/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया चरही में किसानों के बीच बीज वितरण Hazaribagh
माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया चरही में किसानों के बीच बीज वितरण

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित बिरसा मैदान के समीप पैक्स भण्डार से  इस बीज वितरण के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के शूभ हाथों से विधिवत फीता कटकर उद्धघाटन किए। 

और किसानों के बीच गेहूं,यूरिया,दवा, लिकविड का बिज वितरण किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली,चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,चरही पंचायत समिति सदस्य आशा राय,पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूनेशर ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष संदीप ठाकुर,पूर्व मुखिया उमेस सिंह, फुलेश्वर महतो,रोहन ठाकुर समाज सेवी,रामचरण करमाली, रतन सिंहा, जीतू ठाकुर,सूरज सिंह, सकुर अंसारी,जमाहिर करमाली,निर्मल ठाकुर,बालेसर महतो,मोहन ठाकुर,जागो महतो,रबीना खातून,नर्सिंग राय,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थें।।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लगाया गया शिविर


हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 18 और 19 के लिए आरईओ कार्यालय इंद्रपुरी चौक में शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। 

नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 9, ट्रेड लाइसेंस से 6, सावित्री योजना में 9,सर्वजन पेंशन योजना में 2 आवेदन प्राप्त हुआ।

 जरूरत मंदो के बीच 180 कंबल तथा 83 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 50 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अगला शिविर कदमा-2 नवाटर में दिनांक 12-12-2023 को वार्ड 23 एवं 24 के लिए लगाया जाएगा।

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया जा रहा है जनसंपर्क जागरूकता अभियान


हज़ारीबाग: शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया जा रहा है जनसंपर्क जागरूकता अभियान जगह जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

जनसंपर्क प्रचार रथ से माईकिंग के माध्यम से दी जा रही है योजनाओं की जानकारी

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लग रहे हैं। इन शिविरों को लेकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा है। 

बड़ी संख्या में वे इन शिविरों में आ रहे हैं। अभियान को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इस क्रम में निबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम विभाग द्वारा निर्धारित प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता संदेश देकर शिविर में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है। 

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान में महिला उत्प्रेरण केन्द्र, वनांचल सांस्कृतिक दल, हो एंटरटेनमेंट, लोकमित्र कलादल, युवा विकास केंद्र, सुधीर दास एण्ड टीम, आधार आजीविका सखी मंडल, एमडी ग्रुप आफ थिएटर कलादल, तरंग ग्रुप, सम्राट दल, अनुकृति नाट् य कला दल की टीम कार्य कर रही है। 

कला दल की टीम बाजार हाट, दूरदराज गांवों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही है। 

परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कलादल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय,जन्म मृत्यु, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और वन पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। 

आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर सामाजिक कुरीतियां के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी तथा भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त प्रेरित किया जा रहा है।

हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्कूली वैन, चालक की मौत


हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ओमनी मारुति और एक बस के बीच सीधी टक्कर हो गयी. 

इस हादसे में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बच्चे घायल हो गए.

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत बसरिया पंचमाधव पंचायत में शिविर का आयोजन


हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत पंचमाधव बसरिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक सखी मंडल के बीच 600,000 रुपया का सीसीएल ऋण दिया गया। 

कल्याण विभाग के द्वारा 256 छात्रों के बीच 4500 रुपया प्रति छात्र को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनरायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने गाजियाबाद एवं देहरादून में लहराया परचम,खिलाड़ियों को युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित

हजारीबाग: खेल के प्रति हर कोई सजक हो रहा है जिसको लेकर हर खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है, इसी क्रम मे नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता गाजियाबाद के गगन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुए, यह कार्यक्रम पांच दिवसीय 22 नवंबर से 26 नवंबर तक चला जिसमें हजारीबाग की बेटी सलोनी नयन शर्मा एवं उदित किशोर ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

वहीं दूसरी और तीन दिवसीय 6 वी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया गया जिसमें नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के तीन खिलाड़ियों प्रतियोगिता में भाग लिए तीनों खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ियों में सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर शामिल थे।

खिलाड़ियों के हजारीबाग पहुंचने पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया। 

मौके पर हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ियों पर हजारीबाग को काफी गर्व है, आप सदैव खेल की और ध्यान को आकृष्ट रखें हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं।

साथ ही कहा की खिलाड़ी खेल को लेकर हमेशा सजक रहते हैं हमारी शुभकामनाएं सदैव खिलाड़ियों के साथ है।

इस मौके पर नॉकआउट अकादमी के कोच रोशन कुमार,सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर सहित कई लोग मौजूद थे।

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत बसरिया पंचमाधव पंचायत में शिविर का आयोजन

हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत पंचमाधव बसरिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक सखी मंडल के बीच 600,000 रुपया का सीसीएल ऋण दिया गया। 

