महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने किया सहरसा में वाशिंग पिट का निरीक्षण, इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री, मधेपुरा का लिया जायजा
जनहित एक्सप्रेस से सहरसा से मानसी तक किया फुट प्लेट निरीक्षण
हाजीपुर: 05.12.2023
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दिनांक 04.12.2023 की रात्रि मधेपुरा स्थित इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री का निरीक्षण कर इंजन निर्माण कार्य का गहन मुआयना किया। विदित हो कि यह कारखाना उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों के साथ तैयार की गई एकीकृत यूनिट है जो ‘मेक इन इंडिया‘ का सर्वाेत्तम उदाहरण है ।
तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने मध्य रात्रि सहरसा स्टेशन पर वाशिंग पिट का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक द्वारा यहाँ दूसरे वाशिंग पिट के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा भी लिया गया । उन्होंने निर्माणाधीन दूसरे वाशिंग पीट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया । इसके पूर्व महाप्रबंधक ने सहरसा स्टेशन पर साफ-सफाई, प्रतीक्षालय, शौचालय, रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने यात्रियों से वार्ता कर यात्री सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया ।
सहरसा में वाशिंग पिट के निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने सहरसा से रात्रि 11.20 बजे खुलने वाली 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस से सहरसा से मानसी तक फुट प्लेट निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक ने लोकोमोटिव के प्रदर्शन, गतिशीलता सहित संरक्षा से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की पड़ताल की । उन्होंने लोको पायलट/सहायक लोको पायलट की दक्षता और संरक्षा संबंधी जानकारियों को परखा ।
निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Dec 05 2023, 19:51