दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा एवं सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
हाजीपुर: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर सुरारेड्डिपालेम एवं ओंगोल तथा सिकंदराबाद मंडल के वारंगल स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है । तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा ।
एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित 05 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 01 जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिर्वतन किया गया है -
रद्द ट्रेनें -
1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 07.12.23 एवं 14.12.23 को
2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 09.12.23 एवं 16.12.23 को
3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 08.12.23 एवं 15.12.23 को
4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 10.12.23 एवं 17.12.23 को
5. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 10, 11, 17 एवं 18.12.23 को
6. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 05, 06, 12 एवं 13.12.23 को
7. गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमभीबी हमसफर एक्सप्रेस - दिनांक 14.12.23 को
8. गाड़ी सं. 22354 एसएमभीबी-पटना हमसफर एक्सप्रेस - दिनांक 17.12.23 को
9. गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एरणाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस - दिनांक 11.12.23 को
10. गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस - दिनांक 15.12.23 को
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. एसएमभीबी, बेंगलूरु से 16 एवं 17.12.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम्-रायचूर-काचीगुड़ा- काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी ।
2. दानापुर से 16 एवं 17.12.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुड़ा-रायचूर-धर्मवरम् के रास्ते चलाई जायेगी ।
इसके साथ ही दिनांक 16.12.23 को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस एवं दिनांक 17.12.23 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस वरंगल स्टेशन पर नहीं रुकेगी तथा इसके बदले इन दोनों ट्रेन का काजीपेट स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है ।
Dec 05 2023, 17:40