कल्याण विभाग के द्वारा 256 छात्रों के बीच 4500 रुपया प्रति छात्र को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनरायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार 100 लाभुकों के बीच किया गया कंबलों का वितरण


आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर 05 दिसंबर 2023 को बरही प्रखंड के पंचायत बरही पश्चिमी में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया। 

 इस मौके पर 100 लाभुको के बीच कंबलों का वितरण किया गया। बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 02 लाभुकों का चयन कर योजना को स्वीकृति दिया गया। 

जेएसएलपीएस के द्वारा सखी मंडल के बीच 883 दीदियों को पहचान पत्र दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती - साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना बरही के द्वारा सीपी चेयर सुमित कुमार पितार कृष्णा ठाकुर को दिया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रखंड प्रतिनिधि सुनील साहू, विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, मुखिया शमशेर आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थिति थे।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने हेन्देगढ़ा पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत हेन्देगढ़ा पंचायत स्थित ग्राम पंचायत हेन्देगढ़ा में झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के कर कमलों द्वारा विभिन्न योजनाओं का फीता एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया गया।l

(1). ग्राम हेन्देगढ़ा टोला पिपराडीह में केवल महतो के घर से देवकी महतो के घर तक पी.सी.सी पथ निर्माण का शिलान्यास।

(2).हेन्देगढ़ा के ग्राम कोवाड़ बन्दा में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का चाहर दिवारी निर्माण का शिलान्यास।

(3).हेन्देगढ़ा के आदर्श हाई स्कूल कारुखाप में सीढ़ी निर्माण का शिलान्यास।।

 एवं माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के सुभ हाथों से 

(4.)हेन्देगढ़ा पंचायत भवन में पैक्स लिमिटेड,किसानों के बीच ओरिया सल्फेट,गेहूं का बिज वितरण किया गया।। 

।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,पैकश अध्यक्ष खेमलाल महतो,हेन्देगढ़ा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मालती देवी,

हेन्देगढ़ा पंचायत के मुखिया श्रीमती गिरजा कुमारी,उप मुखिया दसरथ महतो,वार्ड सदस्य आशा देवी,वार्ड सदस्य सुसीला देवी,वार्ड सदस्य सोनिया देवी, सहित हेन्देगढ़ा पंचायत के 

गणमान्य लोग एवं कई ग्रामीण मौजूद थेll

हज़ारीबाग: 17 दिनों के रोमांच के बाद ओरिया मैदान में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का फाइनल


फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में टीम और बालिका वर्ग में गुरहेत टीम ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

हज़ारीबाग : नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का सीजन जारी है। इस सीजन में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू और बड़कागांव प्रखंड में प्रखंडवार समपन्न होने के बाद हजारीबाग सदर प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का शानदार समापन मंगलवार को ओरिया मैदान में हुआ।

 फिलहाल केरेडारी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी है ।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के सदर प्रखंड का फाइनल महा मुकाबला ओरिया मैदान में आयोजित हुआ। फाइनल महा मुकाबला बालिका वर्ग और बालक वर्ग के बीच अलग- अलग आयोजित हुआ। पहले बालिका वर्ग में फाइनल पहुंची गुरहेत बनाम धवैया की टीम दमखम के साथ मैदान में उतरी और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद टाई ब्रेकर में गुरहेत बालिका टीम ने दो गोल और धवैया की टीम ने एक गोल दागकर धवैया को हराकर गुरहेत बालिका टीम विजेता बनी।

द जिसके बाद पुरूष वर्ग की टीम बिरबिर और ओरिया टीम के बीच फाइनल महा मुकाबले का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला होने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर रही जिसके टाई ब्रेकर के जरिए मैच का निर्णय हुआ। जिसमें बिरबिर की टीम ने 4 गोल दागा जबकि ओरिया की टीम को 3 गोल किया और इस टूर्नामेंट का खिताब प्लेंटी शूटआउट में एक गोल से जीतकर बिरबिर की टीम ने अपने नाम कर लिया ।

पुरुष वर्ग के विजेता बिरबिर टीम को 35 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता ओरिया टीम को 25 हज़ार नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया वहीं महिला वर्ग की विजेता टीम गुरुहेत को 5 हज़ार एक सौ रुपए नगद एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम धवैया को 2 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर ओरिया टीम के कौलेश्वर यादव, गोल्डन बूट ओरिया टीम के निरंजन साहू और मेन ऑफ द मैच बिरबीर टीम के नरेंद्र यादव बनें ।

टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र सह युवा करण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन कराया। मौके पर करण जायसवाल ने कहा की नमो का रोमांच हजारीबाग के युवाओं में सर चढ़कर बोलता है। यह टूर्नामेंट हजारीबाग का बेहद लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट हैं और विधायक मनीष जायसवाल ने इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में एक नई जान फूंकने का सकारात्मक कार्य किया है। उन्होंने कहा की खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है ।