लोन दिलाने के नाम पर मुखिया की पुतौह-पत्नी सहित गांव के दर्जनों महिलाओं से ठगी का मामला आया सामने
मुजफ्फरपुर: बिहार में भले ही सुशासन के दावे किए जा रहे हैं,लेकिन गांव के पढ़े लिखे से लेकर अनपढ़ भोले भाले महिलाओं से लोन दिलाने नाम पर बेख़ौफ़ रूप से ठगी का धंधा सामने आने लगा है।
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला के बन्दरा प्रखण्ड क्षेत्र से सामने आया है,पियर थाना क्षेत्र के बंगाही गांव में स्थानीय बड़गांव पंचायत के मुखिया मोहम्मद अब्दुल सत्तार अंसारी के परिवार की महिलाओं समेत गांव की दर्जनों महिलाओं से लोन निकालने का नाम पर हजारों रुपए ठगी कर लिया गया। समूह के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब युवक महिलाओं से पैसा लेकर चंपत हो गया,बैंक खाते में पैसे नहीं आए और उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बताने लगा। ठगी करने आया सख्स एक स्वतंत्रता माइक्रोफाइनेंस बोचहां शाखा के अधिकारी के रूप में गांव में आया था। जिसने अपना नाम मुन्ना कुमार और मोनू कुमार बताया था।
बड़गांव मुखिया की पत्नी-पुतौह सहित गांव की दर्जनों महिलाओं को विश्वास में लेकर उसने ठगी का शिकार बनाया। खासकर वैसे महिलाओं को भी टारगेट किया गया जिनके पति घर पर नहीं रहते हैं या गैर प्रदेशों में नौकरी या मजदूरी कर रहे हैं। इस दौरान बजाप्ता गांव में महिलाओं की बैठक भी की गई और उन्हें 80 हजार रुपए लोन देने तथा उसका इंश्योरेंस करने की बात बताकर प्रत्येक महिलाओं से 1520 रुपए की ठगी की गई। कई महिलाओं से कैश पैसा लिए गए तो कई से यूपीआई स्कैनर के माध्यम से मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। जाते समय उक्त ठगेरों ने कहा कि रविवार की शाम तक सभी महिलाओं के खाते में लोन के 80 हजार रुपए आ जाएंगे।
लिहाजा किसी ने स्वरोजगार के लिए तो किसी ने घर के कर्ज आदि सधाने के लिए,किसी ने घर परिवार की जरूरी काम को लेकर तो किसी ने बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मदद को लेकर सपना पाला और 80 हजार रुपए लोन लेने के प्रयास में झांसे में आते गए।जब 24 घण्टे की समयावधि के बजाय कई दिन बीतने के बाद भी खाते में पैसे नहीं आए तो ठगी के शिकार लोगों में शक बढ़ाना शुरू हो गया। जब उसके (ठगेरों)मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया।
मामले की सूचना जब मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी को मिली तो उन्होंने डीटेल्स खंगालनी शुरू की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार समेत गांव के दर्जनों महिलाओं से यह वसूली की गई है। प्रत्येक महिलाओं से 1520 रुपए कैश या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लिया गया है।
कई महिलाएं अभी भी शर्म के कारणों से कुछ नहीं बता रही है,जबकि दर्जनों लोग मुखरता से अपनी शिकायत कर रहे हैं। घटनाक्रम की तत्काल मौखिक शिकायत पीयर थाने की पुलिस से भी की गई है। प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को भी इस मामले में बताया गया है,हालांकि लिखित शिकायत अब तक नहीं की गई है।
Dec 07 2023, 17:09