि आजादी के बाद वे मंत्री पद को सुशोभित करते हुए राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि वीरचंद पटेल बचपन से ही मेधावी छात्र थे. उन्होंने बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद वहीं से वकालत की परीक्षा पास करके अपनी प्रैक्टिस शुरू की. गुलाम भारत को आजाद करने के लिए वे अपनी प्रैक्टिस छोडकर देश की सेवा में जुट गए. डॉ. अमरनाथ सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किए गए सुधारात्मक कार्यों की चर्चा आज भी लोग करते हैं. यह देश के दूसरे लौह पुरूष थे. देश के स्तर पर सरदार वल्लभभाई पटेल और और बिहार राज्य के स्तर पर हमारे बीच वीरचंद पटेल एक अजीब हस्ती थे.
      अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगीत विभाग के प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने किया. यहां  डॉ. विभूति नारायण सिंह, प्रो. दिनकर प्रसाद, ड. देवनारायण सिंह, डॉ. विजय शंकर  प्रसाद, प्रो. सहेंद्र सिंह, प्रो. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. पुनम कुमारी, प्रो. अब्दुल बरकत अंसारी, प्रो. एजाज अहमद, डॉ. सुभाष चंद्र पटेल, लेखापाल राजेन्द्र ठाकुर, संजय कुमार सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, राजाराम कुमार सहित सभी विभाग के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
वैशाली के गोरौल में सरकारी स्तर पर आधार सेवा केन्द्र किया गया संचालित
वैशाली: नया आधार कार्ड बनाने से लेकर पूर्व के आधार कार्ड के सुधार के लिए राज्य सरकार ने एक सकारात्मक पहल की हैं. इसके तहत सरकारी स्तर से आधार सेवा केन्द्र संचालित करना हैं. अभी वैशाली के गोरौल में सरकारी स्तर के दो प्लस टू हाई स्कूल गोरौल में आधार सेवा केंद्र संचालन की स्वीकृति दी गयी हैं. प्लस टू हाई स्कूल गोरौल में आधार सेवा केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया हैं. दर्जनों लोगों का नया आधार कार्ड एवं पूर्व के आधार कार्ड के विभिन्न त्रुटियों का सुधार किया गया.
        आधार सेवा केन्द्र के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली हैं. इस आधार सेवा केन्द्र के मॉनिटरिंग एवं आवश्यक सुविधा प्रदान करने की जिम्मेवारी वि़घालय के एचएम मो. जावेद हुसैन को दी गयी हैं. केन्द्र में निखिल रंजन को सुपरवाइजर एवं सिस्टम अॉपरेटिंग हेतु राजा अली को नियुक्त किया गया हैं.
     सरकार के पहल पर आधार सेवा केंद्र के खुल जाने से निजी आधार केन्द्रों के शोषण से मुक्ति मिली.आमलोग निजी आधार केंद्र संचालक की मनमानी आर्थिक शोषण के शिकार होते रहे हैं. शुरू हुए आधार सेवा केंद्र पर देय सुविधा एवं उनके कार्यकलाप गोरौल हाईस्कूल आधार सेवा केन्द्र के सुपरवाइजर निखिल रंजन के अनुसार 18 वर्ष के उम्र वालों का ही नया आधार कार्ड बनेगा जो नि:शुल्क होगा. साथ ही पहले के बने आधार कार्ड में जन्मतिथि सहित अन्य सभी त्रुटियों का सुधार तथा मोबाइल नंबर का आधार सीडिंग किया जाता हैं. इन सुधार कार्यों के लिए सरकारी स्तर पर निर्थारित अल्प राशि ली जाती हैं जिसका पावती रसीद दी जाती हैं.
बिहार के अभय कुमार ने Guinness World Record में तीसरी बार अपना नाम करवाया दर्ज, कंप्यूटर से भी तेज दिमाग हैं.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में देसरी प्रखंड के गाजीपुर निवासी हैं अभय कुमार. अभय कुमार ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तीसरी बार अपना नाम गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराकर अपने गांव, जिले, राज्य एवं देश का नाम रौशन किया हैं उन्होंने कंप्यूटर द्वारा रेंडमाइज किए हुए 10 हजार वर्षों के 19 कैलेंडर तिथियों का जवाब 1 मिनट में देकर अपने द्वारा ही बनाए गए 1 मिनट में 10 हजार वर्षों के 16 कैलेंडर तिथियों के जवाब देने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.          इस सफलता के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने चैंपियन अभय कुमार को सर्टिफिकेट प्रदान किया. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूज के लिए भी चुना गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सभी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अभय कुमार की उपलब्धियों एवं कार्यों की सराहना वैश्विक मंच पर किया गया.
         इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड की अधिकारिक वेबसाइट, एफबी, ट्विटर पर पोस्ट की गई तब कई देशों के लोगों ने इसे काफी सराहा. अभय कुमार ने बताया कि उनको सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब गणित के जाने माने प्रोफेसर एवं विश्व प्रसिद्ध मानव कैलेंडर युस्नियर वीरा ने अभय की सराहना की. इसके बाद जापान के पत्रकार कीज स्मिथ ने भी अभय का इंटरव्यू किया जिसका प्रकाशन जापान के एंगू न्यूज डेली में होगा.
          अभय कुमार ने विभिन्न 91 देशों के पासपोर्ट को 1 मिनट में पहचान कर रिकॉर्ड बनाया. इसके पूर्व यह रिकॉर्ड क्रिया एस के नाम था, जिन्होंने 1 मिनट में 97 पासपोर्ट की पहचान कर यह रिकॉर्ड स्थापित किया था.
      अभय छात्रों के मेमोरी पावर 'स्मृति सुधार' के बढ़ाने तथा विषयों के तथ्यों को कम समय में याद करने एवं ज्यादा समय तक याद रख पाने के लिए विशेष तकनीकों को एप- एस्पिरेंट जेट एवं एस्पिरेंट जेट डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से कक्षा-5 से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं.
'फाइटर' से 'ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह' के रूप में अनिल कपूर का एक्सक्लूसिव लुक हुआ जारी!
*फिल्म 'फाइटर' से अनिल कपूर के लुक की मिली झलक, देखिए 'ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह' के रूप में उनका आकर्षक ट्रांसफॉर्मेशन*

साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैन्स का उत्साह लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसे डबल करते हुए अब फिल्म से अनिल कपूर के लुक से भी पर्दा उठा दिया गया है। फिल्म में एक्टर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में दिखाई देंगे, जो अपने कॉल साइन 'रॉकी' के नाम से मशहूर हैं। 'फाइटर' में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का किरदार गहराई और गंभीरता का एक मास्टरक्लास है, जो एक ऐसे किरदार में जीवन भर देता है जो ईमानदारी, ताकत, समर्पण और कमिटमेंट का मेल है। 'रॉकी' में उनका बदलाव नेतृत्व के सार को बढ़ाता है, एक 'फाइटर' की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है, और दर्शकों को एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
        सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। तो 'फाइटर' की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर पर 25 जनवरी, 2024, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मार्क करें और फिल्म को एंजॉय करना न भूलें। https://www.instagram.com/p/C0gGesov7xV/?igshid=ODhhZWM5NmIwOQ==